RWA अपनाए पांच का मंत्र और डेंगू भगाए: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री समेत अन्य मत्रियों की दिल्ली के हजारों RWA पदाधिकारियों से हुआ संवाद
RWA की डेंगू के खिलाफ लड़ाई में भूमिका तय, अभी तक दिल्ली में डेंगू के महज 221 केस ही सामने आए
नई दिल्ली : डेंगू के खिलाफ दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट अभियान में अब दिल्ली के सभी RWA भी सहयोग करेंगे। इसके लिए मंगलवार को दिल्ली सरकार और सभी RWA का संवाद सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें RWA की जिम्मेदारी तय की गई। जिसके तहत सरकार और RWA के बीच एक एग्रीमेंट होगा। साथ ही RWA को डेंगू खत्म करने के लिए पांच काम सौंपे गए है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने RWA के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास में RWA सदा सरकार के साथ सहयोग किय है। अब फिर से RWA के सहयोग से डेंगू को खत्म किया जाएगा। विभिन्न संस्थाओं और RWA ने भी सरकार के पहल की सराहना की। साथ ही डेंगू की लड़ाई में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। सिटीजन अलायंस और ऊर्जा, इन दो बड़े RWA संगठनों के पदाधिकारी भी सम्मेलन में मौजूद थे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने RWA पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया के दस देशों में डेंगू पांव पसार चुका है। डाक्टरों ने आशंका जताई थी कि इस साल डेंगू सबसे ज्यादा खतरनाक होगा, 2015 का भी रिकॉर्ड तोड़ेगा। 2015 में 15 हजार केस सामने आए थें। 60 लोगों की मौय हुई थी। मैं, मनीष जी, सतेंद्र जैन जी, हमारे सारे विधायक – अस्पताल से अस्पताल घूम रहे थे। इस साल वो हाल होता तो हमें लगा दिल्लीवालों को बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी, इसीलिए ये महाभियान शुरू किया है।
डेंगू के खिलाफ महा अभियान में जन-भागीदारी का नतीजा दिख रहा है। जो दिल्ली में हो रहा है वो अद्भुत है, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है। इस साल सोमवार तक दिल्ली में डेंगू के सिर्फ 221 केस सामने आए हैं। सरकार दिल्ली के लोगों ने वाकई कमाल दिया, दिल्ली के लोग वाकई में गजब हैं। मैं हर रविवार अपने घर की चेकिंग कर के पूरे शहर में घूमता हूँ तो जनता देखती है, की अपना मुख्यमंत्री पूरे शहर में घूम रहा हैं, चेकिंग करवा रहा हैं। जनता भी समझती है की ये चेकिंग करना जरूरी है।
दिल्ली के RWA सराहना करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, RWA ने दिल्ली के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है, आज से नहीं, पिछले कई सालों से जब से भागीदारी शुरू हुई। RWA सदस्य व्यक्तिगत रूप से इस अभियान में जुड़े हैं ही, लेकिन RWA को हम औपचारिक रूप से जोड़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल हर RWA को दिए ये पांच काम:
सरकार की तरफ से डेंगू से बचाव के उपाय बताते पर्चे छपवाए गए हैं। उसे हर घर तक पहुंचाना है।
हर घर तक डेंगू मुक्त स्टीकर पहुंचाना है। जिसे लोग रविवार को अपने घर में साफ जमा पानी की जांच के बाद चिपका सकते हैं। जिसपृ लिखा है कि ‘यह घर डेंगू से मुक्त है।’
सभी वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज डालकर रविवार को घर में साफ जमा पानी बदलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है।
हर RWA को सर्कुलर जारी कर हर रविवार को सुबह दस बजे घर की जांच करने को कहना है।
RWA पदाधिकारियों को अपने घर की जांच के बाद अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को घर में जमा साफ पानी चेक करने के लिए बोलना है।
सभी RWA सदस्यों ने ये प्रण लिया की वे मुख्यमंत्री के दिए पांच के मंत्र का पालन कर दिल्ली को डेंगू-मुक्त बनाने में पूरा योगदान देंगे
पूरी दिल्ली मिलकर ही चप्पे-चप्पे पर नजर रख सकती है – सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरी सरकारी मशीनरी लगाकर भी दिल्ली के चप्पे पर नजर नहीं रख सकती। यह करना है तो दिल्ली के हर व्यक्ति को सचेत होना है। पिछले पांच साल में डेंगू कम हुआ। इससे साबित होता है कि दिल्ली के लोग सचेत हुए हैं। पिछले साल मुझे और मेरे परिवार को डेंगू हुआ था। इस कारण मुख्यमंत्री की मुहिम प्रारंभ हुई तो मुझे काफी खुशी हुई। मैंने अब हर रविवार अपने घर की जांच करता हूं। मुझे भी अपने घर में कई जगह जमा पानी दिखा, जिसे बदला। आप सब भी इसमें सहयोग करें। इस दौरान मंत्री सतेंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम व अन्य लोग मौजूद थें।
विभिन्न RWA संगठन के पदाधिकारियों की राय
पिछले दस बारह साल से ऊर्जा डेंगू और मलेरिया पर काम कर रही थी। लेकिन सरकार से सहयोग न मिलने के कारण हमारा अभियान बहुत सफल नहीं हो पा रहा था। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद आगे बढ़कर डेंगू को खत्म करने की पहल की। दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट महाभियान लांच किए। अब जाकर हमें पूरी उम्मीद है कि दिल्ली से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों को खत्म कर दिया जाएगा। जिस तरह से सरकार के प्रयास से देश को पोलियो मुक्त किया गया। उसी तरह से मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल की पहल से दिल्ली डेंगू मुक्त हो जाएगी। इस साल उम्मीद थी कि डेंगू पांव पसारेगा। लेकिन दिल्ली सरकार के अभियान से डेंगू को रोकने में सफलता मिली है।
- अतुल गोयल, अध्यक्ष, ऊर्जा
: मैं दक्षिण दिल्ली में रहता हूं। अपनी RWA का पंद्रह साल से अध्यक्ष भी हूं। मुझे लगता है पहली बार डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए इतने बड़े पैमाने पर सरकार की ओर से काम हो रहा है। RWA व अन्य संस्थाओं की ओर से डेंगू कम करने के लिए प्रयास होते थें, लेकिन उसका बड़ा असर दिखता नहीं था। अब अरविंद केजरीवाल खुद डेंगू को खत्म करने का बेड़ा उठाए हैं। उनके प्रयास से काफी हद तक डेंगू को अभी दिल्ली में कंट्रोल करने में सहायता भी मिली है। अब हमें उम्मीद है कि दिल्ली को डेंगू मुक्त कर लिया जाएगा।
- गडपति, अध्यक्ष, सिटीजन एलाइंस
हमलोग अपने स्तर पर काफी प्रयास कर रहे थें कि डेंगू को रोका जा सकें। हमलोग मध्यम वर्ग से है। डेंगू का प्रकोप पड़ने पर पूरा परिवार संकट में आ जाता है। यह हमारे और पड़ोसी की लापरवाही से पनपता है। अब अरविंद केजरीवाल ने अभियान प्रारंभ किया है। इससे प्रेरित होकर हमलोग RWA व अन्य लोगों को वाट्सएप ग्रुप व अन्त्र सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेरित कर रहे हैं कि वह दस मिनट का समय निकाल कर घर में जमा साफ पानी को बदल दें। इसका बेहतर परिणाम आ रहे हैं। डेंगू को सिर्फ दवा का छिड़काव कर नहीं रोका जा सकता है। इसके लिए जागरूकता जरूरी है कि हर आदमी अपने घर की जांच करे। सीएम केजरीवाल कज महाभियान के बाद लोगों में काफी जागरूकता आई है। वह अब घर में साफ पानी को चेक कर रहे हैं।
- सुचिता, अरावली अपार्टमेंट (सिटीजन एलाइंस)
विभिन्न हस्तियों का मिल चुका है समर्थन
मुख्यमंत्री के इस अभियान को विभिन्न हस्तियों और राजनीतिक नेताओं की ओर से समर्थन मिला है। जिसमें तपसे पन्नू, इमरान हाशमी, राहुल देव, महेश भट्ट, राजदीप सरदेसाई, फेय डिसूजा और कपिल देव जैसी हस्तियां भी शामिल हैं। इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एंटी डेंगू अभियान को बढ़ावा दिया। सीएम के अनुरोध पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी अभियान के समर्थन में अपने आधिकारिक निवास का निरीक्षण किया और डीडीए, वीसी और दिल्ली पुलिस आयुक्त को अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में डेंगू से 60 मौतें हुई थी। पंद्रह सौ केस सामने आए थें। 2018 में 27 सौ केस सामने आए। मुझे डाक्टरों ने बताया कि डेंगू 3-4 साल बाद फिर सिर उठाता है। इसी कारण इस साल डेंगू के खिलाफ महा अभियान शुरू किया गया है।
Office of the Chief Minister, Government of Delhi
24 September 2019
CM Arvind Kejriwal gives 5-point action plan for the RWAs to combat Dengue
- In an interactive session held Tuesday, CM Arvind Kejriwal thanked RWAs for their support in making Delhi dengue-free
New Delhi: Chief Minister Mr Arvind Kejriwal on Tuesday at Talkatora Stadium of Delhi addressed an interactive session with RWAs. He announced 5-point action plan for RWAs of Delhi in the fight against Dengue under the chief minister’s 10 Hafte 10 Baje 10 Minute.
The Chief Minister appreciated the contribution of RWAs in the development of Delhi. He tweeted, “I am confident RWAs will play an important role in the city’s fight against Dengue.”
He also announced that the Delhi government is setting up a new framework for a fruitful collaboration between the RWAs and the Delhi government.
Addressing the RWA officials in the session, CM Shri Arvind Kejriwal said, “We did not expect such tremendous results through our #10Hafte10Baje10Minute initiative in the city. We were told by several experts that dengue repeats its cycle in every three to four years, we did witness the consequences of dengue in the year 2015. There were more than 15,000 cases of dengue and 60 unfortunate deaths that year. My team and I were constantly traveling back and forth to ensure there were sufficient facilities available in our hospitals. This is when we realized we have to gather the support of our people, our citizens. It only takes 10 minutes to ensure your house is clear of any stagnant water, and that’s where we came up with the concept of #10Hafte10Baje10Minute. We did not expect such a huge support from the people.”
“The huge public participation in the campaign has eradicated Dengue from city to a large extent. Only 221 cases of dengue have been reported in Delhi till Monday this year. In 2015, there were 15,000 cases. 60 people were killed. Last year, there were 2800 hundred cases,” said CM Kejriwal.
The session was organized in the presence of various Delhi government ministers, MLAs and RWA officials. The RWAs and various other officials assured full cooperation with the government. Officials from the two large RWA organizations, Citizens Alliance and Energy, were also present at the conference.
5-point plan for the RWAs
The chief minister has introduced a 5-point action plan for the RWAs for better coordination and cooperation in preventing of Dengue in the state.
For the first step, the RWAs have to ensure that the government’s pamphlet on dengue prevention measures reach every households in their localities. Second, Dengue free sticker has to be delivered to every household. People can paste the sticker after inspecting their homes for clean and stagnant water on every Sundays to notify to others that their house is dengue free. Third, they can also spread the message to inspect the houses on their WhatsApp groups to encourage people to inspect their houses for dengue on Sundays. Fourth, every RWA has to issue circulars and ask residents to check their house at 10 AM every Sunday. Fifth, after inspecting their homes, RWA officials have to go to their area and convince the residents to inspect their houses at 10 AM every Sunday.
Delhi will be dengue-free by next year: Deputy CM Shri Manish Sisodia
Deputy Chief Minister Manish Sisodia said that it is difficult to keep an eye on each and every corner of Delhi with the sole efforts by the government. Everybody’s support is needed to make Delhi dengue-free. “Dengue has declined in the last five years which proves that the people of Delhi have become aware. Me and my family suffered from dengue last year. I was very happy when the Chief Minister’s campaign initiated. I too inspect my home for stagnant water every Sunday. And I am hoping that you all will support us too.”
Hon’ble Minister of Health and Family Welfare Mr. Satyendra Jain, Minister of Social Welfare Mr. Rajendra Pal Gautam, and Minister of Food and Public Distribution Mr. Imran Hussain were present to grace the occasion.
Various officials spoke at the occasion
Despite several efforts, our anti-dengue campaign was not very successful due to lack of cooperation from the Government since several years. Fortunately, Chief Minister Arvind Kejriwal himself has taken the initiative to eradicate dengue from the city. We hope that diseases like dengue, chikungunya, malaria will be eradicated from Delhi through the #10Hafte10Baje10Minute initiative of the government. The way Government’s effort has made the country polio free, I hope that the initiative of Arvind Kejriwal will make Delhi dengue free in the same way. Delhi government’s campaign has succeeded in preventing dengue despite strong assumptions that dengue would spread.
- Atul Goyal, President, URJA
I have also been president of my RWA for fifteen years. I think, for the first time, the Government is working on such a large scale to eradicate dengue. The RWA and other institutions used to make efforts to reduce dengue, but it did not seem to have a major impact. Now Arvind Kejriwal himself has taken up the raft to eliminate dengue. Their efforts have also helped control dengue in Delhi to a great extent and we hope Delhi will be dengue free by next year.
- Ganpati, President, Citizen Alliance
We have been trying our level to prevent dengue. In case there is a dengue outbreak, the whole family is in distress. It thrives with the negligence of our neighbors and us. Now Chief Minister Arvind Kejriwal has launched the campaign. Inspired by this, we are motivating the RWA and others through the WhatsApp group and other social media channels to take ten minutes to replace the clean water stored in the house. It is yielding better results. Dengue cannot be stopped only by spraying medicine. For this, awareness is essential that every man should check his house. After the Chief Minister Kejriwal’s campaign, there has been a lot of awareness among the people.
-Suchita, Aravalli Apartment (Citizen Alliance)
1 Comment