आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आप छात्र संगठन CYSS की बैठक हुई।
नई दिल्ली, 7 नवम्बर 2019
बृहस्पतिवार दोपहर आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में आप छात्र संगठन सीवाईएसएस की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में प्रदेश स्तर के सभी संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज पार्टी मुख्यालय में आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस की बैठक हुई। बैठक के दौरान आगामी चुनाव में सीवाईएसएस का क्या भूमिका होगी , इस बात पर चर्चा हुई। बैठक में आगामी चुनाव के मद्देनजर एक कोआर्डिनेशन टीम का गठन किया गया। इस कोआर्डिनेशन टीम ने लगभग 30 सदस्य होंगे।
इस कोआर्डिनेशन टीम का कार्य दिल्ली सरकार द्वारा पिछले 5 सालों में किए गए जनहित के कार्यों को दिल्ली के छात्रों तक पहुंचाना होगा। यह कोआर्डिनेशन टीम दिल्ली के अलग-अलग कॉलेजों में, हॉस्टल्स में, पीजी में जाकर छात्रों के साथ संवाद का कार्य करेंगे। दिल्ली सरकार ने अब तक छात्रों के हित में जो सकारात्मक कदम उठाए हैं उनकी जानकारी छात्रों तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता के हक में जो भी सकारात्मक कार्य अब तक किए हैं उसकी जानकारी भी छात्रों तक पहुंचाएंगे।
बैठक में छात्रों को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा किस देश में बहुत सारे छात्र संगठन बने बावजूद उसके हमें सीवाईएसएस बनाने की जरूरत क्यों पड़ी इसके पीछे एक बड़ा कारण यह है, कि इतने सारे छात्र संगठन होने के बावजूद भी छात्रों की समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज के विकास के लिए सकारात्मक सोच का होना बहुत आवश्यक है। छात्रों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोग सकारात्मक बने। इस देश में जो एक भय का माहौल बना दिया गया है उसे सकारात्मकता से ही तोड़ा जा सकता है और देश का छात्र ही इस माहौल को तोड़ेगा। गोपाल राय ने कहा कि इतिहास में जितनी भी बड़ी क्रांति हुई है उनकी नींव में कहीं ना कहीं छात्रों और युवाओं का ही हाथ रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत गोपाल राय ने बैठक में मौजूद छात्रों से अपने-अपने कॉलेजों में अपने-अपने हॉस्टल्स में अपने-अपने पीजी में अन्य छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम करने का अनुरोध किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि दिल्ली सरकार ने आज तक छात्रों के हित में जितने भी सकारात्मक कार्य किए हैं उनको छात्रों तक पहुंचाएं और साथ ही साथ छात्र भविष्य में सरकार से और क्या उम्मीदें रखते हैं इस बात पर भी चर्चा करें। उन्होंने यह भी कहा कि संवाद यात्रा के दौरान जो भी अच्छे लोग मिले जो संगठन से जुड़ना चाहें उन्हें सीवाईएसएस में जोड़ें।
गोपाल राय ने कहा कि इस देश में 2 राज्यों के मॉडल की लड़ाई चल रही है, एक मोदी का झूठा गुजरात मॉडल और दूसरा केजरीवाल का दिल्ली मॉडल। दिल्ली का आगामी विधानसभा चुनाव तय करेगा कि इस देश का भविष्य गुजरात मॉडल से सुधरेगा या केजरीवाल मॉडल से। उन्होंने छात्रों से कहा क्योंकि बात देश के भविष्य की है तो छात्रों को भी अपनी ऊर्जा इसमें लगानी चाहिए।
आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस की अहम भूमिका होगी।
Leave a Comment