दिल्ली में चल रही पानी की समस्या को लेकर आज कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज एवं कैबिनेट मंत्री आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय के साथ उनके निवास स्थान पर मुलाकात की I बैठक मे मुख्य सचिव, सीईओ जलबोर्ड अनबरासु, उपराज्यपाल महोदय के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आशीष कुंद्रा, उपराज्यपाल महोदय के सेक्रेटरी सुरेंद्र जी, उपराज्यपाल महोदय के प्रेस सेक्रेटरी अभिजीत रेय भी मौजूद रहे I उपराज्यपाल महोदय के साथ हुई बैठक के संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय से जो प्रेस रिलीज़ मीटिंग के बाद जारी की गई है, वह पूरी तरह से भ्रमित करने वाली और तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने वाली प्रेस रिलीज है I उन्होंने कहा कि यह प्रेस रिलीज तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने की एक घटिया कोशिश है I
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बैठक में जो चर्चा हुई और जिन दो बातों के साथ बैठक समाप्त हुई, उपराज्यपाल महोदय ने खुद कहा कि इन दो बातों पर यह बैठक समाप्त हो रही है, उन्होंने कहा कि आप भी बाहर जाकर यही दो बातें कहना और हम भी यही दो बातें कहेंगे I परंतु यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो प्रेस रिलीज उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय से आई है, वह भ्रमित करने वाली प्रेस रिलीज है I उन्होंने कहा कि मैं एक मंत्री होने के नाते पूरी जिम्मेदारी के साथ इस बात को कह रहा हूं, कि उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय से जो प्रेस रिलीज जारी की गई है वह बैठक मे हुई बातचीत के तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने वाली प्रेस रिलीज है I अपनी बात को सत्यापित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब मैं और आतिश उपराज्यपाल महोदय के निवास पर बैठक के लिए पहुंचे, तो राज्यपाल महोदय ने बैठक की रिकॉर्डिंग करने के लिए वहां तीन कैमरे लगवाए हुए थे I उन्होंने मीडिया के माध्यम से उपराज्यपाल महोदय से निवेदन किया कि वह पूरी रिकॉर्डिंग पब्लिक में सार्वजनिक तौर पर जारी की जाए, ताकि जनता को सच का पता चल सके I साथ ही साथ उन्होंने मीडिया के माध्यम से चुनौती देते हुए इस बात को भी कहा कि मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि उपराज्यपाल महोदय वह वीडियो किसी भी कीमत पर जारी नहीं करेंगे I
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं चैलेंज के साथ इस बात को कह रहा हूं, कि उपराज्यपाल महोदय उस रिकॉर्डिंग को जनता के सामने सार्वजनिक नहीं करेंगे I क्योंकि यदि उन्होंने ऐसा किया तो जनता को उपराज्यपाल महोदय का असली नीयत का पता चल जाएगा I उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल महोदय द्वारा उस वीडियो को जारी न करना इस बात को सत्यापित करता है, कि उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय से जो प्रेस रिलीज जारी की गई है, वह केवल और केवल झूठ पर आधारित है और भ्रमित करने वाली प्रेस रिलीज है I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यदि यह वीडियो जारी हो गया तो दिल्ली की जनता को यह मालूम हो जाएगा, कि दिल्ली में पानी की समस्या के लिए कौन जिम्मेदार है I उन्होंने कहा कि यदि वह वीडियो जनता के सामने सार्वजनिक हो गई तो उपराज्यपाल महोदय और भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र की पोल खुल जाएगी I
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने यह बात बैठक के दौरान उपराज्यपाल महोदय से भी कही थी, कि यह जो बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है, आप इसको जनता में सार्वजनिक तौर पर जारी कर दीजिए, ताकि जनता को भी पता चल सके, कि बैठक में दिल्ली की जनता की पानी की समस्या को लेकर क्या चर्चा हुई I उन्होंने कहा साथ ही साथ हमने उपराज्यपाल महोदय से यह भी निवेदन किया कि अगली बार से बैठक के लिए मीडिया को भी निमंत्रण दिया जाए, ताकि जनता तक सच्चाई पहुंच सके I बैठक के संबंध में एक चौंकाने वाला तथ्य पत्रकारों के साथ साझा करते हुए उन्होंने कहा, कि जब हम बैठक के लिए उपराज्यपाल महोदय के घर में जा रहे थे, तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने हमसे हमारा फोन बाहर जमा करने के लिए कहा I उन्होंने कहा कि जब हमने इसका विरोध किया तो पुलिस ने हमें अंदर जाने से रोक लिया और काफी बहस के बाद हमें फोन अंदर ले जाने की अनुमति दी गई I उन्होंने कहा कि जब हमने बैठक के दौरान उपराज्यपाल महोदय से इस बात की शिकायत की तो उपराज्यपाल महोदय ने इस बात के लिए हमसे माफी भी मांगी और यह सभी बातें उस वीडियो रिकॉर्डिंग में कैद हैं I उन्होंने कहा कि शायद उप राज्यपाल महोदय को यह डर था, कि कहीं हम अपने फोन में उस बैठक की रिकॉर्डिंग ना कर लें और जनता के सामने उनका सच प्रस्तुत न कर दें I