Scrollup

आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर हुआ “केजरीवाल फिर से” कैंपेन लांच; पहले एक घंटे में जुड़े पांच हज़ार वालंटियर

  • आम आदमी पार्टी का प्रभाव, सिर्फ दिल्ली में होने लगी विकास की राजनीति – अरविंद केजरीवाल
  • आज कोई पार्टी दिल्ली में जाति व धर्म के आधार पर वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है – अरविंद केजरीवाल
  • मुख्यमंत्री ने किया “केजरीवाल फिर से” कैंपेन के तहत 9509-997-997 मिस कॉल नंबर की घोषणा, कॉल करें और वालंटियर बने
  • पहले एक घंटे में ही पार्टी से जुड़े पांच हजार वॉलंटियर

नई दिल्ली –

आम आदमी पार्टी ने सात साल के सफर में राजनीति में तीन बड़े बदलाव किए। आम आदमी पार्टी ने बता दिया कि सत्ता ईमानदारी से भी चल सकती है। आम आदमी पार्टी ने दूसरा बदलाव यह किया कि हो तो सकता है। पार्टी ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली में बदलाव हो सकता था लेकिन अन्य पार्टियों ने 70 साल तक काम नहीं किया। तीसरा बदलाव यह किया कि अब दिल्ली में काम की राजनीति होने लगी है। अब दिल्ली में कोई पार्टी जाति व धर्म की राजनीति नहीं कर रही हैं, वह भी विकास, पानी व कच्ची कालोनी पर बात कर रही हैं। यह सब आम आदमी पार्टी की वजह से हो पाया। यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कही। वह पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर पार्टी मुख्यालय पर भारी संख्या में आए नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थें। इस दौरान मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थें।

पहले से दोगुने उत्साह के साथ दिल्ली की जनता वोट देने को तैयार बैठी है – अरविंद केजरीवाल

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की पार्टी की स्थापना को आज 7 साल पूरे हो गये पर ऐसा लग रहा है मानो ये कल की ही बात है। उन्होंने कहा कि ‘ऐसा लग रहा है जैसे कल ही हम सब लोग जंतर मंतर पर इकट्ठे हुए थे। लग रहा है जैसे कल ही हम लोगों ने पार्टी बनायी थी। उस वक़्त सोचा भी नहीं था की इतने कम समय में दिल्ली और देश के लोगों का इतना प्यार मिलेगा और हम लोगों के साथ मिल के इतना कुछ इतने कम समय में हासिल कर पाएंगे। ऊपर वाले की कृपा है, जनता का प्यार है कि ये 7 साल का सफर अच्छा रहा – आज पांच साल हमने सरकार में पूरे कर लिए और जितने उत्साह के साथ दिल्ली की जनता ने पांच साल पहले वोट दिया था, मुझे लग रहा है उससे दोगुने उत्साह के साथ दिल्ली की जनता वोट देने को तैयार बैठी है।’ सीएम ने कहा आम आदमी पार्टी ने अपने कामों से कट्टर बीजेपी समर्थकों का भी दिल जीत लिया है। आज बीजेपी वाले, आरएसएस वाले, कांग्रेस वाले, सभी आप को वोट देने को तैयार बैठे हैं। पार्टी को उम्मीद है कि दिल्ली में अच्छे काम करने का इनाम जनता एक बार फिर देगी।

हमारे ऊपर सबसे बड़ा आरोप लगता है कि केजरीवाल गरीबों के लिए काम करता है – सीएम

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘इन 7 सालों में आम आदमी पार्टी ने मुख्य तौर पर तीन चीज़ें हासिल की हैं। पहली बात – इस देश में हमने ये साबित करके दिखा दिया की सत्ता ईमानदारी से भी चल सकती है। अभी तक इस देश में सत्ता से पैसा, पैसे से सत्ता का खेल चला करता था। पहली बार एक ऐसी पार्टी आयी है जो ईमानदारी से काम करती है। आज हमारे ऊपर सबसे बड़ा आरोप लगता है कि केजरीवाल गरीबों के लिए काम करता है। हमारे ऊपर ये आरोप नहीं लगता कि केजरीवाल अम्बानी और अडानी की जेब में है। दूसरी सारी पार्टियों पर ये आरोप लगता है। हमारे ऊपर आरोप लगता है कि केजरीवाल केवल गरीबों के लिए काम करता है। मुझे लगता है हमारे लिए ये तमगे की बात है। तो पहली चीज़ तो हमने ये करके दिखाई की चुनाव भी ईमानदारी से लड़े जा सकते हैं और सत्ता भी ईमानदारी से चलाई जा सकती है।’ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरी चीज़ हमने ये करके दिखाई कि – काम हो तो सकता है। ‘आज तक 70 साल में किसी भी पार्टी की सरकार ने किसी भी राज्य के अंदर सरकारी स्कूल ठीक नहीं करके दिखाए। पांच साल के अंदर आप की पार्टी ने सरकारी स्कूल ठीक करके दिखा दिए हैं। आज तक किसी भी पार्टी की सरकार ने किसी भी राज्य के अंदर सरकारी अस्पताल ठीक करके नहीं दिखाए। पांच साल के अंदर आप की पार्टी ने ठीक करा दिए हैं। हमने बिजली सस्ती कर दी, हमने बिजली 24 घंटे कर दी। पानी घर पहुंचा दिया, पानी मुफ़्त कर दिया। महिलाओं की यात्रा मुफ्त कर दी। इतने सारे जो काम कर दिए – एक एक काम बाकि पार्टी वालों को असंभव काम नज़र आता है। इसका मतलब ये साबित करके रख दिया कि काम हो तो सकता है। इन्होंने जानबूझ कर 70 सालों तक नहीं किया।’ तीसरी चीज़ जो हमने पिछले पांच साल में की है कि जाति व धर्म के नाम पर अब कोई दिल्ली में वोट नहीं मांग रहा है। दिल्ली में भाजपा को कच्ची कॉलोनियां याद आती हैं। दिल्ली में अब विकास की बात होती है। पानी व कच्ची कालोनियों पर बात करने को राजनीतिक पार्टियां मजबूर हैं। दिल्ली में अब जनता पूछती है स्कूल बनवाये थे ? क्या अस्पताल अच्छे किए हैं? क्या सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं? आम आदमी पार्टी ने बिजली सस्ती कर दी तो ये जवाब में कहते हैं कच्ची कॉलोनियां का क्या? दिल्ली में इनको अब जाकर कच्ची कॉलोनियां याद आती हैं।

मुख्यमंत्री ने किया “केजरीवाल फिर से” कैंपेन लांच, कहा इसका मतलब दिल्ली की सुविधाएं फिर से

इसी दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने “केजरीवाल फिर से” कैंपेन लांच किया और 9509-997-997 नंबर की घोषणा की जिस पर कोई भी मिस कॉल कर आम आदमी पार्टी का वॉलंटीर बन सकता है और आगामी विधान सभा चुनाव में अपना योगदान दे सकता है। इस कैंपेन से जुड़ने के लिए एक वेबसाइट www.KejriwalPhirSe.in की भी घोषणा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा ‘केजरीवाल फिर से कैंपेन का मतलब ये नहीं कि मैं फिर से, इसका मतलब 24 घंटे बिजली फिर से, शानदार सरकारी स्कूल फिर से,महिलाओं के लिए फ्री यात्रा फिर से, फ़रिश्ते स्कीम फिर से, फ्री दवाईयां और मोहल्ला क्लिनिक फिर से, तीर्थ यात्रा फिर से। केजरीवाल फिर से मतलब बुज़ुर्गों का सम्मान फिर से, डेंगू-पॉल्यूशन पर कंट्रोल फिर से। ये जो पांच साल के अंदर दिल्ली के विकास की तेज गाड़ी चलने लगी है, इसको और आगे बढ़ाना है और इसको रुकने नहीं देना है।’

पहले घंटे में पांच हजार वॉलंटीर जुड़े

स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा की “केजरीवाल फिर से” कैंपेन से जुड़ने और आम आदमी पार्टी का वॉलंटियर बनने के लिए लोग फोन नंबर 9509-997997 पर मिस कॉल कर सकते हैं। इस नंबर के लांच होने के एक घंटे के अंदर ही पांच हजार से अधिक मिस काँल आ गए। एक घंटे में ही पार्टी से पांच हजार नए लोग जुड़े गए।

AAP celebrates its 8th Foundation Day by launching “Kejriwal Phir Se” campaign; 5000 volunteers join the campaign in the first hour

  • There’s politics only on development issues in Delhi, all because of AAP: Arvind Kejriwal
  • No party is able to muster the courage to ask votes in Delhi in the name of religion or caste, all because of AAP: Arvind Kejriwal
  • Chief Minister launches “Kejriwal Phir Se” campaign and announces a phone number 9509-997-997; Make a missed call to volunteer
  • 5000 volunteers joined the party within the first hour

New Delhi

“The Aam Aadmi Party has influenced three major changes in politics in its seven-year journey. The Aam Aadmi Party has proven that power can be exercised with honesty. The second change is that the party has proven that change is possible. The party has shown that transformation in education, health, water and electricity is possible, but other parties haven’t worked towards it for 70 years. The third change is that now, in Delhi, politics of work has replaced politics of religion or caste. Now no party in Delhi is doing politics of caste and religion, they are also talking about development, water and unauthorized colonies. All of this is only because of the Aam Aadmi Party,” said Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party national convenor Arvind Kejriwal. He was addressing a large number of leaders and party workers at the party headquarters on the eighth foundation day of the party. Many senior leaders including Manish Sisodia, Gopal Rai and Sanjay Singh were present.

The people of Delhi are ready to vote for Aam Aadmi Party with twice the enthusiasm of 2015 – Arvind Kejriwal

Party’s national convener and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, while addressing the party workers on the occasion, said that though the party was founded 7 years ago, it looks as if it happened only yesterday. He said, “it feels like we all gathered at Jantar Mantar only yesterday. At that time, we never imagined that in such a short period of time, people of Delhi and the country would give so much love and we would be able to accomplish so much work together with the people. With God’s blessings, we have had a good seven year journey. Today, as we complete five years in the government, I feel that the people of Delhi are ready to vote for Aam Aadmi Party with twice the enthusiasm as compared to their vote five years back. Aam Aadmi Party today has won the hearts of even staunch BJP supporters, RSS supporters and Congress supporters – all because of its works. They are all ready to vote for the AAP. The party hopes that the public will once again reward the AAP for doing bringing development in Delhi”, he added.

The biggest charge against us is that Kejriwal works for the poor – CM

CM Arvind Kejriwal said, “In these 7 years, the Aam Aadmi Party has influenced three major changes. First, in this country, we have proven that power can be exercised honestly. Till now in this country, the game of ‘money from power’ and ‘power from money’ has been going on. For the first time, a party has come that works honestly. Today, the biggest charge against us is that Kejriwal works for the poor. We do not face allegations that Kejriwal is in the pocket of Ambani and Adani. All other parties are accused of this. We are accused that Kejriwal working only for the poor. I think it is a matter of pride for us. First we showed that elections can also be fought with honesty and now we have shown that power can also be exercised honestly. Secondly, we proved that transformative development and real change is indeed possible. ‘Till date, in the last 70 years, no government of any party in any state has resolved the issues and improved the government schools”.

“Within five years, AAP government has improved the government schools. Till date, no government of any party in any state solved the issues in the government hospital properly. Within five years, AAP government proved that a better public healthcare system is possible. We made electricity cheaper and available 24 X7. We made water free and made bus rides free for women. All these works have been seen as impossible by other parties for many decades. We have proven that such kind of development are possible. They deliberately did not do it for 70 years”, added Shri Kejriwal.

“The third thing that we did in the last five years is that no one is asking for votes in Delhi in the name of caste and religion. Now, BJP is forced to think of the plight of unauthorized colonies in Delhi. Now there is talk of development in Delhi. Political parties are compelled to talk on water and unauthorized colonies. Now people in Delhi ask: Were schools built? Do the hospitals provide good healthcare facilities? Have CCTV cameras been installed? Did Aam Aadmi Party made electricity cheap? As a response, they have started to talk about unauthorized colonies. They remember unauthorized colonies in Delhi just before the elections only”, said Shri Kejriwal.

CM launches “Kejriwal Phir Se” campaign, said it means better facilities for Delhi again

During the foundation day event, CM Arvind Kejriwal launched the “Kejriwal Phir Se” campaign and announced the phone number 9509-997-997 on which any individual can make a missed call and volunteer with the AAP for the upcoming Assembly elections in delhi. The CM also launched the campaign website www.KejriwalPhirSe.in. The CM said “Kejriwal Phir Se campaign does not refer to me, it means 24 hours electricity again, fabulous government schools again, free travel for women again, Farishtey scheme again, free medicines and mohalla clinics again, free pilgrimage for senior citizens again. It means respect for the elderly again, control of dengue-pollution again. It means the bandwagon of development in Delhi should not be stopped, it has to be taken forward and accelerated”, said Shri Kejriwal.

Five thousand people joined in the first hour

During the event, CM Arvind Kejriwal also invited the people of Delhi to join “Kejriwal Phir Se” campaign and volunteer for the Aam Aadmi Party by making a missed call to 9509-997997. Within an hour of the launch of this number, five thousand missed calls received. Five thousand new people joined the party as volunteers within an hour.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment