- उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई भाषा अकादमी के शासी निकास की बैठक।
- दिल्लीवासियों को मिलना चाहिए उत्तराखण्डी भाषा और संस्कृति का अनूठा अनुभव” – उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
- उत्तराखंड की मूल भाषाओं और वहां की संस्कृति के विशेषज्ञों के कामों को मिलनी चाहिए विशेष सराहना – उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया”
नई दिल्ली :
बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में उपमुख्यमंत्री और संस्कृति, कला एवं भाषा के मंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी भाषा अकादमी के शासी निकायों की बैठक आयोजित हुई। प्रारंभिक दौर में गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी भाषा अकादमी दिल्ली के झण्डेवालान से संचालित हो रही है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गढ़वाली अकादमी को सलाह दी कि वे संस्कृत अकादमी के साथ मिलकर अपने कार्यक्रमों को संचालित करने की योजना पर आपसी सहयोग से काम करें। उन्होंने शासी निकाय को यह निर्देश भी दिए कि वे क्षेत्रीय भाषाओं में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘कवि सम्मेलन’ का आयोजन भी करें। उन्होंने कहा कि 3 भाषाओं गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी के शिक्षण केंद्र खोलने की आवश्यकता है। दिल्ली की जनसंख्या में एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड के लोगों का है और हम उन्हें एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करना चाहते हैं जहां पर उनकी अनूठी संस्कृति और भाषा का अनुभव उन्हें मिल सके। उन्होंने इस अवसर पर कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में जल्द से जल्द 2 दिन के लोक उत्सव आयोजित करने के बारे में भी बात की।
उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि “हम दिल्ली के अंदर अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए 25 भाषाओं के केंद्र खोल रहे हैं। यह भाषा केंद्र बुराड़ी, द्वारका, पटपड़गंज, दिलशाद गार्डन, मयूर विहार फेस 3, गोल मार्केट, लोधी रोड, पालम, रोहिणी, कुतुब विहार, गोंडा, बदरपुर और तिमारपुर में खोले जाएंगे। भाषाओं के इन केंद्रों पर किसी भी उम्र के लोग चाहे वो बच्चे हों या प्रौढ़, इन भाषाओं को सीख सकेंगे।”
बैठक में मनीष सिसोदिया ने अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले उत्तरायणी त्यौहार की तैयारियों के लिए भी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि “उत्तरायणी उत्सव के लिए अकादमी की तरफ से बजट जारी किया जाएगा।”
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि “नवनिर्मित गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी भाषा अकादमी की आज पहली बैठक आयोजित की गई। उपाध्यक्ष गीतकार हरि सिंह राणा सहित सभी सदस्यों में बेहद उत्साह है क्योंकि अब तक उत्तराखंड में भी अपनी क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए अलग से अकादमी की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि दिल्ली में यह अकादमी ना केवल स्थापित की गई है बल्कि अब कार्य भी करने लग गई है।”
यह शासी निकाय उत्तराखंड की भाषाओं के प्रतिष्ठित कलाकारों और भाषा ज्ञानियों को पुरस्कार वितरण करने के बारे में भी प्रस्ताव तैयार कर रही है। कला संस्कृति एवं भाषा विभाग के मंत्री एवं दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस टीम को अकादमी के लिए कार्यक्रम निर्धारित करने व इसकी वित्तीय कमेटी बनाने के विषय में भी निर्देश दिए।
गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी भाषा अकादमी की मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता वाली समिती में 20 सदस्य हैं। विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित विशिष्ठ कलाकार श्री हीरा सिंह राणा अकादमी के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कि वित्त विभाग के प्रधान सचिव और कला संस्कृति व भाषा विभाग के सचिव इस समिति में पदेन सदस्य हैं। इस समिति में अन्य सदस्यों के रूप में बी एन ढोरीढियाल, दिवाकर उनियाल, दिनेश बिष्ठ, राजेश्वर प्रसाद शर्मा, चंद्रकला नेगी, पवित्री बडोला, सूरज सिंह रावत, पद्म सिंह पवार, बृज मोहन उप्रेती, पृथ्वी सिंह, प्रीति कोतनाला सल्यान, पी एन शर्मा, जय सिंह राणा, पवन कुमार मैथानी, संदीप शर्मा और डॉक्टर जीतराम भट्ट (सचिव; गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी अकादमी) शामिल थें।
Dy CM Shri Sisodia holds first meeting of Garhwali, Kumaoni and Jaunsari Language Academy today
“Delhi residents should get a taste of the unique culture and languages of Uttarakhand”- Dy CM Shri Manish Sisodia.
