Scrollup

नई दिल्ली, 7 मार्च 2024

पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि बीते दिनों दिल्ली विधानसभा में इस बात पर जमकर हंगामा हुआ कि पिछले डेढ़ साल से जब से दिल्ली में नए उपराज्यपाल महोदय आए हैं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार लोगों के घरों को उजाड़ने का सिलसिला जारी है I इसी श्रृंखला में कल और परसों मजनू के टीले के नजदीक स्थित गुरुद्वारे के पास बसे झुग्गी बस्ती एरिया में भी केंद्र शासित एजेंसी द्वारा उनको उजाड़ने के नोटिस बांटे गए हैं और उन गरीब मजबूर लोगों ने केंद्र सरकार के बुलडोजर के डर से अपना सारा सामान बांध लिया है I उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियों चाहे डीडीए हो, एलएनडीओ हो, रेलवे हो या आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया हो, केंद्र के अधीन आने वाली इन सभी एजेंसियों द्वारा लगातार दिल्ली के गरीब झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों को तोड़ने का काम किया जा रहा है I उन्होंने कहा कि इसमें भी डीडीए और एलएनडीओ की सबसे बड़ी भूमिका रही, जो कि सीधे तौर पर दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय श्री विनय सक्सेना जी के अधीन आती है I

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसी श्रृंखला में अब, सीधे तौर पर दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय के अधीन आने वाली डीडीए ने मजनू का टीला के नजदीक स्थित गुरुद्वारे के करीब लगभग पिछले 13 साल से रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के घरों को तोड़ने का नोटिस जारी कर दिया है I उन्होंने बताया की डीडीए ने उस इलाके में रह रहे हजारों हिंदू शरणार्थियों, जो पाकिस्तान से अपनी जान बचाकर, 13 साल पहले हिंदुस्तान में आकर यहां इस जगह पर बसे थे, उनको नोटिस देकर कहा है, कि अपना सामान, बोरिया-बिस्तर बांधकर इस जगह को खाली कर दो, डीडीए इस जगह पर 7 और 8 मार्च 2024 को बुलडोजर चलाकर आपके घरों को तोड़ने वाला है I सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के माध्यम से दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय से प्रश्न पूछते हुए कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि आखिर उप राज्यपाल महोदय की दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले इन गरीब लोगों से आखिर क्या दुश्मनी है I

भाजपा शासित केंद्र सरकार की करनी और कथनी में फर्क को बताते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि पूरा देश इस बात को भली भांति जानता है के भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व के नाम पर चुनाव लड़ती है, खुद को हिंदू हितैषी पार्टी बताती है और हिंदुत्व के नाम पर देश की जनता से वोट मांगती है I परंतु खुद को हिंदू हितेषी बताने वाली भाजपा शासित केंद्र सरकार पाकिस्तान से अपनी जान बचाकर आए हजारों हिंदू शरणार्थियों के घरों को उजड़ने पर तुली है I उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह दोहरा चरित्र आज पूरे देश के सामने बेनकाब हो गया है I उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ना हिन्दुत्व से और ना ही हिंदुओं से कोई लेना-देना है, भारतीय जनता पार्टी केवल और केवल हिंदुत्व के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकती रही है I उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी सच में हिंदू हितेषी है, तो भाजपा शासित केंद्र सरकार तुरंत प्रभाव से मजनू का टीला के समीप पिछले 13 साल से रह रहे, पाकिस्तान से आए इन हजारों हिंदू शरणार्थियों के घरों के तोड़ने के इस आदेश पर रोक लगाए और उन सभी संबंधित अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, जिन अधिकारियों ने इन हिंदू शरणार्थियों के घरों को तोड़ने की साजिश रची I

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चाहे सुंदर नर्सरी के समीप स्थित झुग्गी बस्ती का मामला हो या महरौली में स्थित गोसिया कॉलोनी झुग्गी बस्ती का मामला हो DUSIB के लिस्टेड क्लस्टर होने के बावजूद कोर्ट में गलत जानकारी देकर केंद्र सरकार की एजेंटीयों द्वारा इन झुग्गी बस्ती एरियों में बुलडोजर चलाकर हजारों लोगों के घरों को तोड़कर उन्हें घर से बेघर कर दिया गया I उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है, कि आरके पुरम में भी ऐसे ही एक झुग्गी बस्ती एरिया को आज तोड़ने का नोटिस मिला हुआ है I उन्होंने कहा कि मैं उपराज्यपाल महोदय से यह जानना चाहता हूं कि क्या यह सब बातें आपके संज्ञान में नहीं है ? उन्होंने कहा कि अब उपराज्यपाल महोदय कहेंगे, कि आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है, मुझे तो इस संबंध में कोई जानकारी थी ही नहीं I उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल महोदय डीडीए के चेयरमैन है और यदि यह बातें उनके संज्ञान में नहीं है, तो वह तुरंत प्रभाव से डीडीए के चीफ इंजीनियर को इस गैरकानूनी कार्य के लिए सस्पेंड करें और दिल्ली की जनता को इस बात का सबूत दें, कि यह जो भी कार्य दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में किया गया, वह आपके संज्ञान में नहीं था और इस गैरकानूनी कृत्य के लिए आपने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस उसके पद से हटा दिया है I

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हो सकता है, कि इस बात से अपना पल्ला झाड़ते हुए अपराज्यपाल महोदय यह कह दें, कि यह मेरा नहीं कोर्ट का आदेश है, एनजीटी का आदेश है I मीडिया के माध्यम से उपराज्यपाल महोदय से प्रश्न पूछते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि यदि यह एनजीटी का आदेश है, तो राज्यपाल महोदय बताएं कि क्या उनकी डीडीए ने इन हिंदू शरणार्थियों को बचाने के लिए एनजीटी में इस आदेश का विरोध किया? क्या उपराज्यपाल महोदय के अधीन आने वाली डीडीए इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई? यदि विरोध किया तो इसका साक्ष्य दिखाएं और यदि नहीं किया तो राज्यपाल महोदय दिल्ली के इन लाखों लोगों को बताएं, कि इनका घर बचाने के लिए उपराज्यपाल महोदय ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया?

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अपना घर-बार, रोजगार, जमीन जायदाद सब कुछ छोड़कर अपनी जान बचाकर 2011 में हिंदुस्तान की शरण में आए इन लोगों के वीडियो मैंने देखे हैं I वह लोग कह रहे हैं, कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं, हमारे बच्चे आसपास के स्कूलों में पढ़ते हैं, बच्चों की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है, आसपास के क्षेत्रों में बहुत सारे लोगों के रोजगार हैं, उपराज्यपाल महोदय बताएं कि यदि उनके घरों को तोड़ दिया जाएगा तो यह लोग कहां जाएंगे I मीडिया के माध्यम से प्रश्न पूछते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय जो आए दिन दिल्ली सरकार के कामों की जाँच करने के लिए जगह-जगह घूमते रहते हैं, क्या उनके खुद के अधीन आने वाली विभाग में क्या गैरकानूनी गतिविधियां चल रही है, उसका भी संज्ञान लेने का कष्ट करेंगे I उन्होंने मीडिया के माध्यम से दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय से प्रश्न पूछते हुए कहा, कि आज दिल्ली के लोग और पूरा देश उपराज्यपाल महोदय से यह जानना चाहता है, कि आखिर क्यों उपराज्यपाल महोदय के अधीन आने वाली डीडीए ने दिल्ली के इन हजारों लोगों को उजाड़ने की साजिश रची

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia