देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाकामी और उनके दोस्तों के भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले एकमात्र नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी है। यही कारण है कि केंद्रीय एजेंसी सीबीआई का दुरुपयोग करते हुए उनकी आवाज़ को दबाने का काम किया जा रहा है।
इस बाबत शनिवार को एक प्रेस-कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली कैबिनेट में मंत्री आतिशी ने कहा कि,सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल जी को समन भेजा है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है | उन्होंने कहा कि आखिर सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को क्यों बुलाया जा रहा है ? सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री जी को सिर्फ़ इसलिए बुलाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाकामी को पूरे देश के सामने रखा है। केंद्र सरकार ने अपनी एजेंसियों का भरपूर दुरुपयोग किया लेकिन आज तक आम आदमी पार्टी के एक भी नेता,मंत्री या विधायक के खिलाफ एक रुपये के भ्रष्टाचार का सबूत भी सामने नहीं रख सकी।
आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार की जांच एजेंसी अरविंद केजरीवाल जी को इसलिए बुला रही है क्योंकि वो अरविंद उनकी आवाज़ को दबाना चाहती है,अरविंद केजरीवाल जी को डराना-धमकाना चाहती है | उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री देश में एक एकमात्र ऐसे नेता है जो मोदी जी की नाकामियों और उनके दोस्तों के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लगातार आवाज़ उठाते रहे है | उन्होंने केंद्र सरकार के 10 साल की नाकामी को देश के सामने रखा है इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा बुलाया जा रहा है |
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सता में महंगाई पर वार करने की बात लेकर आए थे। लेकिन उनके सारे वादे खोखले साबित हुए। और अरविंद केजरीवाल जी ने केंद्र सरकार की इन नाकामियों को देश के सामने रखा कि मोदी सरकार आने के बाद महंगाई दर लगातार बढ़ती गई और इससे आज देश का हर आम आदमी परेशान है| आज देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमत में लगातार इजाफ़ा हो रहा है और ये सब मोदी जी के राज की नाकामी है।
आतिशी ने कहा कि पिछले 6 सालों में पेट्रोल की कीमत 100% बढ़ी है। पूरे देश में स्वास्थ्य व्यवस्था का बेड़ागर्क हो चुका है। अस्पताल में डॉक्टर नहीं है , आईसीयू में बेड नहीं है और बच्चों के लिए स्कूल नहीं है| उन्होंने कहा कि आज देश में युवाओं के लिए ना तो कॉलेज है और ना ही रोजगार है | आज पूरे देश के अंदर 5 करोड़ युवा बेरोजगार है और यह सब देश को पिछले 10 सालों की मोदी जी की देन है। आज पूरे देश में 22 करोड़ लोग कुपोषित है ये मोदी जी की देन है |
उन्होंने कहा कि अगर आज देशहित में कोई बात करने वाला नेता है तो वो सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी है | जो बार बार इस मुद्दे को उठा रहे है कि जब देश की जनता गरीब होती जा रही है तो मोदी जी के दोस्त कैसे अमीर होते जा रहे है| उन्होंने साझा किया कि, मोदी जी के ही दोस्त है जिनकी कुल संपत्ति 2014 में 60 हजार करोड़ थी और मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके इस खास दोस्त की संपत्ति 11 लाख करोड़ हो जाती है |
आतिशी ने कहा कि, जब अरविंद केजरीवाल जी इस भ्रष्टाचार को पूरे देश के सामने उजागर करते है कि किस तरह देश की जनता गरीब होती जा रही है और मोदी जी के दोस्तों का पैसा बढ़ता जा रहा है तो प्रधानमंत्री जी सरकारी एजेंसी का गलत दुरूपयोग कर उन्हें चुप कराना चाहते है |
उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल पूछते है -6-6 सेल कंपनी से जो मोरिशस के एक ही पते पर है और उससे उनके दोस्तों के कंपनी में हजारों करोड़ों का काला धन आता है उसपर जांच क्यों नही होती है? JPC क्यों नहीं बैठता तो मोदी जी सीबीआई से अरविंद केजरीवाल को धमकाने का प्रयास करते है।
उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल जी, मोदी जी से पूछते है कि देश के मध्यमवर्गीय लोगों का LIC का पैसा अडानी की कंपनी में लगता है और 50 दिन के अंदर 50 हजार करोड़ का नुकसान हो जाता है। इस बात को दबाने के लिए मोदी जी अरविंद केजरीवाल को सीबीआई से समन भिजवा देते है |
आतिशी ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से एक बात कहना चाहती हूं कि आप अपने सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करके आम आदमी पार्टी के नेता ,मंत्री व कार्यकर्ता को धमकी दे दीजिए। लेकिन आम आदमी पार्टी देशहित के मुद्दों को उठाती रहेगी | आप सीबीआई और ईडी द्वारा आम आदमी पार्टी की आवाज़ को दबाना चाहते है तो मै प्रधानमंत्री जी से कहना चाहूंगी कि आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है। आप जिनती धमकियाँ देंगे हम उतनी आवाज़ उठाएंगे और आपके भ्रष्टाचार को देश के सामने रखेंगे |
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी कल सीबीआई के ऑफिस जायेंगे। आम आम आदमी पार्टी और पूरा देश उनके समर्थन में खड़ा है।