Scrollup

पिछले कुछ वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिल्ली के पर्यटन विभाग द्वारा एक विंटर फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है I इस बार यह कार्यक्रम दिल्ली के शाहपुर जाट गांव में किया जा रहा है I यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक चलेगा I 10 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि यह फेस्टिवल दिल्ली देहात की संस्कृति और आधुनिक दुनिया के फैशन का एक अद्भुत संगम है, जहां एक और आज भी गांव के लोग अपनी छोटी-मोटी समस्याओं का निवारण पंचायत के माध्यम से फैसले लेकर करते हैं, वहीं दूसरी ओर अपने घरों में आयोजित शादी समारोह तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए शाहपुर जाट गांव में स्थित बड़े-बड़े शोरूम से आधुनिक वस्त्रों की शॉपिंग करते हैं तथा घरों के साज सज्जा के आधुनिक समान शाहपुर जाट गांव के बाजारों से खरीदते हैं और यह अद्भुत समन्वय शाहपुर जाट गांव में देखा जा सकता है I

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की यह कोशिश है, कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराकर दिल्ली में ट्रेड, रोजगार और आधुनिकता को बढ़ाया जाए और इसी के साथ-साथ दिल्ली देहात की पुरानी संस्कृति को भी संजोए रखना दिल्ली सरकार की एक बड़ी कोशिश है I यही कारण है कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में दिल्ली सरकार द्वारा आधुनिक फैशन कार्यक्रम के साथ-साथ पारंपरिक रागिनी के कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है I उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की खासियत यह है कि कार्यक्रम के अंतिम दिन अर्थात 12 फरवरी को एक फैशन शो का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें की एक तरफ युवा पीढ़ी आधुनिक वस्त्रों के साथ रैंप पर वॉक करेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ गांव के बड़े बुजुर्ग अपनी परंपरागत पोशाक धोती कुर्ता और सर पर पगड़ी पहने हुए उन युवाओं के साथ रैंप पर वॉक करते हुए नजर आएंगे I इस रैंप वॉक में जहां एक तरफ 70 वर्षीय दादाजी अपनी परंपरागत पोशाक पहने हुए नजर आएंगे, वहीं उनकी 20 वर्षीय पोती सुंदर लहंगे पहनकर अपने दादा के साथ रैंप पर वॉक करती नजर आएंगी I

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का मानना है कि आधुनिकता और संस्कृति दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों साथ-साथ चल सकते हैं I जब तक हम दिल्ली में स्थित पुराने गांव को बढ़ावा नहीं देंगे, तब तक दिल्ली विकास नहीं कर सकती I इसीलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का मानना है, कि दिल्ली में स्थित सभी गांव के अंदर बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करानी है और गांव के लोगों को हर वह मौका देना है, जिसके माध्यम से गांव के लोग अपने गांव के साथ-साथ दिल्ली का भी नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकें I

शाहपुर जाट गांव नाम सुनकर ही प्रतीत होता है, कि यह गांव जाट भाइयों का गांव है I तो जाट समाज की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के पहले दिन हरियाणा के मशहूर रागनी गायक रमेश कलवाड़िया जी द्वारा रागिनी संगीत का आयोजन किया गया I रागिनी संगीत का आनंद लेने के लिए गांव के सभी बड़े बुजुर्ग, महिलाएं और युवा पीढ़ी कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए I सभी लोगों ने रागिनी का खूब आनंद लिया I मशहूर रागिनी गायक रमेश कलवाड़िया जी ने भी शाहपुर जाट गांव की जनता का आभार करते हुए कहा, कि दिल्ली जैसे शहर में रागिनी के प्रति लोगों की इस कदर उत्सुकता जो देखने को मिली, मैंने कभी किसी शहर में रागिनी के प्रति लोगों में इतनी उत्सुकता नहीं देखी I तत्पश्चात मशहूर शोज़ बैंड ने अपने संगीत का जादू इस कार्यक्रम में बिखेरा I लोग सोज बैंड के संगीत पर थिरकने लगे I युवाओं ने बच्चों ने शोज बैंड द्वारा गाए गए भारतीय सिनेमा के गानों पर जमकर ठुमके लगाए, सभी लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया I

आज 11 फरवरी को शाहपुर जाट विंटर फेस्टिवल के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत हास्य कवि प्रताप फौजदार के लोटपोट कर देने वाले चुटकुलों के साथ हुई I लोगों ने प्रताप फौजदार के चुटकुलों का भरपूर आनंद लिया I कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग प्रताप फौजदार की गुदगुदा देने वाली चिटकोलियों पर हंस-हंसकर लोटपोट हो गए I तत्पश्चात कार्यक्रम में मशहूर बंगाली गायक सुबीर द्वारा हिंदी और बंगाली गानों की प्रस्तुति की गई I कार्यक्रम के अंत में हिंदी सिनेमा के वर्तमान समय की एक बहुत ही बड़ी शख्सियत और बॉलीवुड की मशहूर गायिका शिल्पा राव के संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया I शिल्पा राव जिन्होंने पठान, जवान तथा बॉलीवुड जगत की सैकड़ो फिल्मों में बहुत ही सुपरहिट गाने दिए हैं, उन्होंने शाहपुर जाट गांव की जनता को अपने मधुर संगीत से मंत्रमुग्ध कर दिया I कार्यक्रम में उपस्थित तमाम जनता ने शिल्पा राव के गानों का भरपूर आनंद लिया I लोग एक पल को भी अपने कदमों को थिरकने से नहीं रोक पाए I लोगों की इस उत्सुकता को देखते हुए मशहूर गायिका शिल्पा राव में भी अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए नई स्फूर्ति लगातार देखने को मिली I कार्यक्रम में आई भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि मानो पूरा शाहपुर जाट गांव आज इस विंटर फेस्टिवल कार्यक्रम में मौजूद है I

शाहपुर जाट गांव दक्षिणी दिल्ली का एक छोटा सा गांव है I जहां एक तरफ इस गांव में पतली पतली संकरी गलियां है, वहीं दूसरी और यह गांव चारों तरफ से पंचशील पार्क, एशियाड विलेज, शीरीफोर्ट आदि पौष कॉलोनी से घिरा हुआ है I शाहपुर जाट गांव की एक ऐसी खासियत जो इसे बाकी अन्य गांव से अलग करती है, वह है इस गांव की पतली पतली गलियों में बने दिल्ली के बड़े-बड़े और मशहूर फैशन डिजाइनर के बड़े-बड़े चकित कर देने वाले कपड़ों के शोरूम I इन पतली पतली गालियों में बने बड़े-बड़े शोरूम में आपको दिल्ली के बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर द्वारा डिजायन किए गए लाखों रुपए के खूबसूरत वस्त्र देखने को मिलते हैं I

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia