ईवीएम मुद्दे पर आप ने किया चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन, वोट चोरी के ख़िलाफ़ उठाई आवाज़
सभी चुनाव वीवीपैट के साथ हों, कोई भी 25 प्रतिशत बूथ के वोटों को वीवीपैट की पर्चियों से मिलाया जाए
ईवीएम से वोट चोरी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को अशोक रोड़ स्थित राष्ट्रीय चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। अपने इस प्रदर्शन में पार्टी ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग के समक्ष ईवीएम से वोटों की चोरी रोकने और लोकतंत्र को बचाने की मांग रखी। पार्टी की मांग है कि देश में किसी भी स्तर पर होने वाले चुनाव वीवीपैट के बिना नहीं होने चाहिए और इसके साथ ही नतीजों के समय कोई भी 25 बूथों के वोटों को वहां की वीवीपैट मशीनों की पर्चियों के साथ मिलान किया जाए। आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन में हज़ारों कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने किया। प्रदर्शन में पार्टी के कई विधायक भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ‘पूरे देश में इस वक्त एक बहुत बड़ा षडयंत्र चल रहा है जिसके तहत देश में लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की जा रही है। आज देश तानाशाही की तरफ़ बढ़ रहा है जिसको देश की जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि देश में किसी भी स्तर पर होने वाले चुनाव में वीवीपैट और पेपर-ट्रेल का इस्तेमाल किया जाए, साथ ही जब गिनती हो तो रैंडमली किसी भी 25 प्रतिशत वोटों को वीवीपैट की पर्चियों से क्रॉस सत्यापन किया जाए ताकि देश की जनता और हर मतदाता का चुनावी प्रक्रिया में विश्वास बढ़े।
Leave a Comment