Scrollup

एक सितंबर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी करेगी जनसंवाद यात्रा

  • यात्रा के दौरान दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय तय स्थान पर जनता से सीधा संवाद करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2019

1 सितंबर 2019 से आम आदमी पार्टी दिल्ली में जनसंवाद यात्रा का आयोजन करने जा रही है। दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में यह यात्रा 1 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर 2019 तक चलेगी। यात्रा के दौरान प्रतिदिन 2 विधानसभाओं का दौरा किया जाएगा।

दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है। उसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभाओं में जनसंवाद यात्रा का आयोजन रखा है। यह यात्रा 1 दिन में लगभग 2 विधानसभाओं को कवर करेगी।

यात्रा का शुभारंभ कल शाम 5:00 बजे रोहिणी विधानसभा में दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में किया जाएगा। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और निगम पार्षद भी मौजूद रहेंगे। यात्रा रोहिणी विधानसभा से शुरू होकर रिठाला विधानसभा में समाप्त होगी, जहां पर भारतीय संस्कृति से जुड़े लिट्टी चोखा उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।

अगले 7 दिनों में होने वाली जनसंवाद यात्रा की सूची निम्न प्रकार से है….

1 सितंबर, रोहिणी, शाम 5 बजे से शुरू होकर रिठाला विधानसभा में समाप्त।

2 सितंबर, नरेला, शाम 5 बजे से शुरू होकर बादली विधानसभा में समाप्त।

3 सितंबर, मंगोलपुरी, शाम 5 बजे से शुरू होकर सुल्तानपुरी विधानसभा में समाप्त।

4 सितंबर, बवाना, शाम 5 बजे से शुरू होकर किरारी विधानसभा में समाप्त।

5 सितंबर, मुंडका, शाम 5 बजे से शुरू होकर नांगलोई विधानसभा में समाप्त।

6 सितंबर, उत्तम नगर, शाम 5 बजे से शुरू होकर विकासपुरी विधानसभा में समाप्त।

7 सितंबर, नजफगढ़, शाम 5 बजे से शुरू होकर मटियाला विधानसभा में समाप्त।

Aam Aadmi Party to launch Jan Samwad Yatra from 1st September

-Delhi State Convenor Gopal Rai will interact directly with the people at locations across the city and answer their questions

New Delhi, 31 August 2019

The Aam Aadmi Party will launch a Jan Samwad Yatra starting from 1st of September, under the leadership of Delhi State Convenor of the party Gopal Rai. The Yatra will take the party’s message to the people and interact with them at locations across the city until the 3rd of October. Rai, who is a Cabinet Minister in the Delhi government, will cover two assembly constituencies every day as part of the Yatra.

In the run up to the 2020 Assembly elections, the Aam Aadmi Party has started preparing in full swing to retain the mandate it won in 2015. The Yatra will be inaugurated tomorrow evening at 5 pm by Gopal Rai from the Rohini Assembly segment. Local MLAs and corporators of the party will be present in the program. The yatra will begin from Rohini Vidhan Sabha and end at Rithala Vidhan Sabha, where a Litti Chokha festival is being organized.

The following is the itinerary of the Jan Samwad Yatra for the next 7 days:

1st September: Rohini, starting at 5 pm and ending in Rithala

2nd September: Narela, starting at 5 pm and ending in Badli

3rd September: Mangolpuri, starting at 5 pm and ending in Sultanpur Majra

4th September: Bawana, starting at 5 pm and ending in Kirari

5th September: Mundka, starting at 5 pm and ending in Nangloi

6th September: Uttam Nagar, starting at 5 pm and ending in Vikaspuri

7th September: Najafgarh, starting at 5 pm and ending in Matiala

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment