दिल्ली की जलमंत्री आतिशी 28 लाख दिल्लीवालों को हरियाणा से उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी है। रविवार को अनशन के तीसरे दिन डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जाँच की गई।
अनशन के तीसरे दिन स्वास्थ्य जाँच के दौरान डॉक्टरों ने जलमंत्री आतिशी के ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में बड़ी गिरावट दर्ज की है। साथ ही उनके वजन में भी गिरावट हुई है।
अनशन के पहले दिन की तुलना में तीसरे दिन जलमंत्री आतिशी के ब्लड शुगर लेवल में 26 यूनिट की गिरावट आई है। साथ ही उनका डायास्टोलिक(निचला) ब्लड प्रेशर भी 56 mmhg पर पहुँच गया है। जिस तेज़ी से जलमंत्री आतिशी का ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर तेज़ी से घटा है, डॉक्टरों ने उसे ख़तरनाक बताया है।
साथ ही अब जलमंत्री आतिशी का यूरिन कीटोन स्तर भी पॉजिटिव हो गया है। डॉक्टरों के अनुसार यदि अनशन जारी रहता है तो आने वाले कुछ दिनों में उनके शरीर में कीटोन की मात्रा बढ़ सकती है जो जलमंत्री आतिशी के सेहत के लिए ख़तरनाक होगा।
28 लाख दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी जलमंत्री आतिशी ने कब है कि, जबतक हरियाणा सरकार दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी नहीं देगी, जबतक हथिनीकुंड बैराज के गेट नहीं खोलेगी, तबतक उनका अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा।
अनशन के तीसरे दिन जलमंत्री आतिशी का Health Vitals
ब्लड प्रेशर- 125/ 56 mmhg
ब्लड शुगर- 73mg/dL
ऑक्सीजन लेवल- 98