Scrollup

मनीष सिसोदिया जी के निर्देशों का पालन करते हुए जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को पटपड़गंज स्थित 2.4 एमजीडी क्षमता वाले भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का औचक निरीक्षण किया। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को जल्द से जल्द इलाकों के लोगों की पेयजल से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पटपड़गंज विधानसभा के कई निवासियों द्वारा पानी की आपूर्ति की शिकायतें आ रही थी। ऐसे में लोगों की शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जल मंत्री सौरभ भारद्वाज को मनीष सिसोदिया जी ने संदेश भिजवाया था । और सौरभ भारद्वाज स्वयं पत्परगंज यूजीआर की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीजेबी अधिकारियों को पानी की कमी के कारणों का पता लगाने और पानी के फ्लो को रीस्टोर करने के लिए कहा।

जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल सरकार द्वारा पटपड़गंज में 2.4 एमजीडी क्षमता वाला भूमिगत जलाशय (यूजीआर) बनाया गया है। इसका मुख्य मकसद गर्मियों में पटपड़गंज और उससे सटे अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए पानी का संकट दूर करना है। इस यूजीआर के जरिए पटपड़गंज, पांडव नगर, मयूर कुंज, प्रताप विहार, पटपड़गंज गांव, चिल्ला गांव, शशि गार्डन समेत आस-पास की आठ कॉलोनियों और मयूर विहार फेज-1 की 31 सोसायटियों में पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन पिछले कुछ समय से यूजीआर में पानी का स्तर घट गया है। कुछ जगहों पर लीकेज के चलते प्रेशर कम है। इसी वजह से विधानसभा के कुछ इलाकों में पानी की सुचारू सप्लाई नहीं हो पा रही है।
उन्होंने बताया कि पानी के घटते स्तर के कारणों का पता लगाकर फिर से पानी के फ्लो को रीस्टोर किया जाएगा। साथ ही लीकेज की समस्या का तुरंत निस्तारण कर पेयजल संकट को दूर किया जाएगा। ताकि इलाके के लोगों को पानी की दिक्कत ना हो। पानी का प्रेशर भी ठीक होने के साथ क्वालिटी भी बेहतर होगी।

दिल्ली में पानी की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होने देगी केजरीवाल सरकार
जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि राजधानी दिल्ली में हर घर को साफ और भरपूर पानी उपलब्ध कराने के लिए केजरीवाल सरकार विभिन्न परियोजनाओं पर युद्धस्तर पर काम कर रही है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ट्यूबवेल लगाए जा रहे। ताकि राजधानी में पानी की मांग को पूरा करने में मदद मिल सके और गर्मियों में दिल्ली में पानी की उपलब्धता में कोई कमी ना हो। इसके अलावा जल्द ही दिल्ली में पानी की गुणवत्ता की आनलाइन निगरानी की जाएगी। इस काम के लिए कच्चे पानी के स्रोत, सभी जल शोधन संयंत्र और भूमिगत जलाशयों में सेंसर लगाए जाएंगे। इससे पानी की गुणवत्ता की वास्तविक समय में निगरानी हो सकेगी। वहीं, दिल्ली सरकार अब कॉलोनियों से भी पानी के सैंपल लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच करवाएगी।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia