Scrollup

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। जेल से बाहर आने के बाद उनकी यह पहली बैठक थी। जेल में एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ हुए व्यवहार को सुनकर सांसद संजय सिंह की आंखें नम हो गईं। इस दौरान भावुक हुए सभी विधायकों ने संकल्प लेते हुए कहा कि हम सब एक परिवार हैं। हम न टूटेंगे-न झुकेंगे। अब कई गुना ज्यादा ऊर्जा के साथ काम करेंगे। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने विधायकों की एकजुटता को सराहते हुए कहा कि मेरे जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी और मजबूत हुई है। सभी विधायकों ने शानदार काम किया, जिससे कि दिल्ली के लोगों को बिजली, पानी, दवाइयां मिलने में कोई दिक्कत नहीं हुई। हमारी सरकार गिराने के लिए भाजपा ने आप लोगों को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसका प्लान फेल हो गया। आप नहीं टूटे। इसके लिए पूरी पार्टी और देश को आप पर गर्व महसूस कर रहा है।

मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक के दौरान विधायकों ने अरविंद केजरीवाल को पिछले एक-डेढ़ महीने के दौरान घटित घटनाओं की जानकारी दी। सबसे पहले सीएम ने दिल्लीवालों को दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सेवाओं और विकास कार्यों की जानकारी ली। दिल्ली के लोगों से मिले फीडबैक पर सीएम ने खुशी जताई कि उनके जाने के बाद भी सभी विधायकों ने अपने-अपने इलाके में बेहतरीन काम किया है। दिल्ली की जनता को बिजली, पानी, सरकारी अस्पतालों में दवाई की दिक्कत नहीं होने दी। इस दौरान कुछ विधायकों ने बताया कि उनको तोड़ने की कोशिश भी की गई। भाजपा के लोगों द्वारा तरह-तरह के लालच दिए गए। लेकिन सभी लोग पार्टी के प्रति समर्पित रहे और कोई नहीं टूटा। सभी ने एकजुट रहने का वादा किया और कहा कि हम सब एक परिवार है, हम न टूटेंगे और न झुकेंगे। अब हम कई गुना ज्यादा ऊर्जा के साथ काम करेंगे। सबने सुप्रीम कोर्ट का भी धन्यवाद किया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल, ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक, सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशि, कैलाश गहलोत, पार्टी के चारों प्रत्याशी समेत अन्य सभी विधायक मौजूद रहे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया, यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। पिछले एक-डेढ़ महीने के अंदर हम लोगों के साथ हुई घटनाओं को देखकर यही लगा रहा है कि भगवान हम लोगों से कुछ करवाना चाहता है। हम तो निमित्त मात्र है, यह सब कुछ भगवान ही कर रहा है। जेल के अंदर भी सभी विधायकों के बारे में पता चलता रहता था। वहां का स्टाफ, सिक्युरिटी वालों से बात करता रहता था, वो हर विधायक की जानकारी दे देते हैं।

सीएम ने कहा कि मेरे जेल जाने के बाद भी आप सभी लोग बहुत अच्छा काम कर रहे थे। वहां मुझे हमेशा यही चिंता रहती थी कि अगर मेरे अंदर जाने की वजह से दिल्ली के काम रूक गए, अस्पतालों की दवाइयां मिलनी बंद हो गई, बिजली और पानी मिलने में दिक्कत हो गई तो फिर इन लोगों को चुनाव के बीच एक बहाना मिल जाएगा। लेकिन आप लोगों ने अपने-अपने इलाके अंदर बहुत अच्छा काम किया और सारी चीजों को संभाल कर रखा। जब मुझसे मिलने आतिशी, सौरभ भारद्वाज, भगवंत मिलने आते थे तो इनसे मैं यही चर्चा करता रहता था कि दिल्ली में सबकुछ अच्छा चल रहा है या नहीं।

