‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ अभियान का दूसरा सप्ताह, डाॅक्टरों ने डेंगू रोकने के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रयासों की सराहना की
- सीएम अरविंद केजरीवाल ने 6 सितंबर को सुबह 10 बजे अपने आवास के अंदर जमा साफ पानी को बदल कर 10 हफ्ते तक चलने वाले इस महा अभियान की शुरूआत की थी
- दिल्ली सरकार ने डेंगू हेल्पलाइन नंबर 01123300012 और व्हाट्सएप नंबर 8595920530 शुरू की, डेंगू की रोकथाम और इलाज के बारे में इस हेल्प लाइन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त कर सकता है
- डेंगू की रोकथाम के लिए पानी के ठहराव को रोकना, नियमित रूप से साफ पानी को बदलना, फूलदान और कूलर का पानी बदलते रहना, स्वच्छता सुनिश्चित करना और स्थिर पानी में तेल या पेट्रोल डालते रहना सबसे प्रभावी उपाय है
नई दिल्ली, 12 सितंबर, 2020
दिल्ली सरकार के अस्पतालों के डॉक्टरों ने 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट डेंगू विरोधी अभियान के दूसरे सप्ताह में सरकार के साथ-साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रयासों की सराहना की है। डेंगू को रोकने के लिए 10 सप्ताह तक चलने वाले डेंगू जन जागरूकता अभियान में लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों या अपने आसपास स्थिर साफ पानी का निरीक्षण करें, जहां डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का प्रजनन की संभावना है। डॉक्टर, जो डेंगू के खिलाफ इस लड़ाई में रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं, डेंगू विरोधी अभियान के समर्थन में सामने आए हैं और लोगों को आश्वासन दे रहे हैं कि दिल्ली डेंगू का मजबूती से सामना करेगी। दिल्ली सरकार, दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू का मुफ्त इलाज और जांच प्रदान कर रही है और डेंगू को लेकर लोगों को सहायता देने के लिए टेलीफोन और व्हाट्सएप हेल्पलाइन भी शुरू की है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने डेंगू के मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए छह सितंबर को अपने आवास पर जांच के उपरांत जमा पानी की साफ-सफाई कर इस अभियान की शुरुआत की थी। सोशल मीडिया पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘दिल्ली की जनता ने एक बार फिर डेंगू के खिलाफ जंग शुरू कर दिया है। 10 सप्ताह तक चलने वाले इस महा अभियान के पहले रविवार को मैंने अपने घर में जमा साफ पानी को बदल कर मच्छर जनित बीमारियों की संभावना को खत्म किया। अगले 10 हफ्तों के लिए, हर रविवार को सुबह 10 बजे, हमें सिर्फ 10 मिनट अपने घरों की जांच करनी है, ताकि हम अपने परिवारों को डेंगू से बचाने के साथ-साथ पूरी दिल्ली को डेंगू से बचा सकें। मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग इस बार भी डेंगू को हराएंगे।’
10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट का डेंगू विरोधी अभियान सितंबर 2019 में शुरू किया गया था। परिणाम स्वरूप, दिल्ली में केवल 2036 मामले आए थे और डेंगू के कारण दो मौतें हुईं थी, जबकि 2015 डेंगू के 15867 मामले आए थे और करीब 60 लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान कई मशहूर हस्तियों, दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों ने हर रविवार को सुबह 10 बजे, 10 मिनट के लिए अपने घरों की जांच कर जमा पानी की साफ-सफाई करके इस अभियान को अपना समर्थन दिया था।
डेंगू की रोकथाम को लेकर सभी सावधानियों की एक सूची उपलब्ध कराने के साथ ही दिल्ली सरकार सभी निवासियों को यह सलाह दे रही है कि वे स्वयं बुखार, जोड़ों के दर्द, सिरदर्द और चकत्ते जैसे लक्षणों पर नजर रखें और उसकी जांच कराएं। दिल्ली सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच और उपचार की सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध है। डेंगू के लिए कुछ निवारक उपाय जैसे, अपने घर, आस-पास और फूलदान में स्थिर पानी को जांच कर उसे निकालना व बदलना, कूलर में जमा पानी को बदलना या जमा पानी में तेल या पेट्रोल की कुछ बूंदे डालना और पानी की टंकी को हमेशा ढक्कन से ढंकना शामिल है।
