Scrollup

दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन को संबोधित कर आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पिछले आठ वर्षों में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा रखा। साथ ही, आने वाले वर्षों में किए जाने वाले प्रमुख कार्यों का भी उल्लेख किया। सीएम ने कहा कि पिछले 65 सालों में दिल्ली में जितने काम हुए थे, हमारी सरकार ने मात्र आठ साल में उससे दोगुने काम करके दिखाया है। दिल्ली एक मॉर्डन शहर बनने की तरफ तेजी से बढ़ रही है और जल्द ही दुनिया के चुनिंदा शहरों में दिल्ली का नाम आएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘‘दिल्ली मॉडल’’ को भी समझाया। उन्होंने कहा कि ‘‘दिल्ली मॉडल’’ में जीरो करप्शन है, एक पढ़ी-लिखी ईमानदार सरकार है, जो हर तबके को अच्छी व मुफ्त शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी दे रही है। इसके अलावा तीर्थ यात्रा, महिलाओं का बसों में यात्रा व राशन भी फ्री है। इन सहूलियतों की वजह से लोगों को महंगाई से राहत है। इसके बावजूद दिल्ली का बजट मुनाफे में हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। हम हर घर को नल से भरपूर साफ पानी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रोजाना पानी का पता लगाने के लिए हम हर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, प्राइमरी-सेकेंडरी यूजीआर और हर टैपिंग पर वाटर फ्लो मीटर लाएंगे। दिल्ली में इतने काम इसलिए हो पा रहे हैं क्योंकि यहां एक पढ़ी-लिखी सरकार है।

धीरे-धीरे दिल्ली देश का सबसे अच्छा रहने योग्य शहर बन रहा है, यहां जीवन जीने की सभी सुविधाएं हैं- अरविंद केजरीवाल

विधानसभा में सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझसे एक व्यक्ति मिला। वे एक बहुत बड़े एग्जीक्यूटिव हैं और पूरे देश में काम के सिलसिले में घूमते रहते हैं। बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली कई शहरों में उनका आना-जाना लगा रहता है। वो मुझे बताए कि धीरे-धीरे दिल्ली देश का सबसे रहने योग्य शहर बन रहा है। देशभर के सारे शहरों की अगर तुलना की जाए तो उनमें से सबसे ज्यादा रहने लायक शहर दिल्ली बनता जा रहा है। यहां जीवन जीने के लिए सभी तरह की सुविधाएं हैं और धीरे-धीरे चीजें विकसित होती जा रही हैं। जब आम लोग दिल्ली के लिए इस तरह की बात कहते हैं तो यह हमारी दिल्ली सरकार के लिए एक बहुत बड़ी बात है। आज दिल्ली मॉडल ने पूरे देश को एक उम्मीद दी है। दिल्ली मॉडल ने पूरे देश को दिखा दिया कि एक ईमानदार और पढ़ी-लिखी सरकार क्या कर सकती है।

केंद्र सरकार की स्टडी कहती है कि पूरे देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली के अंदर है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल एक पढ़ी-लिखी सरकार का मॉडल है। यह सबके विकास का मॉडल है। हिंदू, मुस्लिम, सिख या किसी भी धर्म व जाति का व्यक्ति हो, वो चाहे अमीर हो या गरीब हो, हर एक तबके के संपूर्ण विकास का मॉडल ही दिल्ली मॉडल है। दिल्ली मॉडल में एक व्यक्ति के जीवन के सारे हिस्से (सेक्टर) शामिल हैं। दिल्ली मॉडल जीरो करप्शन और महंगाई से निजात पाने का मॉडल है। हाल ही में केंद्र सरकार की एक स्टडी आई थी, जिसमें दिखाया गया है कि पूरे देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली के अंदर है। पूरे देश में सभी राज्य को देखा जाए तो दिल्ली का मॉडल लोगों को महंगाई से निजात दिलाने का मॉडल है। यह सभी को अच्छी शिक्षा दिलाने, अच्छे इलाज का इंतजाम करने, वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट, 24 घंटे फ्री बिजली-पानी, शानदार खूबसूरत सड़कें, साफ-सुथरे आधुनिक शहर बनाने का मॉडल है।

जनता का कहना है कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी की सरकार सबसे ईमानदार सरकार है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात, पंजाब और कई राज्यों में गया। वहां लोग अचंभा करते हैं कि दिल्ली में ऐसा भी होता है कि वहां बिजली फ्री मिलती है। पूरे देश में लोग आश्चर्य से उंगली दबा लेते हैं। सोशल मीडिया में देखते हैं कि दिल्ली में ऐसे-ऐसे स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक है कि लोगों को यकीन नहीं होता है। पूरे देश में लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं कि क्या ऐसा भी कहीं होता है? देश की आजादी के 75 सालों में लोगों ने कभी ऐसा शासन देखा ही नहीं, पहली बार लोग ऐसा शासन देख रहे हैं। दिल्ली को पहले कॉमनवेल्थ घोटाले और सीएनसी घोटाले से जानते थे। मगर आज दिल्ली अपने शानदार स्कूलों और अस्पतालों की वजह से जानी जाती है। इन लोगों ने और इनकी केंद्र सरकार ने पूरा तंत्र लगा दिया और हजारों करोड़ रुपए खर्च किए, मीडिया को धमकाया, सब कर लिया कि किसी तरीके से शराब घोटाला साबित कर सकें, लेकिन जनता इनकी बात नहीं मान रही है। जनता ने मना कर दिया। जनता का कहना है पूरे देश में आम आदमी पार्टी की सरकार सबसे ईमानदार सरकार है। उन्होंने कहा कि जितने काम इन सभी पार्टियों ने मिलकर 65 साल में करें हैं, उससे डबल काम आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 8 साल में करके दिखाया है।

1998 से 2015 तक 17 सालों में मात्र 193 किमी. मेट्रो का नेटवर्क था, जबकि 2015 से 2023 तक 8 साल में यह बढ़कर 390 किमी. हो गया है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा ‘‘आप’’ की सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा रखते हुए कहा कि हम लोगों ने सबसे ज्यादा लोगों को महंगाई से छूट दी। दिल्ली में सब कुछ फ्री है। बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, बसों में महिलाओं का सफर, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा, राशन फ्री है। दिल्ली के अंदर इतनी सारी चीजें फ्री है, उसके बाद भी बजट पॉजिटिव में जा रहा है। घाटे में नहीं जा रहा। इनकी जितनी सरकारें पूरे देश के अंदर है, किसी पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है, किसी पर 10 लाख करोड़ का कर्जा तो किसी पर 5 लाख करोड़ का कर्जा है और एक भी चीज फ्री नहीं है। बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार भी है। जब हम सरकार में आए तो बहुत सारे पुराने काम लंबित थे। हमने बहुत सारे पुराने काम पूरे किए। हम लोगों ने पिछले 8 साल के अंदर 28 नए फ्लाईओवर बनाए। वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट का इंतजाम किया। हमने जिस किस्म के ट्रांसपोर्ट का इंतजाम दिल्ली में किया है, ऐसा दुनिया के बड़े-बड़े शहरों में मिलता है। 1998 से लेकर 2015 तक 17 सालों में मात्र 193 किलोमीटर मेट्रो बनीं। 2015 से 2023 तक 8 साल में 390 किलोमीटर मेट्रो बनीं। 1998 से लेकर 2015 तक, 17 सालों में 143 मेट्रो स्टेशन बनें और पिछले 8 साल में 286 मेट्रो स्टेशन बने।

दिल्ली दुनिया के उन चंद शहरों में गिना जाता है, जहां महिलाओं का बसों में सफर फ्री है- अरविंद केजरीवाल

सीएम ने कहा कि साल 2015 तक, 65 साल में 5842 बसें आईं और आज 7379 बसें हैं। पूरी दुनिया के अंदर बहुत कम शहर ऐसे हैं, जहां महिलाओं को मुफ्त सफर या सभी यात्रियों को मुफ्त सफर की सुविधा है। यह एक बहुत एडवांस कांसेप्ट है कि पूरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम फ्री होना चाहिए। दुनिया में केवल तीन-चार शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री है। दिल्ली उन चुनिंदा शहरों में गिना जाता है, जहां महिलाओं का सफर फ्री किया गया। अभी तक 3 साल में 100 करोड़ बार महिलाएं फ्री सफर कर चुकी हैं। हमने बेहद शानदार वन दिल्ली ऐप बनाया है। अब विदेशों की तरह आप दिल्ली में किसी भी बस की जानकारी हासिल कर सकते हैं कि कौन सी बस अभी कहां है और कितनी देर में पहुंचगी। यह भी दुनिया के चुनिंदा शहरों में है। आज दिल्ली देश का इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल (ईवी) कैपिटल माना जाता है। सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल आज दिल्ली के अंदर बिकते हैं। इसे दिल्ली के लोगों ने इतना शानदार बनाया है और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल कैपिटल बनाया।

दिल्ली में हमने पिछले 8 साल में 5138 किमी. पानी की पाइप लाइन डाली है, यह दुनिया का रिकार्ड है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीवर के क्षेत्र में 2014 तक, 65 साल में मात्र 227 कच्ची कॉलोनियों में सीवर की लाइन डली थी। हमने 8 साल में 747 कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली। दिल्ली के अंदर एक अनुमान के मुताबिक 750-800 एमजीडी सीवर रोजाना निकलता है, उसमें से मात्र 373 एमजीडी की सफाई 2015 तक होती थी। बाकि सारा नालों में बहा दिया जाता था, जो यमुना जाता था। आज 8 साल के अंदर हमने 632 एमजीडी यानी डबल कर दिया। जितनी दिल्ली ने 65 साल में तरक्की की थी, हमने पिछले 8 साल के अंदर उतनी तरक्की की है। 2015 में केवल 985 कच्ची कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइन डली थी। आज 1671 कॉलोनियों के अंदर पानी की पाइपलाइन डाली जा चुकी है। हमने हर चीज में डबल काम किया। जितना विकास पिछले 65 सालों में हुआ था, उतना विकास पिछले 8 सालों में हुआ है। जितना विकास पिछले 8 साल में हुआ, उतना ही विकास अगले 2 साल में होने जा रहा है। पिछले 8 साल में 5138 किमी पानी की पाइपलाइन दिल्ली के अंदर डाली गई। यह दुनिया का रिकार्ड है। दुनिया के किसी शहर में इतने युद्धस्तर पर पानी और सीवर का काम नहीं हुआ, जितना पिछले 8 सालों में हमने किया। पहले दिल्ली में 900 एमजीडी पानी बनता था, इसे हम अब 1000 तक लेकर गए है। कितना पानी बनता है, कितना कहां जाता हैं, किस इलाके में कितना जाता है, इसे लेकर दिल्ली में पहले कोई वॉटर मीटर या बल्क वॉटर मीटर नहीं था। मीटर वाला दो चूड़ी घूमा देता था, तो कहते थे कि इतना पानी चला गया। पिछले 8 सालों में जगह-जगह हमने 3 हजार ब्लक वॉटर मीटर अलग-अलग पाइपलाइन में लगाए हैं, ताकि हिसाब रहे कि हमने कहां कितना पानी भेजा।

पहले की सरकारों ने दिल्ली की हवा खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, हमने 8 सालों में 30 फीसद प्रदूषण कम किया- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने और इनकी पार्टियों ने दिल्ली की राजनीति तो खराब की थी, दिल्ली की हवा भी बहुत खराब कर दी थी। इन लोगों ने हवा खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इन्होंने 65 साल में दिल्ली की जितनी हवा खराब की, उसका हमने 2015 में शुद्धीकरण चालू किया। पिछले 8 सालों में 30 फीसद प्रदूषण कम कर दिया। पीएम-10 324 से 223 हो गया। पीएम-2.5 149 से 103 हो गया। पहले साल 2016 में 26 दिन ऐसे थे, जब सीवियर पॉल्यूशन था। पिछले साल मात्र 6 दिन ऐसे थे। एक-दो साल के अंदर दिल्ली में एक भी दिन सीवियर पॉल्यूशन का नहीं रहेगा। 2016 में 109 दिन अच्छे माने जाते थे, आज 163 दिन अच्छे माने जाते हैं। दिल्ली में हमने इतने पेड़ लगाए कि आज पूरे देश के बड़े शहरों में सबसे ज्यादा पेड़ों का कवर दिल्ली के अंदर है। दिल्ली में पर कैपिटा फॉरेस्ट 11.6 वर्ग मीटर है। यानी एक आदमी के साथ 11.6 स्क्वायर मीटर के पेड़ हैं। हैदराबाद में 10.6, बेंगलुरु में 10.4, मुंबई में 6, चेन्नई में 2.6, कोलकाता में 0.1 है। दिल्ली में हम लोगों ने सबसे ज्यादा पेड़ लगाए है।

दिल्ली में पहले डिस्पेंसरी में दवाइयां नहीं मिलती थीं और दीवारें व छतें टूटी पड़ी थीं- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्राइमरी हेल्थ केयर सिस्टम बहुत खराब था। कुछ डिस्पेंसरियां थी, जहां दवाइयां नहीं मिलती थी। डिस्पेंसरियों की दीवारें और छतें टूटी पड़ी थीं। मशीनें काम नहीं करती थीं और टेस्ट नहीं होते थे। वहां कोई आता नहीं था। अब शानदार वर्ल्ड क्लास 515 मोहल्ला क्लिनिक, 4 महिला मोहल्ला क्लिनिक और 30 पॉलीक्लिनिक बना दिए हैं। इन मोहल्ला क्लीनिक में हर साल दो करोड़ मरीज इलाज करवाते हैं और फ्री दवाइयां लेकर जाते हैं। इनमें 250 टेस्ट मुफ्त होते हैं और 165 तरह की दवाइयां मिलती है।

दिल्ली में पहले 7-8 घंटे बिजली की कटौती होती थी और अब 24 घंटे बिजली आती है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2014 की गर्मी के दिनों को याद दिलाते हुए कहा कि तब रात में 7-8 घंटे के पावर कट लगते थे। वहां से हमने दिल्ली को संभाला था। आज दिल्ली के अंदर एक भी पावर कट नहीं लगता है और 24 घंटे बिजली आती है। उन दिनों में अगर किसी दिन 6 हजार मेगावॉट का लोड हो जाता था, तो लोड शेडिंग होती थी। कहीं ट्रांसफार्म तो कहीं तारें जल जाती थीं। 6 हजार मेगावॉट दिल्ली हैंडल नहीं कर सकती थी। आज पिछले साल 7695 मेगावॉट को दिल्ली ने हैंडल किया है। कोई ट्रांसफॉर्मर या कोई तार नहीं जली। एक भी लोड शेडिंग नहीं हुई। हमने इतना शानदार बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी दिल्ली के अंदर बिछाया है। सारे ट्रांसफार्मर, बिजली की तारें बदली। आज दिल्ली के अंदर ट्रांसमिशन लॉसेज दुनिया में सबसे बेहतरीन है, जोकि 7 फीसद से भी कम है। आज दिल्ली तिरगों का का शहर है। विभिन्न जगहों पर 500 बड़े-बड़े तिरंगे है, कहीं भी चले जाओ आपको तिरंगे दिखाई देंगे।

दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार करोड़ रुपए निवेश किया जाएगा- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने यह सबसे बेहतरीन बजट पेश किया है। 21 हजार करोड़ रुपए का निवेश दिल्ली के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। दिल्ली की सड़कों का सुंदरीकरण पहले से ही चालू हो चुका है। जगह-जगह फूल-पत्ती-सफाई शुरू हो गई है। इसी को आगे लेकर जाया जाएगा। सफाई, लाइट्स, फूल-पत्ती, कई जगह पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी की 1400 किलोमीटर की सड़कों का ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा। ब्यूटीफिकेशन में सड़कों को रिपेयर करेंगे। दोनों तरफ फुटपाथ ठीक करेंगे। सेंट्रल वर्ज और सड़कों में गड्ढों को ठीक करेंगे। खाली जगहों पर हरियाली लगाएंगे। रोज उनकी मैकेनिकल स्वीपिंग होगी। सड़कों और पौधों की धुलाई होगी। इसके अलावा हर 3 महीने में पेंट होगा। जेब्रा क्रॉसिंग और लेन की पेंटिंग होगी। 1 साल के बाद दिल्ली की पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर कोई गड्ढा नहीं दिखाई देगा। इससे दिल्ली की सड़कें खूबसूरत बनेंगी। साथ ही दिल्ली में प्रदूषण 30 फीसद और कम होगा। जितना अभी कम कर दिया, उससे 30 फीसद और कम होगा।

2025 तक दिल्ली चीन को भी पीछे छोड़ते हुए दुनिया का वो शहर बन जाएगा, जहां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें होंगी- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दिल्ली में 29 नए फ्लाईओवर और बना रहे हैं। 28 फ्लाईओवर पहले ही बना चुके हैं। पिछले 65 साल में 63 फ्लाईओवर बने हैं। मगर हमने पिछले 8 साल में 28 फ्लाईओवर पहले ही बना दिए अब 29 और नए फ्लाईओवर बनाएंगे। यानी जितना काम इन्होंने 65 साल में किया था, उतना हमने 8 साल में कर दिया। दिल्ली में तीन डबल-डेकर फ्लाईओवर बन रहे हैं। पूरे देश में आजतक कहीं ऐसा नहीं बना है। यह पूरे देश के लिए एक उदाहरण है। डबल-डेकर फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से पर मेट्रो चलेगी और नीचे वाहन चलेंगे। हम एयरपोर्ट की तर्ज पर तीन विश्वस्तरीय बस पोर्ट बनाएंगे। यहां एयरपोर्ट जैसी ही शानदार व्यवस्था होगी। दो मल्टी लेवल बस डिपो बनेंगे। यह भी देश में पहली बार बनाए जा रहे हैं। जहां बसों के लिए 6 मंजिली पार्किंग व्यवस्था होगी। मॉडर्न बस टर्मिनल बनेंगे, इसके अलावा दिल्ली मेट्रो का फेस-4 भी चालू हो रहा है। इस साल 1600 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी। यह बसें खरीदने के बाद दिल्ली देश का वो शहर होगा, जहां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें होंगी। 2025 तक दिल्ली में कुल 10,480 बसें होंगी, जिसमें से 80 फीसद (8200) बसें इलेक्ट्रिक होंगी। इस साल हम देश का वो शहर बनेंगे, जिसमें सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें हैं और 2025 तक हम दुनिया का वो शहर बनेंगे, जिसमें सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें हैं। 8200 बसें पूरे दुनिया में किसी भी शहर में नहीं है। दिल्ली चीन को भी पीछे छोड़ देगी। इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के प्लानिंग कोई जल्दबाजी में नहीं की गई है। अगर बसें खरीदेंगे तो उन्हें चार्ज करने के लिए बस डिपो चाहिए। इसलिए 57 बस डिपो की इलेक्ट्रीफिकेशन का काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा।

दिल्ली में 1400 बस-क्यू शेल्टर बनाएंगे, जहां डिजीटल स्क्रीन पर बसों की सारी जानकारी मिलेगी- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा और निर्बाध यात्रा के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी सबसे बड़ा मुद्दा है। इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा मोहल्ला बस सर्विस योजना चालू की जा रही है। यह एक मील का पत्थर साबित होगी। जब लोग लंदन जाते हैं तो वहां देखते हैं कि बड़े-बड़े लोग भी बस में सफर करते हैं। वहां बस स्टैंड पर खड़े हों तो इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर सारी जानकारी मिलती है। हम दिल्ली में 1400 बस-क्यू शेल्टर बनाएंगे। यहां एक डिजीटल स्क्रीन लगी होगी, जहां सारी जानकारी दिखाई देगी कि कौन-सी बस कितनी देर में बस स्टैड पर पहुंच रही है। वह अभी किस रूट पर है, उसमें कितनी सीटें खाली हैं। इस तरह दिल्ली एक मॉडर्न सिटी की तरफ बढ़ रही है। दुनिया के चुनिंदा शहरों में दिल्ली का नाम आएगा।

इस साल दिल्ली सरकार 1317 कच्ची कॉलोनियों में सीवर लाइन डालने का काम पूरा कर लेगी- अरविंद केजरीवाल

यमुना की सफाई को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में एसटीपी की क्षमता 373 एमजीडी थी, आज 632 एमजीडी हो गई है। इसी साल इसकी क्षमता 632 एमजीडी से बढ़ाकर 890 एमजीडी कर रहे हैं। एक ही साल में 632 एमजीडी सीवर ट्रीटमेंट की क्षमता बढ़ाकर 890 एमजीडी की जा रही है। हमने देखा कि सीवर की लाइनें तो बिछा देते हैं लेकिन लोग सीवर का कनेक्शन नहीं लेते हैं, क्योंकि उसके लिए जो पैसे लगते हैं और लोग पैसे नहीं देना चाहते हैं। जैसे कि आज ट्रांस यमुना क्षेत्र में 100 फीसद सीवर की लाइन डली हुई है, लेकिन फिर भी नालियों में सीवर जा रहा है, क्योंकि लोगों ने सीवर के कनेक्शन नहीं ले रखे हैं। अब दिल्ली सरकार लोगों को फ्री में कनेक्शन देगी और सीवर कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा। लोगों के घरों तक पाइप लाइन जोड़ेंगे और मुफ्त सीवर कनेक्शन देंगे। दिल्ली में जहां-जहां सीवर लाइनें डलेंगी, वहां 100 फीसद पानी और सीवर का कनेक्शन होगा। 2014 तक 227 कॉलोनियों में सीवर की पाइप लाइन डली थीं। वहीं अबतक हमने 747 कच्ची कालोनियों में सीवर लाइन डाली हैं। इस साल दिल्ली सरकार 747 से बढ़ाकर 1317 कच्ची कॉलोनियों में सीवर की पाइप लाइन डालेंगी। जब हमारी सरकारी बनी थी तो इनका 2035 तक का टारगेट था कि सारी कच्ची कॉलोनियों में सीवर की लाइन बिछाएंगे। यानी जो काम इनको 2035 तक करना था, उसे हम इसी साल पूरा करने जा रहे हैं। दिल्ली में तीन कूड़े के पहाड़ को खत्म करना है। अभी तक एमसीडी में भाजपा की सरकार थी। एमसीडी में हमारी सरकार बनने के बाद मैंने पूरे प्लान को स्टडी किया। उसके अनुसार अगर हम पहले के प्लान के मुताबिक चलते तो दिल्ली के तीन कूड़े के पहाड़ को साफ करने में 197 साल लगते। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि दिसंबर 2024 तक तीनों कूड़े के पहाड़ साफ हो जाएंगे।

भाजपा के समय में स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली को सबसे गंदे शहर का दर्जा मिलता था, मैं अगले कुछ सालों में दिल्ली को सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा दिलवाऊंगा- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के समय में दिल्ली को स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे गंदे शहर का दर्जा मिलता था। मैं यकीन दिलाता हूं कि अगले कुछ सालों में दिल्ली को सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा दिलवाऊंगा। दिल्ली इंदौर को पीछे छोड़ देगा। एमसीडी के स्कूल और अस्पतालों का बहुत बुरा हाल है। अब उसे ठीक करने की दिशा में काम किया जाएगा। दिल्ली के सरकारी स्कूलों-अस्पतालों के तर्ज पर एमसीडी से स्कूल-अस्पतालों को भी ठीक किया जाएगा। इस वर्ष दिल्ली सरकार 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक और बनाने जा रही है। इस बार मेट्रो स्टेशन के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। इससे मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पानी के क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद है कि दिल्ली में नल से 24 घंटे साफ पानी आना चाहिए। इसके लिए अभी दिल्ली में रोजाना 1000 एमजीडी पानी बनता है। हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक 1240 एमजीडी पानी रोजाना उत्पन्न करेंगे। इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर सप्ताह मीटिंग ले रहा हूं। पूरे दिल्ली में अगले 3-4 महीने के अंदर हर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, प्राइमरी यूजीआर, सेकेंडरी यूजीआर, टैपिंग पर वॉटर फ्लो मीटर लग जाएगा। इससे हमें डैशबोर्ड पर पानी की सही स्थिति की जानकारी लग पाएगी कि दिल्ली में कहां कितना पानी गया और कहां पानी का लीकेज और चोरी हो रही है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एक पढ़ी-लिखी सरकार का नतीजा है। मुझे वाट्सएप पर एक मैसेज आया कि यह सभी काम दिल्ली में इसलिए हो पा रहे हैं क्योंकि यहां एक पढ़ी-लिखी सरकार है, यहां सभी लोग पढ़े-लिखे हैं। वहीं, एक अनपढ़ सरकार का क्या नारा है कि “घर-घर नाली, घर-घर गैस, जिसकी लाठी, उसकी भैंस, बनेगा पकौड़ा-बनेगी चाय, स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए, आम आदमी से मन की बात और अपने भाई से धन की बात, वाह रे शासन तेरा खेल, ईमानदार को हो गई जेल।’’

‘‘आप’’ की सरकार ने पिछले 8 सालों में ये किए प्रमुख काम-

  • 1998 से 2015 तक 17 साल में मेट्रो नेटवर्क 193 किमी व 143 स्टेशन बने थे जबकि 2015-2023 तक 8 साल में मेट्रो नेटवर्क बढ़कर 390 किमी और 286 मेट्रो स्टेशन हो गए।
  • दिल्ली में पिछले 65 साल में 2015 तक 5842 बसें खरीदी गईं जबकि 2015 से 2023 तक 7379 बसें खरीदी गईं हैं।
  • दिल्ली दुनिया के उन चंद शहरों में गिना जाता है, जहां महिलाओं के लिए ट्रांसपोर्ट मुफ्त है, पिछले तीन साल में 100 करोड़ बार महिलाओं ने फ्री सफर किया है।
  • दिल्ली देश का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कैपिटल माना जाता है।
  • पिछले 65 में 2014 तक मात्र 227 कच्ची कालोनियों में सीवर की लाइन थी, पिछले आठ साल में 747 कच्ची कालोनियों में सीवर लाइन डाली गई।
  • 2015 तक 373 एमजीडी सीवर की सफाई होती थी और अब 632 एमजीडी सीवर की सफाई होती है।
  • 2015 में मात्र 985 कच्ची कालोनियों में पानी की पाइप लाइन थी, आज 1671 कालोनियों में हैं।
  • पहले दिल्ली में 900 एमजीडी पानी क उत्पादन था, अब 1000 एमजीडी है।
  • 2015 से अब तक वायु प्रदूषण में 30 फीसद की कमी आई है।
  • 2016 दिल्ली में साल के 26 दिन प्रदूषण सीवियर कटेगरी में थे जबकि पिछले साल मात्र 6 दिन ही ऐसे थे। वहीं, 109 दिन अच्छे थे और पिछले साल 163 दिन अच्छे थे।
  • दिल्ली में प्रति व्यक्ति वन 11.6 वर्ग मीटर है, जबकि हैदराबाद में 10.6, बैंगलूरु 10.4, मुम्बई में 6, चेन्नई में 2.6, कोलकाता में प्रति व्यक्ति वन 0.1 वर्ग मीटर है।
  • पिछले 8 सालों में विश्वस्तरीय 515 मोहल्ला क्लीनिक, 4 महिला मोहल्ला क्लीनिक और 30 पॉलीक्लीनिक बनाए गए।
  • पहले 7-8 घंटे बिजली गुल रहती थी, अब 24 घंटे बिजली आती है।
  • दिल्ली तिरंगों का शहर बन गया है।

आने वर्षों में ये काम करेगी ‘‘आप’’ सरकार

  • दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार करोड़ रुपए निवेश किया जाएगा-
  • पीडब्ल्यूडी की 1400 किमी सड़कों का सुंदरीकरण किया जाएगा।
  • सड़कों के सुंदरीकरण से प्रदूषण का स्तर 30 फीसद और कम होगा।
  • पिछले 65 साल में 2015 तक 63 फ्लाईओवर बने, ‘‘आप’’ सरकार ने 8 साल में 28 बनाए दिए और 29 और बनाएगी।
  • तीन डबल डेबर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।
    -एयरपोर्ट की तर्ज पर तीन विश्वस्तरीय बस पोर्ट बनाए जाएंगे।
  • मेट्रो के फेस-4 की शुरूआत की जाएगी।
  • इस साल 1600 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।
    2025 तक कुल 10480 बसें होंगी, इसमें से 80 फीसद (8200) इलेक्ट्रिक बसें होंगी।
  • ईलेक्ट्रिक बसों के लिए 57 बस डिपो का दिसंबर 2023 तक वि़द्युतीकरण किया जाएगा।
  • लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए मोहल्ला बस योजना शुरू की जाएगी।
  • दिल्ली में 1400 बस क्यू सेल्टर बनाएंगे, जहां यात्री डिजिटल स्क्रीन पर बसों की पूरी डिटेल ले सकेंगे।
  • दिल्ली में इस साल के अंत तक 890 एमजीडी तक सीवर साफ किया जाएगा।
  • सरकार अनिवार्य रूप में सभी को फ्री में सीवर कनेक्शन देगी।
  • दिसंबर 2024 तक तीनों कूड़े के पहाड़ साफ कर देंगे।
  • अभी तक 747 कालोनियों में लाइन है, साल के अंत तक 1317 कालोनियों में सीवर लाइन पड़ जाएगी।
  • दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह ही एमसीडी के स्कूलों को भी ठीक करेंगे
  • महिला मोहल्ला क्लीनिक 100 और बनाए जाएंगे
When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia