एलजी और भाजपा के नेता दिल्ली में बिजली विभाग के अधिकारीयों पर लगातार दबाव बनाकर दिल्ली के किसानों और वकीलों को अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा मिलने वाली बिजली सब्सिडी पर रोक लगाना चाहते है| बुधवार को एक प्रेस-कांफ्रेंस द्वारा इस षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से नफरत करते करते एलजी अब दिल्ली के अन्नदाताओं और वकीलों से भी नफरत करने लगे है| यही कारण है कि अब वे दिल्ली के किसानों और वकीलों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी रोकना चाहते है|
आतिशी ने साझा करते हुए कहा कि बतौर बिजली मंत्री उनके पास बिजली विभाग से एक फाइल आई| उस फाइल में बिजली विभाग ने ये प्रस्तावित किया है कि जो बिजली सब्सिडी केजरीवाल सरकार दिल्ली के किसानों को, दिल्ली के वकीलों को देती है| उसे बंद कर दिया जाए| उन्होंने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने, मुख्यमंत्री ने बिजली मंत्री ने इसको लेकर कोई आदेश ही नहीं दिया कि किसानों और वकीलों के चैम्बर में मिलने वाली बिजली सब्सिडी रोकनी है तो आख़िरकार ये प्रस्ताव कहा से आया?
बिजली मंत्री ने कहा कि इस बाबत उन्होंने जब आज बिजली विभाग के अधिकारीयों से बात की तो अधिकारीयों ने एक ही सुर में जबाव दिया कि उन सभी के ऊपर वकीलों-किसानों की बिजली सब्सिडी बंद करने को लेकर एलजी साहब का, भाजपा के नेताओं का बहुत ज्यादा दबाव है| एलजी और भाजपा के नेता बार-बार दबाव बना रहे है कि किसी न किसी तरह से अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के लोगों को मिल रही फ्री बिजली को रोका जाए| अधिकारीयों ने बताया कि भाजपा के नेता एलजी दफ्तर में बैठे होते है वहां से रोजाना एलजी अधिकारीयों को वहां बुलाया जाता है उन्हें फ्री बिजली को बंद करने का दबाव बनाया जाता है|
बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अन्नदाताओं किसानों और वकीलों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी रोकने के लिए भी अधिकारीयों पर एलजी साहब ने ही दबाव बनाया है| उन्होंने कहा कि हमें पता है की एलजी साहब आम आदमी पार्टी से नफरत करते है, अरविन्द केजरीवाल जी से नफरत करते है लेकिन मेरा उनसे निवेदन है कि आप अरविन्द केजरीवाल जी से नफरत करते करते दिल्ली की जनता से नफरत न करने लगे| इसी नफरत के कारण एलजी अब दिल्ली के अन्नदाताओं किसानों से नफरत करने लगे है, दिल्ली के वकीलों से नफरत करने लगे है और उनकी बिजली सब्सिडी रोकना चाहते है|
बिजली मंत्री आतिशी ने कहा की जब से यह प्रस्ताव हम सभी के बीच आया है तब से दिल्ली के किसान एक ही बात पूछ रहे है कि क्या हमे खेतों की सिचाई के लिए मिलने वाली बिजली सब्सिडी बंद हो जायेंगी ? वही वकील भी इसी बात को लेकर परेशान है कि क्या उनके चैम्बर में मिलने वाले बिजली सब्सिडी को रोक दिया जायेगा |
उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी अन्नदाताओं को व वकीलों को आश्वस्त करते हुए कहा कि,चाहे कोई कितना भी षड्यंत्र कर ले और LG साहब और भाजपा के नेता अधिकारीयों पर कितना भी दबाव बना ले लेकिन जब तक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी की सरकार है, हम न तो दिल्ली के किसानों की और न वकीलों की बिजली सब्सिडी रुकने देंगे और न ही दिल्ली के किसी भी और नागरिक की फ्री बिजली रुकने नहीं देंगे| एलजी कितनी भी कोशिश कर ले, भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन अरविन्द केजरीवाल जी दिल्लीवालों के हक़ के लिए उनकी बेहतर जिन्दगी के लिए लड़ते रहेंगे और दिल्ली के हर नागरिकों को उनका अधिकार मिलता रहेगा|