दिल्ली सरकार ने लोगों को मदद देने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन भी शुरू की है। यदि किसी को मदद की जरूरत है, तो वो 011-22300012 और व्हाट्सएप पर 8595920530 पर कॉल कर सकते हैं। दिल्ली सरकार के 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट के अभियान का संचालन करते हुए डॉक्टर लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि वे डेंगू के मरीजों को हर संभव सबसे अच्छी देखभाल प्रदान करेंगे और डेंगू से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय साझा किए हैं।
महंगा इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थन लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच और इलाज की सुविधा मुफ्त करने की घोषणा की है, जो सराहनीय कदम है- डाॅ. छवि गुप्ता, आरजीएसएसएच
दिल्ली सरकार के 10 सप्ताह के डेंगू विरोधी अभियान के तहत दिल्ली में डेंगू की रोकथाम को लेकर अधिक जागरूकता पैदा करने की बात कही गई है। पिछले साल भी सितंबर में यह अभियान चलाया गया था, जिसके चलते केवल 2036 केस सामने आए थे और डेंगू से केवल दो मौतें हुईं, जबकि 2015 में 15867 केस आए थे और 60 लोगों मौतें हुई थीं। यह हमारे माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक महत्वपूर्ण पहल है और पिछले कुछ वर्षों में बेकाबू डेंगू की बीमारी की गंभीरता का मुकाबला करने के लिए और मानसून के बाद के मौसम के दौरान दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़ने और मृत्यु का मुख्य कारण है। सरकार ने यह भी घोषणा की है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच और उपचार की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। मुझे लगता है कि जो लोग महंगे इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं, ऐसे अधिक से अधिक लोगों को लभांवित करने का यह महत्वपूर्ण सराहनीय कार्य है।
हमें डेंगू से लड़ने के लिए एक साथ आना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे हम एक साथ कोविड के खिलाफ लड़ रहे हैं- डॉ. रितु, एलएनजेपी अस्पताल
दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट का अभियान सराहनीय है। यह पिछले साल भी लॉन्च किया गया था और परिणाम हमारे सामने हैं, पिछले वर्षों से डेंगू के मामलों में भारी कमी आई थी। सभी विभाग, डॉक्टर और अधिकारी कोविड महामारी को रोकने और इलाज करने में व्यस्त हैं। इसलिए हर व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वह पानी के ठहराव के लिए अपने घरों की जांच करे और स्वच्छता बनाए रखे। अगर वे ऐसा करने के लिए हफ्ते में एक बार सिर्फ कुछ मिनट बिताने की आदत बना लेते हैं, तो हम डेंगू को काफी हद तक कंट्रोल कर पाएंगे। यह सिर्फ हमें एक साथ आकर डेंगू से लड़ने की जरूरत है, जैसे हम कोविड के खिलाफ एक साथ लड़ रहे हैं। हमें अपने बच्चों को उनकी रक्षा करने के लिए, और खासकर जब हम मच्छरों के काटने से बचाव कर रहे हैं, तब उन्हें ढंकना चाहिए। जैसे मास्क पहनना एक आदत बन गया है, उसी तरह पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनने और डेंगू से बचाव के लिए हर हफ्ते 10 मिनट तक अपने घरों की जांच करने जैसे निवारक उपाय करना भी आदत में अपनाया जाना चाहिए। स्थिर पानी में मिट्टी का तेल या पेट्रोल डालना मच्छरों के प्रजनन को रोकने का एक प्रभावी तरीका है।
दिल्ली सरकार का 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट का अभियान डेंगू और अन्य वेक्टर जनित रोगों के खिलाफ सही समय पर किया गया उपाय है- डॉ. आशीष गोयल, चिकित्सा अधीक्षक, बुरारी अस्पताल
दिल्ली पहले से ही कोविड महामारी से निपटने के एक कठिन दौर से गुजर रही है और अगर इसमें एक और बीमारी जुड़ गई, तो आम जनता के साथ-साथ अस्पतालों और प्रशासन के लिए भी इसका प्रबंधन करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। दिल्ली सरकार का 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट का अभियान डेंगू और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के खिलाफ समय पर उपाय है। इससे पहले कि यह रोग फैल जाए, इसे नियंत्रित किया जाना चाहिए, ताकि इससे लोगों के स्वास्थ्य और आजीविका पर कोई असर न पड़े। अभियान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि मुख्यमंत्री स्वयं इसमें हिस्सा ले रहे हैं, और यदि हम उसी दिनचर्या का पालन करते हैं, तो हम निश्चित रूप से इसके प्रकोप को रोक पाएंगे। यह अभियान पहले स्तर को खत्म करने के लिए है, जहां से बीमारी पैदा होती है, जो मच्छरों के पनपने से रोकने के लिए है। डेंगू से बचाव के लिए लोगों को घर के अंदर ही रहना चाहिए और अगर वे सड़क पर सो रहे हैं तो जाल का इस्तेमाल करना चाहिए, जो डेंगू के काटने से बचाव के लिए बहुत ही लागत प्रभावी उपाय है।
12th September 2020
In the second week of 10 Hafte 10 Baje 10 Minute, Har Ravivar Dengue Par Vaar campaign, doctors hail the efforts of CM Arvind Kejriwal in preventing dengue
CM Shri Arvind Kejriwal kickstarted the campaign on Sept 6 by inspecting his residence at 10 AM for 10 minutes for stagnant clean water inside his residence
Delhi government launches Dengue helpline – 01123300012 and WhatsApp helpline – 8595920530. Anybody requiring any information on Dengue prevention and cure can reach out to the Delhi Government via this helpline
Preventing water stagnation, regularly draining out and replacing water in vases and coolers, ensuring cleanliness, and adding oil or petrol to stagnant water counted as some of the most effective measures to prevent Dengue
New Delhi:
Doctors of Delhi government hospitals have hailed the efforts of the government as well as CM Shri Arvind Kejriwal in the second week of the 10 Hafte 10 Baje 10 Minute Anti-Dengue campaign. The 10 weeks long anti-dengue mass awareness campaign on preventing dengue urges people to inspect their houses for signs of stagnant clean water inside their homes or their surroundings, which can lead to the breeding of mosquitoes that spread dengue. The doctors, who continue to remain the backbone in this fight against Dengue, have come out in support of the anti-dengue campaign and are assuring the citizens that Delhi will cope up with Dengue together. The Delhi government has been providing free of cost treatment and testing for Dengue in all Delhi government hospitals and has also launched a telephonic and WhatsApp helpline to assist the general public for Dengue.
CM Shri Arvind Kejriwal launched the campaign on September 6 by inspecting his residence for stagnant water to prevent the breeding of mosquitoes. Taking to social media, CM Shri Arvind Kejriwal had tweeted, “The people of Delhi had once again started a war against dengue. On the first Sunday of this 10-week massive campaign, I have also changed the clean water accumulated in my house and eliminated the possibility of mosquito-borne diseases. For the next 10 weeks, every Sunday at 10 AM, we need to check our homes for just 10 minutes. Along with saving our families from Dengue, we have to save Delhi from Dengue. I am sure the people of Delhi will defeat dengue this time as well.”
The 10 Hafte 10 Baje 10 Minute anti-Dengue campaign was launched in September 2019. As a result, there were only 2036 cases in Delhi and two deaths due to Dengue, as compared to 2015, when the Dengue cases were 15867 and there were 60 deaths. Many celebrities, Delhi cabinet ministers, MLAs, and officials extended their support to the campaign by inspecting their houses for stagnant water every Sunday for 10 minutes at 10 AM.
Apart from providing a list of all precautions for Dengue, the Delhi government is advising all the citizens to get themselves tested if they discover symptoms such as fever, joint pains, headaches, and rashes. The dengue testing and treatment facilities are available free of cost in Delhi government hospitals and testing facilities. Some preventive measures for dengue include checking for and draining stagnant water from home, surroundings, and vases, changing the water stored in coolers, or adding a small layer of oil or petrol in the accumulated water, and always covering the water tanks with a lid.
A special helpline has also been launched by the Delhi government for the general public if they require assistance with Dengue. They can call on 011-22300012 and WhatsApp on 8595920530. Hailing the 10 Hafte 10 Baje 10 Minute campaign of the Delhi government, the doctors have been assuring the people that they will provide the best possible care to the patients of Dengue and have shared some important measures to be taken to prevent Dengue.
The government has also announced that dengue testing and treatment facilities are available free of cost in Delhi govt hospitals, which is the most commendable approach to reach people who cannot afford high-cost treatments: Dr. Chhavi Gupta, RGSSH
The Delhi government’s 10-week anti-dengue campaign seeks to build greater awareness on the prevention of Dengue in Delhi. Even last year the same campaign was launched in September, which led to only 2,036 reported cases and two deaths due to dengue, as compared to 2015 when the dengue cases were 15,867 and there were 60 deaths. It is a great initiative and dynamic thoughtfulness of our Hon’ble Chief Minister Shri Arvind Kejriwal to combat the severity of deadly dengue illness which was uncontrollable in the past few years and the main cause of morbidity and mortality in Delhi during the post-monsoon season. The government has also announced that dengue testing and treatment facilities are available free of cost in the government hospitals of Delhi, which I think is the most commendable approach to reach more and more people who cannot afford high-cost treatments.
We should come together to fight Dengue, just like we are fighting COVID together: Dr. Ritu, LNJP Hospital
The 10 Hafte 10 Baje 10 Minute campaign launched by the Hon’ble Chief Minister of Delhi is commendable. It was also launched last year and the results are in front of us, the cases were drastically reduced from the previous years. All the departments, doctors, and officials are caught up in preventing and treating the COVID pandemic. It ultimately becomes the duty of every citizen to check their homes for water stagnation and maintain cleanliness. If they make it a habit to spend just a few minutes once a week to do that, we will be able to control Dengue to a huge extent. It just need us to come together to fight Dengue, just like we are fighting COVID together. We should cover our children to protect them, and ourselves especially when we are going out to prevent mosquito bites. Just like wearing masks has become a habit, taking preventive measures like wearing clothes with full sleeves and inspecting our houses for 10 minutes every week to prevent Dengue should be adopted as a habit too. Adding kerosene oil or petrol to stagnant water is another effective way to prevent mosquito breeding.
The 10 Hafte 10 Baje 10 Minute campaign of the Delhi government is a timely measure against dengue and other vector-borne diseases: Dr. Ashish Goel, Medical Superintendent, Burari Hospital
Delhi is already going through a tough phase dealing with the COVID pandemic, and if another disease gets added to it, it is going to be very difficult to manage for the general public as well as for the hospitals and administration. The 10 Hafte 10 Baje 10 Minute campaign of the Delhi government is a timely measure against dengue and other vector-borne diseases. The disease should be controlled before it outspread, as it will then not majorly affect the health and livelihoods of the people. The best part about the campaign is that the CM is himself participating in it, and if we follow the same routine, we will certainly be able to prevent its outbreak. This campaign is to dismantle the first level from where the disease is born, which is to prevent the breeding of mosquitoes. To prevent dengue, people should remain indoors and use nets if they are sleeping outdoors, which is a very cost-effective measure to prevent dengue bites.
Leave a Comment