Scrollup

आम आदमी पार्टी के युवा एवं छात्र विंग ने नीट परीक्षा में हुई धांधली के ख़िलाफ़ बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलने से उन्हें रोक दिया और विरोध करने पर लाठीचार्ज किया। विंग ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की, ताकि सभी बच्चों को बराबर मौका मिल सके। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे “आप” के विधायक संजीव झा ने कहा कि यह देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। आम आदमी पार्टी छात्रों के साथ मजबूती से खड़ी है और उनको न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगी। नीट परीक्षा में हुई धांधली का असर लाखों छात्रों पर हुआ है। इससे युवाओं और देश के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा। हमारी मांग है कि परीक्षा रद्द की जाए और इस घोटाले की जांच के लिए रिटायर्ड जज की निगरानी में कमेटी गठित की जाए। इस घोटाले से पीड़ित छात्रों को न्याय मिलने तक ए आदमी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नीट एग्जाम में हुई धांधली के खिलाफ आम आदमी पार्टी की छात्र विंग और युवा विंग ने बुधवार सुबह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। उनके हाथों में नीट घोटाले से संबंधित नारे लिखे बैनर-पोस्टर थे। इस दौरान छात्रों को पुलिस ने बल पूर्वक रास्ते मे ही रोक लिया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलने जा रहे छात्रों पर लाठी चार्ज किया। कई छात्रों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने भी ले गई। इस दौरान सड़क पर इकट्ठा छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नीट परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग की। नीट परीक्षा में हुई इतने बड़े घोटाले के खिलाफ कई डॉक्टर्स भी इस प्रदर्शन में शामिल थे। इस दौरान छात्रों ने शिक्षा मंत्री शर्म करो, शिक्षा का व्यापारीकरण बंद करो के नारे लगाए।

विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना है कि पहले घोटाले होते थे लेकिन अब बच्चों के पेपर लीक हो जाते हैं। इनके अपने लोगों को पैसे के दम पर पेपर मिल जाता है और वो पेपर पास कर लेते हैं। लेकिन गरीब का बच्चा कड़ी मेहनत करने पर पेपर पास नहीं कर पाएगा। नैतिकता के आधार पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। मोदी सरकार को अपनी गलती मानते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए और इस मामले की जांच होनी चाहिए। इस परीक्षा को रद्द करके दोबारा पेपर होने चाहिए। ताकि सबको बराबर मौका मिल सके और देश के काबिल बच्चे आगे बढ़ सकें। पुलिस हमारे कई साथियों को थाने पकड़ कर ले गई है। प्रधानमंत्री अपनी पुलिस को आगे करके हमे डराने डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे “आप” के वरिष्ठ नेता एवं विधायक संजीव झा ने कहा कि नीट परीक्षा में हुई धांधली का मुद्दा केवल माता-पिता और बच्चे, बल्कि आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं ने भी लगातार उठाया है। इस मुद्दे पर मंगलवार को भी आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया था और लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करते आ रहे हैं। आज हम इस प्रदेश प्रोटेस्ट के जरिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर ये बताना चाहते थे कि अगर नीट परीक्षा में धांधली हुई है और इस बात का सबूत भी है तो उसकी जांच करके एग्जाम को रद्द क्यों नहीं किया जा रहा है? जिन बच्चों का नीट परीक्षा में ये आखिरी अटेंप्ट था, उनकी क्या गलती थी कि वो इस पेपर लीक के शिकार हो गए? हम ये चाहते हैं कि नीट परीक्षा के घोटाले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में कमेटी गठित की जाए, ताकि परीक्षा दिए हुए बच्चों को इस बात की तसल्ली हो कि अगर वो मेरिट लिस्ट पर तैयारी करेंगे तो उनका सिलेक्शन निश्चित होगा। यही सारे मुद्दे हम आज मिलकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बताना चाहते थे। लेकिन पुलिस बल द्वारा हमें रोक दिया गया। आखिर किस बात से धर्मेंद्र प्रधान को डर लग रहा है, वह बात सभी पेरेंट्स, बच्चे और देश की जनता जानना चाहती है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia