मंगलवार दोपहर दिल्ली के एक बड़े हिस्से में पॉवर कट देखने को मिला। नेशनल पॉवर ग्रिड की विफलता से दिल्ली के एक बड़े हिस्से में बिजली कटौती हुई। मंडोला, उत्तर प्रदेश स्थित पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के सब-स्टेशन में आग पॉवर कट की वजह बनी। यहाँ से दिल्ली को 1200 मेगावाट बिजली मिलती है।
नेशनल पावर ग्रिड की इस चिंताजनक विफलता को लेकर लेकर ऊर्जा मंत्री आतिशी ने नव नियुक्त केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से मिलने का समय माँगा है। इस बाबत साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, देश की राजधानी में नेशनल ग्रिड की वजह से इस तरह पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर के फेल होने के परिणाम बेहद गंभीर हो सकते है। हम केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से मिलकर माँग करेंगे कि देश की राजधानी में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।
उन्होंने कहा कि, दिल्ली सरकार ने हमेशा 24×7 बिजली देने का प्रयास किया है। कुछ हफ़्ते पहले 8300 मेगावाट की पीक पॉवर डिमांड को भी बिना किसी ब्लैकआउट के पूरा किया है। लेकिन आज दिल्ली में नेशनल पॉवर ग्रिड की वजह से बिजली कटी और हम इसपर तुरंत एक्शन लेंगे।
ऊर्जा मंत्री आतिशी ने साझा करते हुए कहा कि, दिल्ली में दोपहर 2:11 बजे से दिल्ली के कई हिस्सों में ख़ासतौर पर पूर्वी दिल्ली और आईटीओ, दक्षिणी दिल्ली में सरिता विहार, सुखदेव विहार सहित कई इलाक़ों में एक बड़ा पावर कट हुआ। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उत्तर प्रदेश के मंडोला में स्थित पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के एक सब-स्टेशन में आग लग गई। उन्होंने कहा कि, यहाँ से दिल्ली को 1200 मेगावाट बिजली मिलती है। इस वजह से सप्लाई प्रभावित हुई और इससे दिल्ली के कई हिस्सों में पॉवर कट हुआ।
नेशनल पावर ग्रिड की इस चिंताजनक में विफलता को लेकर ऊर्जा मंत्री आतिशी ने नव नियुक्त केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से मिलने का समय माँगा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी स्थिति दोबारा न हो।
उन्होंने कहा कि, पूरे देश के पॉवर ट्रांसमिशन को केंद्र सरकार चलाती है। दिल्ली में बहुत कम बिजली का उत्पादन होता है और दिल्ली बिजली की अपनी ज़रूरतों के लिए देश के दूसरे राज्यों से बिजली ख़रीदती है जो एनटीपीसी और पीजीसीआईएल के माध्यम से दिल्ली तक आती है। उन्होंने कहा कि, ये बेहद चिंताजनक है कि आज हमारे देश के राष्ट्रीय स्तर का पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर फेल हुआ है।
ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि, दिल्ली देश की राजधानी है। देश की राजधानी में इस तरह पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर का फ़ेलियर नेशनल ग्रिड की ओर से होता है तो ये उसके बेहद गंभीर परिणाम हो सकते है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली ने हमेशा 24×7 बिजली देने का प्रयास किया है। कुछ हफ़्ते पहले जब पीक पॉवर डिमांड 8300 मेगावाट पहुँची तब भी दिल्ली ने बिना किसी ब्लैकआउट और बड़े पॉवर फ़ेलियर के इसे पूरा किया। आज दिल्ली में नेशनल पॉवर ग्रिड की वजह से आज बिजली कटी है और हम इसपर तुरंत एक्शन लेंगे।