गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व पर दिल्ली सरकार ऑड ईवन पर छूट देने पर सकारात्मक विचार कर रही है
– तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह के नेतृत्व में सिख प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग दिल्ली सरकार के सामने रखी
नई दिल्ली : दिल्ली के सिख समुदाय ने गुरुपर्व व नगर कीर्तन के दौरान 11 व 12 नवंबर को ऑड ईवन से छूट की मांग दिल्ली सरकार से की है। दिल्ली सरकार इस मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है। जिससे दिल्ली-एनसीआर में रहे रहे सिख समुदाय के बड़े पैमाने पर मौजूद लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली में 11 व 12 नवंबर को ऑड ईवन से छूट देने के संबंध में आज सिखों का एक प्रतिनिधिमंडल तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह के साथ परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मिला।
पूरे दिल्ली से कई लोगों से मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास भी मांग रखी गयी है गुरुपर्व व नगर कीर्तन के दौरान संगतो की आसानी के लिए 2 दिन तक Odd Even में छूट मिले। आज पहुंचे प्रतिनिधिमंल को कैलाश गहलोत ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, दिल्ली सरकार की तरफ़ से आप सभी को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की हार्दिक सुभकामनाएँ। केजरीवाल इस प्रकाश पर्व पर 11 व 12 nov को ऑड ईवन से छूट देने के लिए सकारात्मक विचार कर रही है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मिलने के बाद विधायक जरनैल सिंह ने ट्ववीट कर कहा, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के संज्ञान में लाकर जल्द ही उचित कार्यवाही के लिए परिवहन मंत्री जी ने आश्वस्त किया।
श्री गुरु नानक देव जी का 550 वा प्रकाश पर्व पूरी दुनिया में बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। दिल्ली में रहनेवाले सिख सुमदाय के लोगों के लिए भी ये एक ऐतिहासिक और महत्त्वपूर्ण मौका है। ११ नवंबर को पूरे श्हर में भव्य नगर कीर्तन की तैयारियां हो रही है जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने की संभावना है. इस मौके पर ११ और १२ नवंबर को लाखों लोग पूरे शहर के अलग-अलग गुरुद्वारों में भी जाएंगे।
मालूम हो कि दिल्ली में पराली के कारण प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था। इस कारण 4 नवंबर से दिल्ली सरकार ने आड ईवन लागू किया है। इस नियम के तहत एक दिन आड नंबर की गाड़ी चलेगी जबकि दूसरे दिन ईवन नंबर की गाड़ी चलेगी। गुरु पर्व के दौरान दिल्ली में भारी संख्या में संगतो का आना होता है। इस दौरान ऑड ईवन के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस कारण दिल्ली सरकार के सामने मांग रखी है। दिल्ली सरकार इसपर बेहद गंभीरता से विचार कर रही है, जिससे इतने ऐतिहासिक और महत्त्वपूर्ण त्यौहार के दौरान किसी को भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Delhi govt actively considering relaxing Odd Even on 11-12 Nov for Guru Nanak Dev ji’s 550th Prakash Parv celebrations
– A delegation led by Tilak Nagar MLA Jarnail Singh requested the Delhi govt to relax Odd Even on 11-12 Nov
New Delhi: The Delhi government is actively considering the Sikh community’s request to the Delhi government to relax Odd Even on the 11th and 12th November. A delegation of Sikhs met Transport Minister Kailash Gehlot today led by Tilak Nagar MLA Jarnail Singh to discuss this request so that lakhs of people in Delhi who are believers of the Sikh faith may be able to participate in the 550th Prakash Parv celebrations. Chief Minister Arvind Kejriwal has also received other such requests from around the city.
Kailash Gehlot assured the delegation that the government will consider their request seriously. He tweeted and said, “Warm greetings to all of you from the Government of Delhi on the 550th Prakash Parv of Guru Nanak Dev Ji. The Kejriwal government is positively considering relaxing Odd Even on 11 and 12 in light of this festival.” After meeting Transport Minister Kailash Gehlot, MLA Jarnail Singh tweeted, “The Transport Minister assured us he will take appropriate action soon by bringing this to the notice of Chief Minister Arvind Kejriwal.”
The 550th Prakash Parv of Shri Guru Nanak Dev Ji will be celebrated on a very large scale all over the world. It is a historic and important occasion for the people of the Sikh faith living in Delhi. On November 11, preparations are being made for the grand Nagar Kirtan in the entire city, in which lakhs of devotees are expected to participate. On this occasion, on 11 and 12 November, lakhs of people will also visit different gurdwaras throughout the city.
A large number of Sangats visit Delhi during the Guru Parv. If the road rationing scheme is in place during these two days, lakhs of people may have to face a lot of trouble to travel to different parts of the city. The Delhi government is therefore considering this request very seriously, so that no one has to face any kind of trouble during such a historic and important festival.
Leave a Comment