हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का कम पानी मिलने की वजह से गहराए जल संकट को लेकर रविवार को ‘‘आप’’ नेताओं का एक डेलीगेशन एलजी वीके सक्सेना से मिला और उनसे दिल्ली के हक का पानी दिलाने के लिए पहल करने की अपील की। राजनिवास पर एलजी से मुलाकात करने पहुंचे डेलीगेशन में ‘‘आप’’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व एनडी गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी पंकज गुप्ता, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक दिलीप पांडे, सोमनाथ भारती, राजेश गुप्ता रितुराज समेत 10 सदस्य शामिल थे। इस दौरान डेलीगेशन और एलजी के बीच बहुत ही सौहार्द पूर्ण माहौल के बीच बातचीत हुई। डेलीगेशन ने एलजी साहब को हरियाणा सरकार से दिल्ली के हक का 113 एमजीडी पानी कम मिलने की जानकारी दी। एलजी ने ‘‘आप’’ नेताओं को भरोसा दिया कि वो हरियाणा सरकार से बात करेंगे और जल्द से जल्द दिल्ली के हक का पानी दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।
कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आम आदमी पार्टी का एक डेलीगेशन एलजी से मिला और अच्छे वातावरण में हमारी बातचीत हुई। हमने एलजी को बताया कि अभी हरियाणा से जो पानी आ रहा है, उसमें करीब 113 एमजीडी पानी की कमी है। इसकी वजह से दिल्ली में लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। चूंकि एलजी केंद्र सरकार के प्रतिनिधि हैं। इसलिए हमने एलजी से अनुरोध किया है कि आप हरियाणा सरकार से बात करके दिल्ली को उसके हक का पूरा पानी दिलाएं। इस पर एलजी वीके सक्सेना ने भरोसा दिया है कि वो हरियाणा सरकार से बात कर दिल्ली को उसके हिस्से का पूरा पानी दिलाने का प्रयास करेंगे।
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हमने एलजी साहब से यह भी कहा कि अब तो एक सप्ताह में बारिश आने वाली है। शिमला और हिमाचल में बारिश शुरू हो गई। अगले एक सप्ताह में इतना पानी आ जाएगा कि हरियाणा चाहकर भी पानी नहीं रोक पाएगा। इसलिए अब केवल एक सप्ताह की ही बात है। हमने एलजी साहब से निवेदन किया है कि हरियाणा से आप एक सप्ताह के लिए दिल्ली को पानी दिलवाने का प्रयास करें।