New Delhi: Deputy Chief Minister and Minister in charge -Art, Culture and Languages, Delhi, Shri Manish Sisodia presided over the first meeting of the governing body of Garhwali, Kumaoni and Jaunsari Academy held in the Delhi Secretariat here on Thursday. The Garhwali, Kumaoni and Jaunsari Language Academy is currently operating from Jhandelwalan, Delhi.
Deputy CM advised the Garhwali Academy to work in the manner in which the Sanskrit Academy is working to showcase their programmes. Shri Manish Sisodia also directed the governing body to organise a Poets Symposium on regional languages on the occasion of Republic Day. “There is a need to open learning centres for the three languages- Garhwali, Kumaoni and Jaunsari. People of Uttarakhand constitute a major section of Delhi’s population, and we are only providing a platform for all to experience the unique culture and languages of the state.” He also stated that a two day Lok-Utsav should be organised in the Central Park as soon as possible.
“We are opening 25 language centres for all age groups across Delhi. The learning centres will be set up in Burari, Dwarka, Patparganj, Dilshad Garden, Mayur Vihar Phase 3, Gol Market, Lodhi Road, Palam, Rohini, Qutub Vihar, Gonda, Badarpur and Timarpur. Anybody, be it young kids or the elderly, can learn languages at these centres,” he added.
Shri Manish Sisodia also gave a go-ahead to the preparations of the Uttarayani Festival to be conducted in January next year. “Budget for the Uttarayani Festival will be sourced from the Academy,” he said.
Deputy CM also tweeted about the meeting, “Today the first meeting of the newly formed Garhwali-Kumaoni-Jaunsari Language Academy was held. There is a lot of enthusiasm among all the members, including Vice President Lyricist Heera Singh Rana ji because till now there hasn’t been any academy especially set up in the state of Uttarakhand to promote its regional languages. But this Academy has not just been started but has even become functional in Delhi.”
The governing body would also be preparing a proposal for prize distribution amongst eminent scholars and artists of Uttarakhand. Deputy CM and Minister in charge- Art, Culture and Languages, Shri Manish Sisodia also asked the team to set up programme and finance committees for the Academy.
The governing body of the Garhwali, Kumaoni and Jaunsari Language Academy comprises of 20 members including Shri Manish Sisodia as the Chairman of the committee. Award winning singer and artist Shri Hira Singh Rana has been appointed as the Vice Chairman of the Academy. Principal Secretary Finance, GNCTD and Secretary (Art, Culture and Language) are holding the post of Ex. Officio Members within the governing body. Other members of the team include Shri B.N Dhoridhiyal, Shri Diwakar Uniyal, Shri Dinesh Bisht, Shri Rajeshwar Prashad Sharma, Smt. Chandra Kala Negi, Smt. Pavitri Badola, Shri Surat Singh Rawat, Shri Padam Singh Pawar, Shri Brij Mohan Upreti, Shri Prithwi Singh, Smt. Preeti Kotnala Salian, Shri PN Sharma, Shri Jai Singh Rana, Shri Pawan Kumar Maithani, Shri Sandeep Sharma and Dr.Jeet Ram Bhatt, Secretary (Garhwali, Kumaoni and Jaunsari Academy).
Leave a Comment