आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के त्रिलोकपुरी विधानसभा में ‘जेल का जवाब वोट से’ संकल्प सभा की। यहां से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के समर्थन में आयोजित सभा में संजय सिंह ने कहा कि 25 मई को जब आप वोट देने जाना, तब अपने उपर हुए जुल्म को याद रखकर वोट देना। दिल्ली के साथ भेदभाव किया गया है, दिल्ली की व्यवस्था का बर्बाद करने का काम किया गया है। आपके मुख्यमंत्री, आपके बेटे अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री और भाजपा ने इसलिए जेल में डाला, क्योंकि वो आपके बच्चों के भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा, बिजली, पानी का इंतजाम किया है। आपके लिए दिन-रात मेहनत करने वाले मुख्यमंत्री को जेल में डालने वाली भाजपा को जेल का जवाब वोट से देना है। इस दौरान स्थानीय विधायक रोहित मेहरौलिया समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
संजय सिंह ने कहा कि मोदी कहते हैं कि मेरी यह गारंटी है, लेकिन उन्होंने अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं की। मोदी जी ने 2014 में दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया, लेकिन नहीं मिली। संसद में सरकार ने जवाब दिया कि 7 साल नौकरी दी। महंगाई कम करने, डीजल 40, पेट्रोल 50 रुपए का करने, काला धन लाकर हर व्यक्ति को 15 लाख देने की गारंटी दी, लेकिन ये गारंटी भी पूरी नहीं हुई। मोदी जी ने नोटबंदी के नाम पर देश की जनता को लूटने का काम किया है। 15 अगस्त 2022 तक सबको पक्का मकान देने, किसानों की आय दोगुनी और राष्ट्र की सुरक्षा की भी गारंटी दी थी। मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाई। यह योजना भारत मां के साथ गद्दारी है, हमें अपने वोट की ताकत से इसका जवाब देना है। एक युवक 17 साल में जवान बनेगा और 21 साल में रिटायर हो जाएगा। बाप नौकरी करेगा और बेटा रिटायर हो जाएगा। हमारा बेटा 50 डिग्री माइनस डिग्री में नौकरी करेगी और अमित शाह का बेटा, जिसे बल्ला भी पकड़ने नहीं आता है, वो बीसीसीआई का चेयरमैन बनेगा। यह कौन सी व्यवस्था और न्याय है। मोदी जी ने अग्निवीर के नाम पर युवाओं के पीठ में छुरा घोंपने और राष्ट्र के साथ धोखा करने का काम किया है। चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इस अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे और सेना की भर्ती पहले जैसे होगी। हम राष्ट्र को धोखा नहीं देंगे।
संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार देश की सबसे बड़ी समस्या हैं, देश के सारे भ्रष्टाचारियों को हम भाजपा में शामिल करेंगे। इन्होंने अजीत पवार, छगन भुजबल, हसन मुसरिफ, नारायण राणे, मुकुल राय, सुभेंद्रु अधिकारी, अशोक चौव्हान, नवीन जिंदल, हिमंता बिश्वा सरमा, येदुरप्पा समेत सारे भ्रष्टाचारी भाजपा के साथ हैं। 2014 से मोदी वॉशिंग पाउडर आया है, जिसमें भ्रष्टाचारियों के सारे दाग चुटकी में धुल जाते हैं। मोदी जी 400 पार का नारा लगा रहे हैं। इन बेइमानों के झूठे नारों में मत पड़ना। अगर इनकी 400 सीट आ गई तो ये बाबा साहब के संविधान को बदल देंगे। देश का आरक्षण खत्म करेंगे। वोट देने की ताकत भी छीन लेंगे। मोदी जी और मोदी वो पापी हैं, जो सूरत और इंदौर में बिना चुनाव कराए जीत गए। चंडीगढ़ में बेइमानी करके जीत गए। 10 साल में आठ सरकारें तोड़ दी। गलती से मोदी जी जीत गए तो ये पुनीत का मॉडल हिन्दुस्तान में लागू करेंगे। हम जान लगा देंगे, लेकिन भारत के संविधान को खत्म नहीं होंने देंगे।