Scrollup

दिल्ली सचिवालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि यह बेहद ही हास्यास्पद है कि अब जब आधी गर्मियां बीत चुकी है, तो 29 मई 2024 को दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय के प्रमुख सचिव द्वारा दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को खत लिखकर यह पूछा गया है कि हीट वेव के चलते कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं I उपराज्यपाल महोदय की नियत पर प्रश्न उठाते हुए उन्होंने कहा कि वह दिल्ली सरकार को इस खत के जरिए से उस प्रकार चाह रहे थे, जैसे बचपन में बच्चे एक दूसरे को धप्पा कर देते हैं, परंतु इस धप्पा करने की कोशिश में उपराज्यपाल महोदय खुद ही आउट हो गए I उन्होंने कहा कि यदि यह खत सुझाव के तौर पर लिखा गया होता तो हम उनके सुझावों का स्वागत करते, परंतु इस खत को पढ़कर मुझे ऐसा प्रतीत हुआ की चुनी हुई सरकार को नीचा दिखाने की कोशिश और दिल्ली के चुने हुए मंत्रियों को बदनाम करने की कोशिश इस खत के जरिए की गई है I उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल महोदय मुझसे उम्र में भी काफी बड़े हैं और उनके पद की एक गरिमा है, इस तरह के कामों से उनके पद की गरिमा गिरती है, उप राज्यपाल महोदय को इस प्रकार के कामों से बचना चाहिए I

हीट वेव से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा की गई तैयारी की जानकारी पत्रकारों के साथ साझा करते हुए उन्होंने बताया, कि तीन दर्जन अलग-अलग विभागों को पहले ही दिल्ली सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की जा चुकी है I उन्होंने कहा कि यह एडवाइजरी आज नहीं बल्कि मार्च, अप्रैल और मई से लगातार सभी अलग-अलग विभागों को दी जा रही है I उन्होंने बताया कि यह एडवाइजरी सभी 11 जिला के चीफ मेडिकल ऑफिसर को दी जा चुकी है I इन एडवाइजरी में सभी अधिकारियों को साफ तौर पर हीट वेव से बचने के लिए और हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए क्या-क्या इंतजाम और इलाज होने चाहिए वह बताया गया है I इस एडवाइजरी में बताया गया है, कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस होना चाहिए, सभी जरूरी दवाइयां होनी चाहिए, वातानुकूलित पर्यावरण के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए, जहां मरीज बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं, उस पूरे एरिया में शेड लगे होने चाहिए आदि इस एडवाइजरी में निर्देश दिए गए हैं I उन्होंने बताया कि दिल्ली में स्थित सभी अस्पताल चाहे वह दिल्ली सरकार के हो, नगर निगम के हों, केंद्र सरकार के हों, रेलवे के हो या प्राइवेट अस्पताल हो सभी को यह निर्देश दिए गए हैं, कि आपको हीट वेव से संबंधित मामलों का दैनिक रिकॉर्ड दर्ज करना है और इसकी रिपोर्टिंग करनी है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि यह एडवाइजरी 8 मार्च को ही सभी अस्पतालों को जारी कर दी गई थी I

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न केवल अस्पतालों को बल्कि स्कूलों को भी यह निर्देश जारी किए गए हैं, कि दोपहर की शिफ्ट में बच्चों को प्रार्थना स्थल पर एकत्रित ना किया जाए I स्कूल में पीने के पानी की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जाए I बच्चों को पानी पीने के लिए ब्रेक दिया जाए और स्कूल में पर्यावरण को वातानुकूलित बनाने के पर्याप्त साधनों के इंतजाम किए जाएं I उन्होंने बताया कि अस्पताल की भांति ही सभी स्कूलों को चाहे वह दिल्ली सरकार के स्कूल हो, नगर निगम के स्कूल हो, केंद्र सरकार के स्कूल हो या प्राइवेट स्कूल हो सभी को यह एडवाइजरी जारी की गई है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि पहली एडवाइजरी हमने 8 मार्च को भेजी थी उसके बाद अब तक कई बार समय-समय पर सभी विभागों को एडवाइजरी भेजी जा चुकी हैं I

इस पूरे प्रकरण में एक बेहद ही आश्चर्यचकित करने वाली जानकारी पत्रकारों के साथ साझा करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि न केवल अस्पतालों को, स्कूलों को बल्कि उपराज्यपाल महोदय के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस विभाग को भी मेरे विभाग द्वारा 18 अप्रैल को यह एडवाइजरी भेजी गई है I उन्होंने बताया कि हमारे विभाग की ओर से यह एडवाइजरी दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजीव अरोड़ा जी को भेजी गई है और जिसमें साफ तौर पर यह कहा गया है, कि पुलिसकर्मी जो बाहर धूप में ड्यूटी करते हैं, उनके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था की जाए, धूप से बचने के पर्याप्त साधन उनको मुहैया कराए जाएं I उन्होंने बताया साथ ही साथ हमने पुलिस कमिश्नर महोदय से एडवाइजरी में यह भी अनुरोध किया की जो लोग दिल्ली पुलिस से बड़े-बड़े फंक्शन करने के लिए अनुमति मांगने आते हैं, आप इस बात को सुनिश्चित करें, कि जिस जगह पर यह प्रोग्राम हो रहा है, वहां पर लोगों के बैठने के लिए शेड के पर्याप्त इंतजाम हो और साथ ही साथ पीने के पानी का भी पर्याप्त इंतजाम हो तभी उनको अनुमति दी जाए I

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि स्कूलों अस्पतालों के साथ-साथ हमने सब्जी मंडियों में जो वेंडर्स हैं उनके लिए भी एडवाइजरी जारी की है, कि जो लोग वहां सब्जियां खरीदने आ रहे हैं, उनके लिए वेंडर्स को क्या-क्या इंतजाम करने हैं I उन्होंने कहा कि इसके अलावा 30 अप्रैल को मुख्य चुनाव अधिकारी को भी हमारी तरफ से यह एडवाइजरी दी गई है कि जो लोग वोट डालने आएंगे उनके लिए कमरे में भी और बाहर जहां लोग अपनी बारी का इंतजार करेंगे, वहां पर भी हवा और पानी के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए और साथ ही साथ बाहर खड़े लोगों के लिए शेड का इंतजाम होना चाहिए, ताकि धूप से बचा जा सके I मंत्री सौरभ भारद्वाज में कहा कि अभी हाल ही में 27 मई को भी हीट वेव से निपटने के इंतजामों को लेकर फिर से एक रिव्यू मीटिंग की गई और दोबारा से इन सभी विभागों को एडवाइस दी गई कि आप सभी को क्या-क्या इंतजाम करने हैं I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस हीट वेव से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने आज नहीं बल्कि मार्च में ही तैयारी शुरू कर दी थी और दिल्ली के 26 अस्पतालों में इस संबंध में दो-दो बेड और लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में पांच बेड हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए I उन्होंने कहा कि 27 मई को भी मैंने पत्रकार बंधुओ के साथ इस संबंध में एक साँझा प्रेस वार्ता वार्ता की थी, उसमें भी मैंने दिल्ली सरकार द्वारा हीट वेव को लेकर की गई तैयारी की जानकारी सभी पत्रकार बंधुओ के साथ साँझा की थी I उन्होंने कहा कि मुझे बेहद ही दुख है कि दिल्ली सरकार की लगातार तैयारों के बावजूद उप राज्यपाल महोदय द्वारा इस प्रकार का पत्र लिखा गया I उन्होंने कहा कि यह केवल और केवल खुद को बड़ा दिखाने और दूसरे व्यक्ति को छोटा दिखाने की एक कोशिश है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सुझाव देते हुए कहा, कि उपराज्यपाल महोदय को इस प्रकार के कामों से बचना चाहिए उनका पद एक गरिमामय पद है और उस पद का उपराज्यपाल महोदय को सम्मान करना चाहिए I

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia