दिल्ली में खड़े कूड़े के तीन ऊंचे-ऊंचे पहाड़ एमसीडी में भाजपा के भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है- दुर्गेश पाठक
- एमसीडी ने कूड़ा उठाकर दाएं- बाएं फैलाकर पहाड़ की चौड़ाई को बढ़ा दिया, कूड़े का किसी भी प्रकार से निस्तारण नहीं किया गया- दुर्गेश पाठक
- भाजपा नेता और एमसीडी के अधिकारी पैसे लेकर लैंडफिल साइट पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कूड़ा लाकर डालवाते हैं- दुर्गेश पाठक
- कल भलस्वा लैंडफिल साइट गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 10 मकान ध्वस्त हो गए- दुर्गेश पाठक
- ‘आप’ डोर टू डोर जाकर दिल्ली के लोगों को अवगत कराएगी कि इन लैंडफिल के बारे में भाजपा ने उनसे किस तरह झूठ बोला – दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली, 14 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों और भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सबूत दिल्ली के गाजीपुर, भलस्वा और ओखला में बनाए गए कूड़े के तीन पहाड़ हैं। भाजपा शासित एमसीडी ने 15 साल की मेहनत के बाद दिल्ली निवासियों को यह तीनों पहाड़ गिफ्ट में दिए हैं। कल भलस्वा लैंडफिल साइट गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 10 मकान ध्वंस्त हो गए। दुर्गेश पाठक ने कहा कि ‘आप’ डोर टू डोर जाकर दिल्ली के लोगों को अवगत कराएगी कि लैंडफिल की उंचाई को लेकर भाजपा ने उनसे किस तरह झूठ बोला है।
पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के भलस्वा, गाजीपुर और ओखला में स्थित तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ भाजपा शासित नगर निगम की असफलताओं व उनके निकम्मेपन का प्रतीक हैं। यह तीनों ऊंचे ऊंचे पहाड़ दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने खड़े किए हैं, यह उनके भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है।
जब -जब चुनाव होते हैं, तब- तब तमाम पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी करती हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र के तहत दिल्ली की जनता को ताजमहल रूपी यह तीन कूड़े के पहाड़ उपहार में दिए हैं। भाजपा ने नगर निगम में 15 साल में भ्रष्टाचार में जो कड़ी मेहनत की है, दिल्ली की सफाई से संबंधित तमाम प्रोजेक्टों को बड़ी मेहनत से सालों साल लटका कर रखा, उस 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद जो कूड़े के पहाड़ रूपी ताजमहल बनकर तैयार हुए हैं, यह भारतीय जनता पार्टी का दिल्ली की जनता को एक तोहफा है।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा के इस कूड़े रूपी ताजमहल में आए दिन कुछ ना कुछ हादसे होते रहते हैं। आपको याद होगा सितंबर 2017 में गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ खिसक जाने की वजह से 2 लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। उसी श्रंखला में कल भलस्वा में स्थित कूड़े के पहाड़ के खिसक जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और आसपास के लगभग 10 मकान पूरी तरह से उस कूड़े के पहाड़ के नीचे दबकर ध्वस्त हो गए। उन्होंने कहा कि यह तो ईश्वर का करम है कि उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो माल के साथ-साथ बड़े स्तर पर जान की हानि भी हो सकती थी।
इस मामले को लेकर बहुत सारे लोग कई बार कोर्ट में भी गए। आम आदमी पार्टी भी समय-समय पर इस मुद्दे को मीडिया के माध्यम से उठाती रही है। खुद कोर्ट ने भी कई बार नगर निगम को कूड़े के पहाड़ की समस्या को लेकर फटकार लगाई, जल्द से जल्द उसका समाधान निकालने के आदेश दिए हैं। लेकिन यह बड़े ही दुख की बात है कि भारतीय जनता पार्टी केवल और केवल झूठ बोलने के अलावा और कुछ नहीं करती। भाजपा के सांसद एवं पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी जी के बयान का हवाला देते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि 27 जुलाई 2020 को मनोज तिवारी जी ने कहा था, कि इन कूड़े के पहाड़ों का निस्तारण करने के लिए हमने बहुत बड़ी-बड़ी मशीनें लगाई है, और 2 साल के भीतर यह पूरा का पूरा पहाड़ खत्म हो जाएगा। मीडिया की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि मनोज तिवारी जी के इस बयान के बाद जब मीडिया ने खुद जाकर वहां पर जांच की तो पता चला, कि कूड़े का पहाड़ घटने की बजाय और ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी लगातार इन कूड़े के पहाड़ों को लेकर झूठ पर झूठ बोले जा रही है।
दुर्गेश पाठक ने बताया की दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं, कि कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई 40 फुट घटा दी गई है। जबकि सच्चाई यह है कि उस कूड़े के ऊपर के हिस्से को, पहाड़ के दाएं बाएं में फैला दिया गया है। अर्थात ऊपर से कूड़ा उठाकर दाएं बाएं फैलाकर पहाड़ की चैड़ाई को बढ़ा दिया गया है, कूड़े का किसी भी प्रकार से निस्तारण नहीं किया गया है। सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने के लिए ताकि पहाड़ की ऊंचाई कम दिखाई दे और भारतीय जनता पार्टी अपनी इज्जत बचा सके, भाजपा के लोग मशीनों द्वारा कूड़े को पहाड़ के चारों तरफ फैला रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो स्थानीय लोगों से मालूम हुआ कि न केवल दिल्ली का कूड़ा, बल्कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा का कूड़ा भी भाजपा के नेताओं, एमसीडी के अधिकारियों की मिलीभगत से दिल्ली में लाकर डंप किया जा रहा है और इस काम के लिए भाजपा के नेता और एमसीडी के अधिकारी मोटी रकम वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आज का सिलसिला नहीं है। पिछले 15 सालों से लगातार भाजपा के शासन में नगर निगम की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। सितंबर 2017 में हुए हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हुई और कल हुए हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, केवल यही नहीं, बल्कि इस कूड़े के कारण आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में बदबू के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो रखा है, तरह-तरह की बीमारियां आसपास के क्षेत्रों में फैल रही हैं, लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं, जूझ रहे हैं, परंतु भारतीय जनता पार्टी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
हमारा मानना है कि जब पिछले 15 साल में भाजपा इन कूड़े के पहाड़ का निस्तारण नहीं कर सकी, तो अगले डेढ़ साल में क्या कर सकेगी। आम आदमी पार्टी भाजपा के इन कूड़े पहाड़ों के पीछे छिपे भ्रष्टाचार को अब दिल्ली की जनता के बीच लेकर जाएगी, एक एक घर तक भाजपा के भ्रष्टाचार को पहुंचाने का काम किया जाएगा और हमें यकीन है कि आने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा को हराएगी। इस बार निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता की इस समस्या का, कूड़े के पहाड़ों की समस्या का निस्तारण करेगी।
Three garbage mountains in Delhi is best example of corrupt BJP ruled MCD: Durgesh Pathak
The BJP-ruled MCDs are lowering the height of the landfills by increasing the width, which means the landfills remain the same in size: Durgesh Pathak
Bharatiya Janata Party leaders take money and allow people to dump garbage in Delhi from states like Haryana and UP: Durgesh Pathak
Yesterday a section of Bhalswa landfill collapsed and three people succumbed to death, around 10 houses severely damaged: Durgesh Pathak
AAP will go door to door, to apprise people of Delhi about how the BJP has lied the citizens of these landfills: Durgesh Pathak
NEW DELHI: August 14, 2020
Aam Aadmi Party senior leader and a member of the party’s political affairs’ committee Mr Durgesh Pathak on Friday said that the corrupt MCDs under the BJP have gifted three Taj Mahals made of garbage to the people of Delhi. He said that on 27th July former Delhi BJP chief and MP Mr Manoj Tiwari said that MCDs will remove these landfills within 2-3 years but nothing happened. Mr Pathak said that the BJP-ruled MCDs are lowering the height of the landfills by increasing the width which means the landfills remain the same in size. He also said that Bharatiya Janata Party leaders take money and allow people to dump garbage here from other states. Mr Pathak said that AAP will go door to door, to apprise people of Delhi about how the BJP has lied the citizens about these landfills
BJP-ruled MCDs have gifted three garbage mountains to the people of Delhi: Durgesh Pathak
“Delhi has three landfills at Ghazipur, Bhalswa and Okhla. These landfills or garbage mountains are examples of BJP-ruled MCDs’ corruption. The corrupt MCDs under the BJP have gifted three Taj Mahals made of garbage to the people of Delhi. Everyday at these landfills some accidents take place. In September 2017 around two people died after a section of the Ghazipur landfill collapsed and many people were injured. Similarly, yesterday a section of the Bhalswa landfill collapsed and three people succumbed to death. Around 10 houses suffered severely due to this collapse. But there was no people in these houses,” he said.
On 27th July BJP MP Manoj Tiwari said that MCDs will remove these landfills within 2-3 years but nothing happened so far: Durgesh Pathak
“The Aam Aadmi Party has protested against this culture of the landfill by the BJP ruled MCD. The Hon’ble Supreme Court and the High Court have come down heavily against the MCDs many times. On 27th July 2020 former Delhi BJP chief MP Mr Manoj Tiwari said that the MCDs have installed many high-technology machines at these landfills and within two-three years the heights of these landfills will go down. 10 days down the line when the media organisations reached those landfills they found out that instead of any decrease in the height of these landfills there is a significant increase,” he said.
The BJP-ruled MCDs are lowering the height of the landfills by increasing the width which means the landfills remain the same in size: Durgesh Pathak
“The Bharatiya Janata Party is lying to people every day regarding these landfills. Recently they have claimed that the height of the Ghazipur landfill has come down 40 feet. The reality is that the BJP led East MCD has brought down the height by increasing the width of the landfill. This means that the size of the landfill at the end of the day remains the same. At all these three landfills the Bharatiya Janata Party is doing the same thing again and again. Just to save their faces they have put some machines and by these machines, they are just spreading the garbage which has resulted in a significant increase in the width of these landfills,” said Mr Pathak.
Bharatiya Janata Party leaders take the money and allow people to dump garbage here from other states: Durgesh Pathak
“The Aam Aadmi Party believes that it is the responsibility of the Bharatiya Janata party to immediately remove these landfills. From the past 15 years, the Bharatiya Janata Party is in the power of the municipal corporations of Delhi and they have done nothing. Significantly in these landfills, the garbage also comes from various parts of Uttar Pradesh, Haryana and other states. The MCD officials told me that the Bharatiya Janata Party leaders take the money and allow people to dump garbages here from other states,” he said.
AAP will go door to door, to apprise people of Delhi about how the BJP has lied the citizens about these landfills: Durgesh Pathak
“If you go to these areas the bad smell coming from these landfills make the life of people hell. The Aam Aadmi Party will take the issues of the landfills to the people of Delhi. The Aam Aadmi Party will reach out to every household and tell them about how the corruption of BJP has kept these garbage mountains alive. We do not believe that the Bharatiya Janata Party will do anything to remove these garbage mountains. When the Aam Aadmi party comes to power in the municipal corporations of Delhi then, we will work on it on a priority basis,” said Mr Pathak.
Leave a Comment