प्रेस विज्ञप्ति :
अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर नार्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल
प्रेस विज्ञप्ति :
नई दिल्ली 17 दिसंबर 2019
कांग्रेस के दिल्ली इकाई के विभिन्न प्रतिष्ठित नेता गण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों एवं दिल्ली सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर केजरीवाल जी को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने की मुहिम में शामिल होने के लिए अपनी पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए के वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार पांडे एवं दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में सभी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की दिलीप पांडे ने सभी लोगों को पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर सभी का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।
शामिल होने वाले लोगों में मुख्य रूप से प्रवेश चौधरी (जनरल सेक्रेटरी, एनएसयूआई दिल्ली, कलचर सेक्रेटरी DUSU, चेयरमैन ऑल इंडिया एनएसयूआई स्पोर्ट्स सेल, अध्यक्ष नार्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा यूथ कांग्रेस, एल्डरमैन ईडीएमसी), तृप्ता चौधरी (पूर्व निगम प्रत्याशी EDMC 62E सादतपुर वार्ड), सर्वेश कुमार (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, महासचिव नॉर्थ ईस्ट लोकसभा युवा कांग्रेस), कुलदीप चौधरी (महासचिव युवा कांग्रेस करावल नगर), अश्वनी चौधरी (शेरपुर गांव), भगत सिंह (पूर्व प्रत्याशी नगर निगम करावल नगर वेस्ट), विपिन बैसला (दयालपुर), लोकेश शर्मा (सचिव युवा कांग्रेस करावल नगर), पवन चौधरी (सदस्य युवा कांग्रेस करावल नगर), डॉक्टर शिव कुमार शर्मा (सभापुर गांव), अरुण कुमार (सदस्य युवा कांग्रेस), नवनीत कुमार (दयालपुर गांव), राजकुमार पांडेय (दयालपुर), विकास (वेस्ट करावल नगर), संजीव शर्मा (पूर्व निगम प्रत्याशी ईस्ट करावल नगर बसपा), विमल पांडेय (वेस्ट करावल नगर), अर्जुन जोशी (सादतपुर कांग्रेस), शौकर (सादतपुर), पूरन चौहान शामिल रहे।
दुनिया भर में हो रही दिल्ली के विकास की चर्चा – प्रवेश चौधरी
पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रवेश चौधरी जी ने कहा कि पिछले 5 सालों में दिल्ली में जो विकास हुआ है वह किसी से छुपा नहीं है। दिल्ली में ही नहीं, देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में दिल्ली में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा हो रही है। पूरे देश में आज दिल्ली विकास के मामले में नंबर वन का राज्य बनता जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में जो बदलाव के काम हुए, विदेशों में भी उसकी चर्चा हो रही है। 5 सालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने जो विकास के कार्य किए हैं, वह इस देश के किसी भी राज्य की किसी भी सरकार ने नहीं किए। केजरीवाल जी की इन्हीं सकारात्मक और विकासात्मक रणनीतियों से प्रभावित होकर हम सब ने, दिल्ली की जनता के हित में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया।
Leave a Comment