– केजरीवाल सरकार की ओर से लगाए गए सीसीटीवी की वजह से प्रधानमंत्री की भतीजी से लूट करने वाले पकड़े गए
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा की जमकर पोल खोली। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध तेजी से बढ़ रहा। यह सबकी चिंता का विषय है। सीएम ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर प्रभावी कदम उठाने की अपील की। 9 हत्या 24 घंटे में हुई, हजारों बलात्कार हुए, 224 राउंड फायर दिल्ली में एक घंटे में हुए। फिर देश के प्रधानमंत्री की भतीजी से लूट हुई। अपराध रोकने की बजाए भाजपा के लोग ओझी राजनीति कर रहे। दिल्ली भाजपा के नेता प्रतिपक्ष की पत्नी से लूट हुई। यह सब घटना कैसे रुके, इसकी चिंता भाजपा को नहीं। हमने गृह मंत्री से मिलकर अपराध रोकने के लिए सामूहिक बैठक की मांग की। आजतक नहीं हुआ।
भाजपा दिल्ली की क़ानून व्यवस्था के साथ गंदी राजनीति कर रहे हैं। जिसने भी अपराध किया, चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो, चाहे वो घुसपैठिया हो या अंदरूनी, अपराध करने वालों को पकड़ कर सज़ा दिलवाओ। अपनी नाकामी को मत छुपाओ।
जैसे केजरीवाल जी ने स्कूल, अस्पताल, बिजली पानी ठीक किए, आज अगर दिल्ली पुलिस केजरीवाल जी के पास होती तो दिल्ली की क़ानून व्यवस्था इतनी ख़राब ना होती। केजरीवाल जी ने पूरी दिल्ली मे सीसीटीवी लगवाए। आज उसी वजह से नरेंद्र मोदी जी की भतीजी का समान लूटने वाले पकड़े गए हैं। आज केजरीवाल ही के CCTV कैमरों की वजह से कई अपराधी पकड़े जा रहे हैं। हम चाहते हैं अपराध रोकने पर मदद करें लेकिन अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम करने से भाजपा को फुर्सत नहीं है। भाजपा अपनी नाकामी छूपाने के लिए रोज नहीं कहानी लेकर आ रही। भाजपा दिल्ली के नेताओं को बिना कुछ जाने बयानबाजी से बचना चाहिए। अन्यथा लगेगा कि वह भी अप्रत्यक्ष रूप से इसमें शामिल है।
हम कह रहे हैं अपराध हो ही क्यों रहे हैं? भाजपा की पुलिस अख़िर कहाँ है? क्या कर रही? सकारात्मक राजनीति करो भाजपा वालों। गंदी राजनीति बंद करो। ख़ासकर, लोगों के जान माल के साथ तो कम से कम गंदी राजनीति मत करो। दिल्ली में एतिहासिक काम हुए। बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में दिल्ली ने रिकॉर्ड बनाया। जिसके नेतृत्व में दिल्ली रिकॉर्ड बन रहा, उस अरविंद केजरीवाल को आप बोल रहे हो कि मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। मेरा मानना है कि इस तरह अरविंद केजरीवाल को गाली देकर ही भाजपा वाले आप की सरकार बनवाएंगे।
हम मास्क दे रहें, भाजपा नौटंकी कर रही
मनोज तिवारी के मास्क बांटने पर संजय सिंह ने कहा, भाजपा वालों, नौटंकी बंद करो। दिल्ली सरकार सभी दिल्ली वसियों के घर मास्क भिजवा रही है। तुम्हारी केंद्र सरकार कुंभकरन की नींद सो रही है। केंद्र को बोलो कि वो हरियाणा और पंजाब में फ़सल जलने को रोके। उस से प्रदूषण कम होगा। नौटंकी करने से नहीं होगा। भाजपा वाले प्रदूषण से खुश हो रहे। वह मास्क बांटने की नौटंकी कर रहे। मास्क बांटना है तो हरियाणा में बांटो। प्रकाश जावडेकर जी बताए कि रोक के बाद भी हरियाणा में पराली कैसे जल रही है। सीएनजी वाहनों की जहां तक बात है, पिछली बार भाजपा के लोगों ने फर्जी स्टीकर लगाकर गाड़ी चलवाई। यह जानकारी है। इसी कारण व्यावसायिक वाहनों को नहीं रोका। भाजपा सिर्फ नौटंकी कर रही है।
BJP indulging in dirty politics over Delhi’s law & order: Sanjay Singh
– The perpetrator of the robbery committed against PM Modi’s niece was nabbed by CM Kejriwal’s CCTV cameras
New Delhi: Aam Aadmi Party’s Delhi election in charge and Rajya Sabha MP Sanjay Singh slammed the Bharatiya Janta Party (BJP) government’s complete failure on law and order in Delhi. In a press conference held at the party’s headquarters he said, “The law and order situation in Delhi is deteriorating rapidly. This is a matter of concern for everyone. The Chief minister had written a letter to the central government and appealed to them to take effective steps. Recently, 9 murders took place in 24 hours, there have been thousands of rape and sexual harassment cases, several snatching cases. And now, the niece of the Prime Minister of the country has been robbed by miscreants.”
“However, instead of putting an end to crime, the BJP which is responsible for ending crime in Delhi is indulging in dirty politics. Recently, the BJP’s Leader of Opposition’s wife was also looted in broad daylight. BJP is not worried about how these incidents will stop. Whoever committed the crime, irrespective of religion or caste, whether it is purification or behavior, catch and punish those who commit the crime. Do not hide your failure,” warned Sanjay Singh.
Sanjay Singh said, “Regardless of who committed the crime, irrespective of religion or caste, whether it was an infiltrator or a local, they need to catch the perpetrators and punish them. The BJP should not hide its failure. Like CM Kejriwal fixed Delhi’s schools, hospitals, electricity and water supply, if Delhi Police were under CM Kejriwal today, Delhi’s law and order would not have been in such a poor state. It was CM Kejriwal who got CCTV cameras installed across the city. Today, the criminals who robbed PM Modi’s niece have been identified and nabbed because of the cameras installed by CM Kejriwal. Many such criminals are being caught due to CM Kejriwal’s CCTV cameras,” he said.
“But the real question is, why are these crimes happening in the first place? Where is the BJP’s Delhi Police? What are they doing? BJP should engage in constructive, positive politics, and end the dirty politics. There should be no politics over people’s lives and property,” added Sanjay Singh.
Stop crop burning in Haryana, don’t distribute masks in Delhi: Sanjay Singh
“I want to tell the BJP it is time to stop the drama and theatrics. The Delhi government is already procuring and sending masks to people’s homes. Your Kumbhakaran Central Government has been caught napping at the wheel once again. Tell the Center to stop the crop burning in Haryana and Punjab. That will reduce pollution, not your gimmicks,” he said.
Leave a Comment