अरविंद केजरीवाल ने विधायकों की राय का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा वाले मिलते थे तो यही कहा करते थे कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे और आम आदमी पार्टी को तोड़ कर दिल्ली में सरकार गिरा देंगे। इसके बाद पंजाब में किसी भी तरह से हमारे विधायकों को तोड़ देंगे और भगवंत मान को अपने साथ ले लेंगे। इनकी प्लानिंग को बड़ी-बड़ी थी, लेकिन सब बिल्कुल उल्टा हुआ। मुझे गिरफ्तार करने के बाद आम आदमी पार्टी टूटने की बजाय और ज्यादा एकजुट हुई है। ये लोग न हमारी सरकार गिरा पाए, न हमारे विधायक तोड़ पाए और न तो हमारी पंजाब सरकार को नुकसान कर पाए। इनका पूरा प्लान फेल हो गया। बल्कि पूरे देश के अंदर जो पोलिटिकल नैरेटिव था, वो इनके ही खिलाफ चला गया। इसके लिए सबसे ज्यादा बधाई के पात्र हमारे सभी विधायक हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला कि इनके कई लोगों ने हमारे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की। इन लोगों ने तरह-तरह के लालच देकर हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन कोई नहीं टूटा, सभी लोग मजबूत रहे। इसके लिए पार्टी और देश भी आप लोगों पर गर्व महसूस करता है। लोगों को यकीन नहीं होता है कि यह पार्टी कैसी है? इनका कोई नहीं टूट रहा है। नहीं तो कई जगहों से सुनने में आ रहा है कि इंदौर वाला पहले ही छोड़कर चला गया और सूरत वाला भी चुनाव छोड़कर चला गया। दूसरी तरह 12 साल पुरानी आम आदमी पार्टी का कोई विधायक कहीं नहीं जाता है। भाजपा ने सबकुछ करके देख लिया। हमारे विधायकों पर इनकी ईडी की धमकी भी काम नहीं कर रही है। यह आप सभी लोगों की मजबूती का नतीजा है। इसीलिए हम लोग टिके हुए हैं और आगे भी हमें इसी तरह से मजबूत रहता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं 21 दिन के लिए बाहर आया हूं। दो जून को दोबारा वापस जाना है। मेरे जाने के बाद आप सभी लोगों को मिलकर आम आदमी पार्टी को संभाल कर रखनी है। क्योंकि मैं समझता हूं कि इस देश को भविष्य केवल आम आदमी पार्टी दे सकती है। देश की बाकी सारी पार्टियों को जनता ने आजमा कर देख लिया है और आज देश का यह हाल है। आम आदमी पार्टी को जब भी मौका मिला है, काम करके दिखाया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने मात्र दो साल ही हुए हैं। दो साल के अंदर ही ‘‘आप’’ की सरकार ने ढेरों अच्छे काम कर दिए। दिल्ली और पंजाब के अंदर हमने जो काम किया, उस काम की वजह से ही देश के लोग हमें पसंद करते हैं। मीडिया वाले भी जब सड़क पर चलते हुए लोगों से पूछते हैं तो वो लोग भी यही कहते हैं कि केजरीवाल ने इतना अच्छा काम किया, उनको जेल में क्यों डाल दिया? देश में हमारे काम की चर्चा है। इसलिए आने वाले भविष्य में आम आदमी पार्टी को ही देश की कमान संभालनी है और देश को भविष्य देगी। इसी वजह से ये लोग इतने डरे हुए हैं। जब आप इतनी तेजी से आगे बढ़ोगे तो थोड़ी तकलीफ तो उठानी पड़ेगी।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ‘‘आप’’ परिवार मजबूती से आगे बढ़ा और पूरे देश में चुनाव का नौरेटिव बदल गया- सौरभ भारद्वाज

इस दौरान ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह चारों बड़े नेता जेल में थे। कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी टूट जाएगी और दिल्ली सरकार गिर जाएगी। मुख्यमंत्री और विधायकों ने कहा कि बुरे वक्त में जो लोग साथ रहते हैं, वो सबसे बड़ी बात होती है, अच्छे समय में तो सब लोग साथ रहते हैं। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि मेरी जमानत की सुनवाई में क्या बहस होगी, क्या कानूनी रणनीति होगी, इसके बारे में उनको कुछ भी नहीं मालूम था। उस दौरान सबकुछ मुख्यमंत्री ने खुद प्रबंधन किया। वो छह महीने तक जेल में रहे, लेकिन उनके परिवार को कोई कमी महसूस नहीं होने दी। यह कहते हुए वो भावुक भी हो गए। एक पारिवारिक महौल में बैठक हुई। अगर परिवार का मुखिया न हो तो भाइयों में झगड़े शुरू हो जाते हैं, लेकिन हमारा परिवार टूटा नहीं। हमारे परिवार में झगड़े नहीं हुए, बल्कि लोग और मजबूती और एकता से आगे बढ़े और केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश के चुनाव का नैरेटिव बदल गया।

‘‘आप’’ एक परिवार की तरह इस तानाशाही से लड़ी है और अब केजरीवाल जी के आने के बाद इस तानाशाही को हराएंगे- आतिशी

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर सभी विधायकों ने अपनी और पूरी दिल्ली के लोगों की खुशी जताई। मीटिंग में एक बात सामने निकल कर आई कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो असफल रही। बल्कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी और मजबूत हुई है। पूरी पार्टी एक मजबूत परिवार के तौर पर उभर कर आई है। केजरीवाल जी के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी एक परिवार की तरह मिलकर-एकजुट होकर इस तानाशाही से लड़ी है। अब अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद हम इस तानाशाही को हराएंगे।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia