Scrollup

– तीन माह की छुट्टी लेकर चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता
– कोपनहेगन जाने नहीं दिया गया लेकिन दुनिया में हमारे ही काम की चर्चा

नई दिल्ली – जब तक मैं जिंदा हूं, आम आदमी पार्टी या सरकार में इमानदारी की गारंटी है। कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार की हिम्मत नहीं कर सकता। यह बात आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे कहते थें आदमी में अपमान को पीने की क्षमता होनी चाहिए। हमें उनकी इस बात का अनुसरण करना है। सारे गिले – सिकवे, मान-अपमान भूलाकर तीन माह चुनाव की तैयारी में लग जाना है। सबको मिलकर एक दूसरे का हाथ बटाना है। हमें कोपनहेगन नहीं जाने दिया गया। मैंने इसे अपमान का विषय नहीं बनाया। एक भाजपा नेता ने कहा कि इसमें मेयर को नहीं बुलाया गया। मैं उनको बताना चाहता हूं, पूरी दुनिया में संदेश है कि दिल्ली सरकार ही काम कर रही है। नगर निगम काम नहीं कर रहे। इसी कारण दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री को बुलाया गया।

आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 14 अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ता संम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संपर्क स्थापित करना प्रारंभ कर दिए हैं। हर जिले में बूध स्तर तक के एक हज़ार कार्यकर्ता इसमें सम्मलित होंगे। बुधवार को वेस्ट दिल्ली लोकसभा के दो जिला में कार्यकर्ता संम्मेलन का आयोजन हुआ। नज़फगढ़ जिले का सम्मेलन द्वारका में और तिलकनगर जिला का सम्मेलन जनकपुरी विधानसभा में किया गया। लोकसभा स्तर पर “प्रभारी” जिला स्तरपर “जिला अध्यक्ष” और हर विधानसभा के अंदर जितने भी पोलिंग स्टेशन है सबके लिए हमने चुनाव इनचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है। वह भी इसमें शामिल हुए।

बेटी सीएम के लिए नहीं आजादी की लड़ाई में आहूति के लिए नौकरी से छुट्टी ले कर आई

सीएम ने कहा कि मेरी बेटी मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती है। वह पांच माह की छुट्टी लेकर आई है। वह मेरे विधानसभा में घूम रही है। लोगों से मिल रही है। लोग उससे कह रहे हैं, आप इतनी मेहनत क्यों कर रही हो। आप तो मुख्यमंत्री की बेटी हो। सीएम तो चुनाव जीत ही जाएंगे। उसने कहा मैं सीएम के लिए नहीं आजादी की दूसरी लड़ाई में आहूति देने आई हूं।

चंदा नहीं लिया, तभी बिजली रेट कम करा पाया

सीएम ने कहा हमारी सरकार को पांच साल पूरे होने वाले हैं। इस बार तीन सीट भी नहीं छोड़नी है। आपने देश की राजनीति बदली है।भारत माता को आपलोगों पर गर्व है। पांच साल पहले उम्मीद नहीं थी पार्टी जीतेगी। हमारे पास पैसा नहीं था। आप लोगों की मेहनत की वजह से सरकार बनी थी। उससे देश के अंदर राजनीति बदलने की शुरूआत हुई। आज दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली है। हमने चंदा लेकर चुनाव नहीं लड़ा इस कारण इन कंपनियों को बिजली रेट कम करने को कहते है। प्राईवेट स्कूल से चंदा नहीं लिया इस कारण फीस नहीं बढ़ा। आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लोगों को सम्मान से देखा जा रहा है। तीर्थ यात्रा, सीसीटीवी, 200 यूनिट बिजली फ्री, ऐसे ऐसे काम किए जो दुनिया में नहीं हुए। 3 लाख सीसीटीवी और 2 लाख स्ट्रीट लाईट और 1 हजार मोहल्ला क्लीनिक ऐसा काम दुनिया में कहीं नहीं हुआ। 22 हजार क्लास दिल्ली में बने। पूरे भारत में इतने क्लास नहीं बने।

यह आजादी की दूसरी लड़ाई है

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आजादी की दूसरी लड़ाई है। हर दिन विपक्षी पार्टी सोचती है, पार्टी खत्म। लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। अन्ना हजारे कहते थें पब्लिक लाइफ में अपमान पाने की क्षमता होना चाहिए। देश के सम्मान की चिंता होनी चाहिए। इसके लिए जान की बाजी लगा दो। किसी को लगता है क्या मिला तो सोचना आप नहीं आई तो सब चला जाएगा। 70 साल बाद देश में उम्मीद जगी है, वह खत्म हो जाएगा। जो भी सरकार के काम का फायदा उठाया है बस उनको धागे में पीरो लो। एक आरएसएस के आदमी मुझसे मिले। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो आप को वोट देंगे। दुनिया में दिल्ली सरकार के काम की चर्चा हो रही है। 98 देशों के सम्मेलन में बुलाया। लेकिन जाने नही दिया गया। फिर मुझसे वीडियो कांफ्रेंस से बात करने को कहा। उप मुख्यमंत्री को मास्को नहीं जाने दिया। सतेंद्र जैन को आस्ट्रेलिया बुलाया गया, नहीं जाने दिया। न जाने दो। इससे चर्चा तो दिल्ली सरकार की हो रही है। इस समय देश में जो महौल है, उसमें आम आदमी पार्टी ही उम्मीद है। सारे विवाद छोड़कर देश की आजादी की दूसरी लड़ाई में जुट जाए। मेरा वादा है मेरे रहते आपको बेइमानी नहीं सुनाई देगी। ऐसे ऐसे काम होंगे कि आपेका सीना चौड़ा होगा।


भाजपा के पास चेहरा नहीं
*

  • पांच साल पहले सरकार बनी। हमें गर्व है कि ऐसा मुख्यमंत्री मिला, जो काम बताता हैं। दूसरी सरकारी हिंदू – मुसलमान की बात करती हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री काम की बात करते हैं। आप जहां चले जाओ अरविंद केजरीवाल के काम की चर्चा होती है। इतने काम हुए हैं कि कोई भी व्यक्ति एक साथ सारे काम नहीं बता पाता है। दिल्ली के पास दिल्ली मे दो काम है, पुलिस और सुरक्षा। आप जहां देखो गंदगी है। सुरक्षा का आलम यह है कि प्रधानमंत्री की भतीजी से लूट हो गई। अरविंद केजरीवाल दो सौ काम कर चुके हैं। भाजपा दो काम नहीं कर पाई। अरविंद केजरीवाल काम में लगे हैं। भाजपा उनको बदनाम करने में लगी है। यह बदनामी अरविंद केजरीवा को नहीं, दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को बदनाम किया जा रहा है। भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है। भाजपा बताए उनका सीएम चेहरा कौन है। अगला विधानसभा का चुनाव देश की राजनीति को बदल देगा।
  • गोपाल राय , प्रदेश संयोजक

सम्मेलन का ब्यौरा

19 अक्तूबर- महरौली जिला-छतरपुर में और संगम विहार जिला-तुगलकाबाद विधानसभा में होगा
20 अक्तूबर- पूर्वी दिल्ली लोकसभा-शाहादरा जिला-कृष्णानगर और पटपडग़ंज जिले में होगा।
21 अक्तूबर- उत्तरी दिल्ली लोकसभा-रोहिणी जिला-किराड़ी और बादली जिले का सम्मेलन रोहिणी विधानसभा में होगा।
22 अक्तूबर- आदर्श नगर जिला-वजीरपुर और चांदनी चौक लोकसभा का सम्मेलन सदरबाजार में आयोजित होगा
23 अक्तूबर- नई दिल्ली लोकसभा के करोलबाग जिला-मोतीनगर और नई दिल्ली जिला का सम्मेलन मालवीयनगर विधानसभा में होगा।
24 अक्तूबर- उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा-करावल नगर जिला-सम्मेलन तिमारपुर में, बाबरपुर जिला का सम्मेलन बाबरपुर विधानसभा में होगा।

As long as I am alive, I guarantee Aam Aadmi Party and our government will be honest: Arvind Kejriwal

– Volunteers should get ready to take leave from work for the next three months
– Was not allowed to go to Copenhagen, but our work is the talk of the world: CM Kejriwal

New Delhi – “As long as I am alive, honesty is guaranteed in the Aam Aadmi Party and it’s government. Corruption will not be tolerated,” said Chief minister and AAP National Convenor at the District meetings of the AAP today. “Anna Hazare used to say that we must have the strength to digest personal insults in public life. We have to follow his directive. Let go of your egos and personal disagreements with each other. The next three months all of you have to take leave from work and volunteer for the party as a united force.”

“I was not allowed to go to Copenhagen, but I did not make an issue out of it. A BJP leader complained that their mayors were not invited. I want to tell them, the message in the whole world is that the Delhi Government is working hard, not the MCDs. That is why the Chief Minister of Delhi Government was invited,” said the chief minister.

Over the next week, CM Kejriwal will visit every district of the party unit and interact with all volunteers of the district. On Wednesday, two district summits were held in West Delhi Lok Sabha, one for Najafgarh district at Dwarka and another for Tilak Nagar district at Janakpuri.

Even my daughter has taken leave to volunteer, not for me, but to register her contribution to this movement: CM Kejriwal

“My daughter works in a large MNC. Even she has taken a leave for five months and is volunteering in my constituency. People are ask her why she is working so hard for her father’s seat, his victory is a foregone conclusion. She said that she was not volunteering for me, but she was there to ensure her contribution to this movement,” said the CM.

Did not take donations from large companies, that’s why I was able to reduce electricity prices: CM

“Our government is going to complete five years. You, the volunteers of this party have changed the politics of the country. Mother India is proud of you. Five years ago the party did not expect to win. We had no money. The government was formed due to your hard work. This began to change the politics within the country,” said the chief minister.

“Today, Delhi has the cheapest electricity. We did not contest elections with donations from the large companies and hence these companies could not dictate the power prices to us. The private school fees did not increase because we did not accept donations from private schools. Today, volunteers of Aam Aadmi Party are looked at with respect in Delhi. The Tirth Yatra, 3 lakh CCTV camera installation, 200 units of free electricity, 2 lakh streetlights are all things that have never happened anywhere in the world,” he said.

This movement is India’s second independence struggle: CM Kejriwal

CM Arvind Kejriwal said that the Aam Aadmi Party movement is India’s second battle for independence. “Every day the opposition parties think that this party is over. But it has not come true till date. If someone feels what have they got personally through this movement, then ask yourself, what will anyone in Delhi get if this movement comes to an end? After 70 years, there is ray of hope in the country. That hope will come to an end.”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment