Scrollup

प्रेस रिलीज 16/09/2019

जन संवाद : पंद्रहवां दिन

जनसंवाद में सड़क, सीवर, स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक में हुए कामों की हो रही है तारीफ।

आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में की जा रही जनसंवाद यात्रा के पंद्रहवें दिन जंगपुरा विधानसभा में जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक प्रवीण कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में जंगपुरा विधानसभा के निवासियों ने हिस्सा लिया।

आज की जन संवाद में बीते साढ़े चार सालों आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कामों पर लोगों ने अपनी राय राखी। जंगपुरा निवासी अमरेंद्र ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने सीवर लाइन को ठीक किया है। साथ ही उसने यह भी कहा कि कई ऐसी जगहों पर भी सीवर लाइन डाले गए हैं, जहां पहले किसी सरकार ने नहीं सोचा।

वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि दिल्ली में पहले वाटर माफियाओं का राज चलता था लेकिन केजरीवाल के आने के बाद हर घर में नियमित रूप से पाईप के जरिये मीठा पानी आता है। उसने यह भी बताया कि पूरी दिल्ली में कई किलोमीटर तक नई पानी की पाईप लाइनें बिछाई गई है।

वहां बैठे कई लोगों ने सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार को धन्यवाद दिया। एक शख्स ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूल अब किसी भी मामले में प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं है। एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि दिल्ली में शिक्षा को लेकर जो काम हो रहे हैं वो पूरे देश के लिए एक मिसाल है।

कुछ लोगों ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की गली-गली में सड़कों का काम हुए है। झुग्गी में रहने वाली एक महिला ने बताया कि केजरीवाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं झुग्गी इलाकों में भी सड़क बनाने की सोची।

मोहल्ला क्लिनिक पर बात रखते हुए एक बुजुर्ग ने बताया कि दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक बना कर गरीबों के लिए बहुत बड़ा काम किया है। आज दिल्ली में रहने वाले गरीब से गरीब आदमी को भी इलाज़ की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में सबकी मुफ्त इलाज की व्यवस्था कर रखी है।

स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे पर बात करते हुए गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार सड़क एक्सीडेंट के शिकार लोगों का फ्री इलाज करवाती है। उन्होंने यह भी बताया कि अब ऐसे लोगों का इलाज केवल सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी हो सकता है। सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है। सरकार उन लोगों को पुरस्कृत भी करती है जो लोग समय पर किसी एक्सीडेंट के शिकार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाते हैं।

जन संवाद के दौरान जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में 35 मंडल प्रभारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही बहुत सारे लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

Jan Sanvaad 15th day

Public praises roads, sewer, schools and mohalla clinic in Jan Sanvaad

‘Jan sanvaad yatra’ being organized Under the leadership of Delhi unit chief Gopal Rai on the 13th day took place in Jangpura constituency. Meeting was attended in large numbers by residents, MLA Praveen Kumar and other party workers. Today’s Jan Sanvaad was focused on work done in Jangpura in the last four and a half year. Many people explained work done in there area.

Jangpura resident amarendra said that Kejriwal government has helpedin repairing sewer lines. HE also added that new sewer lines are added at many places which were never in mind of previous governments.

One person explained that earlier there were water mafia controlling water supply but today Kejriwal solving the water problem has shut the shops of those mafias. For this each and every resident of Delhi should thank Kejriwal government. HE also added that all over Delhi new pipelines stretching up to a few kilometers have been added.

Many people sitting their thanked Delhi Government for improving state of schools in Delhi.People explained that Delhi has set out an example for other nations that how can a government school run at standards of a private school.

One resident said that after formation of Aam Aadmi Party’s government work has been done for roads at each and every corner. One female resident said that Kejriwal Government is the only government who though about bringing building roads for T-huts.

Talking about Mohalla Clinics one senior citizen said that through Mohalla Clinics Delhi government has helped the poor residing in Delhi. Today a poor person does not have to worry about long bills if he falls ill or about the costly medicines which are freely available through efforts of Kejriwal Government.

Talking on issue of health Gopal Rai explained that Delhi Government provides free treatment for accident prone cases. He explained that now these free treatments are not only happening in government hospitals but also in private hospitals. All the expenses are taken care by Delhi Government and also an award is given to people who help a accident prone victim reach to the hospital

During the programme 35 Mandal Prabhari of Jangpura constituency were given their letter of appointment. Along with the same a large section of crowd also took the membership to Aam Aadmi Party

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment