28 लाख दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए जलमंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर है। आज उनके अनशन के दूसरे दिन अनशन स्थल पर भाजपा द्वारा भेजे गये लोगों ने व्यवस्था को बिगाड़ने और शांतिपूर्ण चल रहे अनशन में बाधा डालने का प्रयास किया।
इस विषय में साझा करते हुए जलमंत्री आतिशी ने कहा कि, “दिल्ली में पानी की बहुत कमी है। 28 लाख लोगों को दिल्ली में पानी नहीं मिल रहा है। इन्हें पानी दिलवाने के लिए मैं कल से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हूँ।”
“उन्होंने कहा कि, आज मेरे अनशन स्थल पर कुछ लोग हल्ला करने, बाधा पहुँचाने, मुझपर हमला करने आए। लेकिन मैं भाजपा को ये बताना चाहती हूँ कि, मैं गांधी जी के सिखाए हुए सत्याग्रह के रास्ते पर, उनके सिखाए अनशन के रास्ते पर चल रही हूँ। मैं ऐसी चीजों से डरने वाली नहीं हूँ, ऐसी हरकतों से ये सत्याग्रह रोकने वाली नहीं हूँ।”
आतिशी ने कहा कि, ” जबतक 28 लाख दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी नहीं मिलेगा, तबतक ये अनशन जारी रहेगा, ये सत्याग्रह जारी रहेगा।”