Scrollup

दिल्ली के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने दाखिल किया नामांकन, सीमापुरी के हज़ारों लोगों ने किया समर्थन

_”ये नामांकन सीमापुरी के लोगों के विकास, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, बिजली – पानी की बेहतर व्यवस्था के लिए है – राजेन्द्र पाल गौतम

पिछले 5 सालों में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों को आगे बढ़ाने और एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने की दिशा में काम करेंगे-राजेन्द्र पल गौतम

नई दिल्ली, 18 जनवरी 2020

दिल्ली चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने सीमापुरी से अपना नामांकन दाखिल किया। अपने नामांकन के पहले राजेन्द्र पाल गौतम ने पदयात्रा का आयोजन भी किया।

सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के ई-पॉकेट, जीटीबी एनक्लेव से अपनी पदयात्रा शुरू करते हुए राजेन्द्र पाल गौतम ने लोगों से मुलाकात की और उनके अपार समर्थन के लिए धन्यवाद किया। जन संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में दिल्ली सरकार ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में, विकास के क्षेत्र में जो अमूल चूल परिवर्तन किए हैं, उन सभी विकास कार्यों को भविष्य में दुगनी गति से आगे लेकर जाना है। पिछले 5 सालों में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हर क्षेत्र में और हर वर्ग के व्यक्ति के लिए सैकड़ों काम किए हैं और जो थोड़े बहुत काम बाकी रह भी गए हैं, आने वाले 5 सालों में उनको भी पूरा करेंगे।

पिछले 5 सालों में दिल्ली की सरकार में रहते हुए हमने सीमापुरी के लिए बहुत काम किया है और अब समय आ गया है जब आने वाले 5 सालों में सीमापुरी प्रगति की नई उड़ान भरेगा। उन्होंने जनता से अपील करी, कि एक बार फिर से सभी लोग अरविंद केजरीवाल कि सरकार बनाने के लिए सहयोग करें और 8 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाएं।”

पदयात्रा का आयोजन ई पॉकेट श्रीराम स्वीट जीटीबी एनक्लेव से शुरू होकर जगत पुरी एक्सटेंशन, नंद नगरी बी ब्लॉक, नंद नगरी ई ब्लॉक स्कूल, सुंदर नगरी कबूतर चौक, शनि बाजार सुन्दर नगरी से होते हुए एसडीएम कोर्ट के नजदीक जाकर समाप्त हुई। पदयात्रा में हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। राजेंद्र पाल गौतम के नेतृत्व में सभी लोगों ने लगे रहो केजरीवाल के नारे लगाए।
समर्थकों को संबोधित करते हुए राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि – “दिल्ली वोट करेगी काम पर, और आने वाले 5 सालों में दिल्ली और सीमापुरी की जनता के विकास के लिए एक नई इबारत लिखी जायेगी “

PRESS RELEASE*

Delhi Minister Rajendra Pal Gautam files nomination, thousands of people from Seemapuri join the march

My nomination is for the development of the people of Seemapuri and for better education, health, water and electricity – Rajendra Pal Gautam

I will work hard for the welfare of people and ensure all facilities provided by Delhi govt reaches them: Rajendra Pal Gautam

New Delhi, 18 January 2020

The process of filing of nomination by candidates for Delhi elections is underway. Delhi’s Social Welfare Minister, Mr Rajendra Pal Gautam filed his nomination from Seemapuri on Saturday. Prior to this, Mr Gautam also led a march with thousands of his supporters joining him.

The rally started from GTB Enclave, e-pocket of Seemapuri assembly constituency. “In the last 5 years, the Government of Delhi has delivered several developmental works in the fields of education, health, electricity, water, transport and others. In the coming five years, we will complete all pending projects and will also launch several new ones, under Mr Arvind Kejriwal’s leadership,” said Mr Gautam.

He added, “We have done a lot of work for Seemapuri during the last 5 years under the AAP govt and Seemapuri will witness a new wave of transformation, in the next 5 years. I appeal to all, to vote for the work of the Kejriwal govt.”

The rally started from E-Pocket Shriram Sweet GTB Enclave and ended near Jagat Puri Extension. It travelled through areas like Nand Nagri B Block, Nand Nagri E Block School, Sundar Nagri Kabutar Chowk and Shani Bazar.

Addressing supporters,Mr Gautam said, “Delhi will am sure, vote for the work of the AAP government and in the coming 5 years, people will experience even greater benefits and facilities all across Delhi and also in Seemapuri.”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment