दिल्ली की जलमंत्री आतिशी 28 लाख दिल्लीवालों को हरियाणा से उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी है। शनिवार को अनशन के दूसरे दिन डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जाँच की गई।
अनशन के दूसरे दिन स्वास्थ्य जाँच के दौरान डॉक्टरों ने जलमंत्री आतिशी के ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में गिरावट दर्ज की है। साथ ही कुछ न खाने की वजह से उनका वजन भी घट गया है। अनशन के पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन जिस प्रकार जलमंत्री आतिशी के शुगर लेवल में 16 यूनिट की गिरावट दर्ज की गई है, डॉक्टरों ने उसे ख़तरनाक बताया है। डॉक्टरों के अनुसार यदि अनशन जारी रहता है तो आने वाले कुछ दिनों में उनके शरीर में कीटोन की मात्रा बढ़ सकती है जो ख़तरनाक होगा।
दिल्ली के हक के पानी के लिए संघर्ष कर रहीं आतिशी का कहना है कि चाहे जितने भी कष्ट सहन करने पड़ें, दिल्लीवालों के हक का पानी मिलने तक वह अनशन जारी रखेंगी।
अनशन के पहले दिन जलमंत्री आतिशी का Health Vitals
ब्लड प्रेशर- 132/88 mmhg
ब्लड शुगर- 99mg/dL
वजन-65.8 Kg
ऑक्सीजन लेवल- 98
अनशन के दूसरे दिन जलमंत्री आतिशी का Health Vitals
ब्लड प्रेशर- 119/ 79mmhg
ब्लड शुगर- 83mg/dL
वजन-65.1 Kg
ऑक्सीजन लेवल- 98