Scrollup

आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में की जा रही जनसंवाद यात्रा के ग्यारहवें दिन महरौली विधानसभा में जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक नरेश यादव समेत सैकड़ों की संख्या में महरौली विधानसभा के निवासियों ने हिस्सा लिया। आज की जनसंवाद विशेष रूप से मोहल्ला क्लिनिक के मुद्दे पर केंद्रित रही।

महरौली निवासी कुंदन ने बताया कि जहां एक तरफ पूरे देश में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाए बद से बदतर होती जा रही हैं वही दूसरी तरफ दिल्ली सरकार न सिर्फ सरकारी अस्पतालों को सुधार रही है बल्कि मोहल्ला क्लिनिक जैसे सफल प्रयोग भी कर रही है जिससे अब दिल्ली के लोगों को इलाज़ के लिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

महरौली के मोहल्ला क्लिनिक के बारे में बताते हुए एक महिला ने कहा कि अब हमें इलाज़ के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ता, हमारा मोहल्ला क्लिनिक बहुत अच्छा है इसमें बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सबका इलाज़ होता है। उसने यह भी बताया कि मुहल्ला क्लिनिक में जांच, दवाइयां और इलाज़ सबकुछ फ्री है।

देवप्रकाश ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिक में हर रोग के अलग-अलग डॉक्टर हैं।जो समय से क्लिनिक आते हैं जिससे मरीजों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ता। उन्होंने यह भी बताया कि मोहल्ला क्लिनिक में ठीक से इलाज़ न होने पर या समय पर दवाई न मिलने पर हेल्पलाइन पर फोन कर शिकायत की जा सकती है, जिसकी सुनवाई तुरंत होती है।

पिछले 25 वर्ष से महरौली में रह रहे एक व्यक्ति ने बताया कि पहले सर्दी जुक़ाम होने पर प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर जाना पड़ता था। जिसमें कम से कम 100-200 रुपये लग जाते थे इसके अलावा कई बार दुकानदार गलत दवाइयां भी दे देते थे जिससे बीमारी और बढ़ जाती थी। आज मोहल्ला क्लिनिक में न सिर्फ बढ़िया इलाज़ हो रहा है बल्कि फ्री इलाज़ भी हो रहा है।

महरौली के कृष्णचन्द्र के अनुसार मोहल्ला क्लिनिक की वजह से सरकारी अस्पतालों पर बोझ कम हुआ है अब वहां पहले के मुकाबले कम भीड़ होती है क्योंकि अब बहुत सारे इलाज़ मुहल्ला क्लिनिक में ही हो जाते हैं, गंभीर स्थिति में ही लोग सरकारी अस्पतालों में जाते हैं।

गोपाल राय ने बताया कि स्वास्थ्य की सुविधा ठीक किये बगैर किसी भी समाज का विकास नहीं हो सकता। दिल्लीवासियों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। मोहल्ला क्लिनिक ने लोगों की ज़िंदगी को आसान बनाया है। वहां उन्हें अच्छे डॉक्टर इलाज़ करते हैं। जांच और दवाइयां बिल्कुल मुफ्त है। उन्होंने बताया कि इस तरह की व्यवस्था देश में कही भी नहीं है। दिल्ली में इस तरह के काम हो रहे हैं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि आपलोगों ने अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाया है।

जन संवाद के दौरान महरौली विधानसभा क्षेत्र में 33 मंडल प्रभारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही बहुत सारे लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

Mohalla clinic is being praised a lot in Jan Sanvaad.

‘Jan sanvaad yatra’ being organized Under the leadership of Delhi unit chief Gopal Rai was held at Mehrauli Constituency on the 11th day. Meeting was attended MLA Naresh Yadav and other party workers. Other than them, residents attended the meeting in large numbers. Today’s Jan Sanvaad was specially focused on issue of mohalla clinic.

It was shared by Kundan, a resident for Mehrauli, that where on had the government health facilities around the country are getting worse, Delhi government is not only making the government health facilities more accessible for the people, it is doing successful experiments like Mohalla clinic as well. Because of these efforts, the residents of Delhi does not have to worry about their treatment related issues.

While talking about the mohalla clinic, a women is the crowd shared how they now don’t have to worry about their heath issues as mohalla clinics are taking good care of everyone including children, women and old people. She even shared how in the clinic checkup, medicines and treatment are all free of cost.

Dev Prakash shared how there are different doctors for different ailments. These doctors, he shared, come to the hospitals on time, thereby saving the patients from misery of waiting for long hours. He shared how if the patients are not treated properly or are not provided the medicines in the clinic, the patients can complaint on the helpline and the action is immediately taken against the concerned person.

A citizen of Mehrauli, who has been the resident of the place for 25 years, shared that earlier they had to rely on private clinics or private chemists for medicine. When caught with cold, they used to spend 100/- to 200/- and at times didn’t get better even after that. Now with mohalla clinic, they are not only getting better treatment but it is free of cost.

Krishan Chandra shared how the mohalla clinics have reduced the burden of government hospital. Now, he shared, for most of the ailments people visit mohalla clinics and only visit government hospitals for major and serious health issues. This has made government hospitals less crowded as well.

Gopal Rai shared how no society can progress without the betterment health condition of the society. The health of Delhi citizen is the first priority. Mohalla clinics have made lives of the citizen easier as they are treated by good doctors. This includes free treatment and medicines. He shared how this kind of facilities are not available in any other part of the country and this has been possible because Delhi citizens made Arvind Kejriwal their CM.

During the programme 33 mandal incharges were given their letter of appointment. Along with the same a large section of crowd also took the membership to Aam Aadmi Party.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment