दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने के ऑर्डर पर आम आदमी पार्टी ने अपनी असहमति जताई है। ‘‘आप’’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हाईकोर्ट ने तो ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर को बिना देखे ही स्टे दे दिया था।ऑर्डर में साफ लिखा है कि तथाकथित शराब घोटाले से जोड़ने वाला ईडी के पास कोई भी सबूत नहीं है। आम आदमी पार्टी की लीगल टीम हाईकोर्ट के फैसले पर विचार कर रही है। जो भी जरूरी कदम होगा, हम उठाएंगे। बता दें कि 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को नियमित जमानत दे दी थी।
लोअर कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत को हाईकोर्ट द्वारा स्टे लगाने पर आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने यह तथाकथित शराब घोटाला पूरी तरह से फर्जी है। इस घोटाले की कहानी भाजपा कार्यालय में लिखा गया है। जब हम ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर को पढ़ते हैं तो पाते हैं कि ट्रायल कोर्ट ने सारे डॉक्यूमेंट्स पर बात की है। सारी बात ऑर्डर में लिखी गई है।
उन्होंने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने साफ तौर पर लिखा है कि ईडी के पास कोई भी सबूत नहीं है, जो सीएम अरविंद केजरीवाल को इस तथाकथित शराब घोटाले से जोड़ता हो। दो साल की जांच के बाद भी एक चवन्नी की रिकवरी नहीं हुई है। यह बात भी ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर में बहुत साफ तौर पर लिखी हुई है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि ट्रायल कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत पर आज हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर आया है। हाईकोर्ट ने तो ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर को बिना देखे ही स्टे दे दिया था। हम इस फैसले से असहत हैं। हमारी लीगल टीम इस फैसले पर विचार कर रही है। जो भी जरूरी कदम होगा, हम उसको उठाएंगे।