आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि निर्भीक पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या बेहद निंदनीय है और यह दिखाता है कि इस देश में सत्ता पक्ष के ख़िलाफ़ लिखने वाली कलम और आलोचना करने वाली आवाज़ को बंद करने वाले सड़क पर खुले घूम रहे हैं। जिस तरीक़े से हत्या हुई है, यह इशारा है कि किसी भी व्यक्ति को एक ख़ास विचारधारा के ख़िलाफ़ अपनी राय रखने की अनुमति नहीं है।
दाभोलकर, कालबुर्गी, पनसारे और अब गौरी लंकेश। हर बार हर उस आवाज़ को बंद किया गया है जो निर्भीकता के साथ ग़लत को ग़लत और सही को सही कहती थी। आप नेता आशीष खेतान को भी धमकी भरे ख़त मिले हैं लेकिन आजतक दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। एक ख़ास विचारधारा के ये लोग भारत देश को तालिबान बनाना चाहते हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि ‘देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचला जा रहा है और एक डर और भय का माहौल तैयार किया जा रहा है जिसमें कभी भी किसी का भी नम्बर आ सकता है। ये वो लोग हैं जो अपनी विचारधार और अपने आकाओं की आलोचना सहन नहीं सकते और आलोचना करने वाले की जान भी ले सकते हैं। एक लोकतांत्रिक देश में इस तरह की मानसिकता ना केवल कानून के ख़िलाफ़ है बल्कि बेहद निंदनीय भी है।
‘पत्रकार गौरी लंकेश की पूरी घटना को मीडिया पर हथौड़ा मारने और ख़ामोश करने की साज़िश की तरह देखा जाना चाहिए। गौरी लंकेश की हत्या इस बात की तरफ़ इशारा है कि इस देश में बोलने और लिखने की आज़ादी खत्म की जा रही है।
Leave a Comment