केजरीवाल सरकार द्वारा लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों की लोगों ने की तारीफ।
आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में की जा रही जनसंवाद यात्रा के सोलहवें दिन कोंडली विधानसभा में जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक मनोज कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कोंडली विधानसभा के निवासियों ने हिस्सा लिया।
आज की जन संवाद में बीते साढ़े चार सालों आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कामों पर लोगों ने अपनी राय राखी।
जन संवाद में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि
कोंडली विधानसभा में बहुत सारी ऐसी कॉलोनियां थी जिसमें सीवर और पानी की लाइने नहीं थी। आम आदमी की सरकार बनने के बाद बड़े पैमाने पर सीवर और पानी की लाइने डाली गई हैं।
पानी के मुद्दे पर बात करते हुए एक शख्स ने बताया कि पहले पानी की बहुत किल्लत होती थी। टैंकर से पानी आता था, वो भी रोज नहीं। केजरीवाल की सरकार बनने के बाद अब पाईप से हर घर में जलबोर्ड का मीठा पानी आ रहा है। एक दूसरे व्यक्ति ने पानी का पुराना बिल माफ करने एवं 20000 लीटर तक पानी को फ्री करने के लिए दिल्ली सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
कोंडली विधानसभा निवासी संतोष ने बताया कि पूरे क्षेत्र की कालोनियों में सुरक्षा के लिए सेक्योरिटी गेट लगवाए गए हैं। उसने यह भी बताया कि पूरी दिल्ली में बहुत तेजी से सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जा रहे हैं। सुरक्षा के मसले पर ही बात करते हुए एक महिला ने बताया कि सड़कों के किनारे जो स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है उससे आपराधिक गतिविधियां कम हुई है । इसपर गोपाल राय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों की सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है।उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गेट, स्ट्रीट लाईट और सीसीटीवी कैमरें दिल्लीवासियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए बड़े कदम है। जिस पर पहले की सरकारों ने गंभीरता से काम नहीं किया।
इसके अलावा आज की जनसंवाद में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें स्कूलों में होने वाले सुधार, सरकारी अस्पतालों में हो रहे बेहतर इलाज, मोहल्ला क्लिनिक, 200 यूनिट बिजली फ्री, बुजुर्गों के पेंसन में हुई बढ़ोतरी और उनको सरकार द्वारा कराई जा रही तीर्थयात्रा प्रमुख रही।
जन संवाद के दौरान कोंडली विधानसभा क्षेत्र में 28 मंडल प्रभारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही बहुत सारे लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।
Jan Sanwad: 16th day
Installation of CCTV cameras was praised a lot in Jan Sanwad.
‘Jan sanvaad yatra’ being organized under the leadership of Delhi unit chief Gopal Rai was held at Kundli Constituency on the 16th day. Meeting was attended MLA Manoj Kumar and other party workers. Other than them, residents attended the meeting in large numbers.
Today’s focused on the work done in last four and a half year under the leadership of Aam Aadmi Party government.
One of the residents shared how there were many colonies in Kundali constituencies where there were no lines of sewage and water. But after the government of Aam Aadmi Party came into power the there were installation of sewage pipes and water connections in huge numbers.
Other resident in the meeting shared how earlier there were many water related problems in their colonies. They had to rely on water tanker for water which was not even regular. Now, with installation of water pipes at homes, after the Kejriwal’s government came into power, the residents have access to water at their own homes. Another resident thanked Delhi government for waiving off old water bill and providing 20000 litre water for free.
Santosh, one of the residents of Kundli constituency, shared how for the protection of the residents, the colonies have been guarded by security gates. He shared how CCTV cameras are being installated across Delhi in great numbers. While discussing security, a women shared how the installation of street lights have reduced criminal activities in their area. After hearing this, Gopal Rai ji shared how the security of residents is government’s first priority. He shared how unlike the previous governments, the street lights, security gates and CCTV camera are being installed by Delhi government for the protection of Delhi citizens.
Other things discussed in the Jan sanvaad included better schooling, government hospitals, mohalla clinics, 200unit free electricity, increasing in old-age pension and government sponsored tirth Yatra.
During the programme 28 Mandal Prabhari were given their letter of appointment. Along with the same a large section of crowd also took the membership to Aam Aadmi Party.
Leave a Comment