4 साल में जितने काम “आप” की सरकार ने किए हैं, भाजपा और कांग्रेस मिलकर 70 साल में नहीं कर पाए: अरविंद केजरीवाल
करावल नगर विधानसभा के सोनिया विहार पहला पुस्ता से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर पूर्वी लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने विशाल रोड शो की शुरुआत की। यह रोड शो भगत जी मंदिर चौक से होते हुएगुज्जर चौक, कौशिक चौक, इक़बाल ट्रैक्टर वाला चौक, रहमान चौक, यमुना विहार डिपो/ पेट्रोल पंप, घोंडा चौक, बुलंद मस्जिद तक जाकर संपन्न हुआ। इस रोड शो में विधायक औऱ सैंकड़ों स्थानीय कार्यकर्ताओं की मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान जगह-जगह पर इकट्ठा हुए लोगों के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि, ये चुनाव बहुत जरूरी है। पिछली बार उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता ने मनोज तिवारी को वोट दिया लेकिन चुनाव जीतने के बाद एक बार भी मनोज इलाके का जायजा लेने नहीं आये।
उन्होंने कहा कि, मनोज तिवारी ने क्षेत्र के विकास के लिए पिछले 4 सालों में कुछ नहीं किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी पर जिसने काम किया है इस बार उसको वोट करना। इस बार किसी के नाम पर नहीं, काम पर वोट करना।
दिलीप पाण्डेय के लिए वोट की अपील करते हुए उन्होंने कहा, दिलीप पाण्डेय ऐसे व्यक्ति है जो अन्ना आंदोलन के समय से आम आदमी पार्टी के साथ संघर्ष कर रहे है। अपनी ऐशो आराम की जिंदगी छोड़ अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए अपने देश के लिए।
उन्होंने का कि, सांसद होते हुए भी मनोज तिवारी ने कोई काम नहीं किया जबकि दिलीप पाण्डेय ने सांसद बनने से पहले ही लाखों करोड़ों का काम करा दिया। जो व्यक्ति बिना सांसद बने इतना काम करा सकता है तो सोचिए जब ये सांसद बन जाएंगे तो और कितना ज्यादा काम कराएंगे।
काँग्रेस के बारे में अरविंद केजरीवाल बोले, इस बार काँग्रेस की जमानत जब्त होने जा रही है तो उनको वोट दे कर अपना वोट खराब न करे। अगर वोट का बंटवारा होगा तो भाजपा जीत जाएगी। इसलिए इस बार सोच समझकर वोट देना है।
Leave a Comment