प्रेस विज्ञप्ति: 24-11-2019
आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी को भाजपा की ओर से सीएम चेहरा घोषित होने का स्वागत किया, अब 2015 का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी आम आदमी पार्टी
- एक तरफ केजरीवाल जी, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी को फ्री किया। दूसरी तरफ मनोज तिवारी, जो चाहते है कि सारी फ्री सुविधाएं बंद हो: संजय सिंह
- केजरीवाल जी ने दिल्ली का नाम पूरे देश ओर विश्व में रौशन किया, मनोज तिवारी ने आज तक सिर्फ आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की: संजय सिंह
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री चेहरा घोषित होने का स्वागत किया। आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी 2015 का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी और प्रचंड बहुमत से 2020 में दिल्ली में सरकार बनाएगी।
प्रेस वार्ता को सम्भोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि “काफी समय से एक प्रश्न दिल्ली की जनता जानना चाह रही थी, उस प्रश्न का जवाब आज मिल गया है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हरदीप पुरी जी ने स्पष्ट कर दिए हैं कि मनोज तिवारी जी भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं। उनके नेतृत्व में ही भाजपा दिल्ली का चुनाव लड़ेगी। अब तस्वीर बिल्कुल साफ है। दिल्ली में एक तरफ अरविंद केजरीवाल जी हैं। जिन्होंनें दिल्ली वालों के लिए स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, फ्लाईओवर दिया है। साथ ही माताओं और बहनों के लिए बस की यात्रा फ्री की। तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए। किसान का फसल नष्ट होने पर पचास हजार हेक्टेयर का मुआवजा दिया। जय भीम योजना के तहत युवाओं को फ्री कोचिंग की सुविधा दी। फरिश्ते योजना से सड़क दुर्घटना के घायलों का निजी अस्पताल में फ्री इलाज दिया, इलाज चाहे करोड़ों का हो। बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा कराइ। दिल्ली के काम देश ही नहीं दुनिया में पहचान बना रहे हैं।”
संजय सिंह ने कहा कि ”एक तरफ दिल्ली को पूरी दुनिया में सम्मान दिलाने वाले अरविंद केजरीवाल हैं तो दूसरी तरफ उस मनोज तिवारी का चेहरा है, जिन्होंने कहा है कि दिल्ली में दो सौ यूनिट बिजली की योजना खत्म होगी । जिन्होंने कहा है कि जनता की सारी छूट खत्म करेंगे। बस में महिलाओं की फ्री यात्रा खत्म करेंगे। आज दिल्ली की जनता के सामने साफ है, आपकी सुविधाओं को बढ़ाने वाला चाहिए या आपकी सारी सुविधाएं खत्म करने वाला चाहिए। अरविंद केजरीवाल समर्पित भाव से दिन-रात काम में लगे हैं। जनता को तय करना होगा कि मनोज तिवारी चाहिए या अरविंद केजरीवाल। मेरा मानना है कि भाजपा ने मनोज तिवारी को चेहरा बनाकर आम आदमी पार्टी को 2015 की तरह ही प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाने की ओर प्रश्स्त कर दिया है। दिल्ली में फिर अरविंद केजरीवाल प्रचंड बहुमत से वापसी कर रहे हैं। इसमें अब कोई शक नहीं है। अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है, जबकि मनोज तिवारी सिर्फ आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में उलझे रहे हैं।”
Press Release: 24-11-2019
AAP welcomes the announcement of Manoj Tiwari as BJP’s CM candidate, says AAP will now break even its 2015 record
- On one side we have Arvind Kejriwal who has made education, health, electricity and water free in Delhi. On the other hand is Manoj Tiwari who is determined to end all free public services: Sanjay Singh
- Arvind Kejriwal’s work is being discussed across India and the world today, the only thing Manoj Tiwari is known for is raising allegations and opposing everything
New Delhi
Aam Aadmi Party today welcomed the announcement by BJP announcing its Delhi President Manoj Tiwari as its Chief Minister face for the upcoming Assembly elections. AAP’s Delhi Election In-charge and Rajya Sabha MP Sanjay Singh said that it is now clear that AAP is all set to break its 2015 record and return to power in Delhi.
Addressing a press conference at party headquarters, Sanjay Singh said “The people of Delhi have been asking a question for a long time, which the BJP has answered today. BJP’s senior leader and Union Minister Hardeep Puri has made it clear that Manoj Tiwari will be the CM candidate of BJP in Delhi elections. Now the picture is completely clear. On one side, we have Arvind Kejriwal who has provided free education, health, electricity and water to the pople of Delhi. He has also made bus rides free for our mothers and sisters. He has got 3 lakh CCTV cameras installed in Delhi. He has ensured farmers get compensation amount of Rs 50,000 per hectare on crop damage. He introduced the Farishtey scheme through which any road accident victim is able to avail free treatment in any private hospital, even if the bill runs into crores. He has provided free teerth yatra to our senior citizens. All this development work in Delhi is being noticed today not just in India but globally.”
Sanjay Singh added saying “So on one hand we have Arvind Kejriwal whose work has instilled pride in the people of Delhi and on the other hand, we have Maonj Tiwari who vehemently opposes the 200 units free electricity scheme and wants to put an end to the provision of all free public services of this government. He wants to end free bus rides for women in Delhi too. So the decision in front of the people of Delhi is clear – do you want someone who works tirelessly to provide you more public services or do you want somebody who works tirelessly to end them. I believe that by declaring Major Tiwari as its CM face, the BJP has made it easier for the Aam Aadmi Party to break its 2015 record of 67 seats. That CM Arvind Kejriwal will return to form a government in Delhi with an overwhelming majority is clear.”
Leave a Comment