Scrollup

आज समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र गौतम ने संसद भवन परिसर में बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की 62वीं पुण्यस्मृति पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और साथ ही रानी झाँसी रोड स्थित अम्बेडकर भवन पर बाबासाहेब के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी व अन्य साथी विधायकों के साथ दिल्ली विधानसभा में बाबासाहेब को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

समाज निर्माण में बाबासाहेब के अमूल्य योगदान के लिए उन्हें नमन करते हुए आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश के दलित कभी मेहनत करने में किसी से पीछे नही रहे, चाहे वह कपड़ा बुनना हो, घर बनना हो, चर्मोद्योग हो, खेतिहरी हो या श्मशान स्वच्छता हो । हम मूलनिवासी होते हुए भी आज आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पूर्णतः वंचित हैं । ऐसा नही है कि हम काबिल नही है , हमें अवसर नही दिए जाते। बाबासाहेब ने तब हमारी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमें संविधान के ज़रिए आरक्षण का हक़ दिया । अगर आज आरक्षण नही होता तो जातिएप्रथा व वर्णव्यवस्था के तहत हम अब भी उसी भेदभाव में ग्रस्त होते जो सदियों से चली आ रही है।

सदियों से, जितने भी प्राकृतिक संसाधन हैं हमें उनसे वंचित रखा गया है । उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कठोर तपस्या तथा संघर्ष किया ताकि हम मुख्यधारा में आ सकें ।
बाबासाहेब के सपनों का भारत हमें बनाना हैं। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को पूर्ण संप्रभु, स्वावलंबी, स्वतंत्र, स्वाभिमानी एवं सक्षम बनाना है।

इसके बाद सुन्दर नगरी में Unity of Ambedkar Group द्वारा आयोजित आज शाम 6 बजे कैंडल मार्च में शामिल होंगे जिसका समापन आई ब्लाक अम्बेडकर पार्क में होगा।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment