Scrollup

आम आदमी पार्टी को मिला दिल्ली के सफाई कर्मचारियों एवं दलित समाज का समर्थन।

नई दिल्ली, 10 सितंबर 2019

मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी संगठन में एक और बड़ा इजाफा हुआ। दिल्ली के सफाई कर्मचारी संगठनों से जुड़े हुए कई बड़े नेताओं ने, दलित समाज सेवकों ने एवं दलित समाज के बड़े नेताओं ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के संग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की मौजूदगी में आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद एवं एससी एसटी प्रकोष्ठ के दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने सभी लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में सभी का स्वागत किया। सभी लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद किया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में सबसे बड़ा योगदान दिल्ली के सफाई कर्मचारियों और दलित समाज के लोगों का है। साथ ही साथ दिल्ली को स्वच्छ रखने में जो भूमिका हमारे सफाई कर्मचारी भाई निभाते हैं, वह किसी भी वर्ग का व्यक्ति नहीं कर सकता। आज अगर हम सभी लोग एक अच्छे वातावरण में सांस ले पा रहे हैं तो उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ हमारे सफाई कर्मचारी भाइयों का हाथ है।

अरविंद केजरीवाल जी ने सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया, कि जिस तरह से पिछले 5 साल से आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारी भाइयों के साथ खड़ी है, हर समय हर मुश्किल में उनके साथ रही है, भविष्य में भी आम आदमी पार्टी की तरफ से सफाई कर्मचारी भाइयों को हर तरह का योगदान मिलेगा और हम सब मिलकर दिल्ली को दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे।

एससी एसटी समाज के एक बड़े नेता श्री जय देव निरंकारी जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने सफाई कर्मचारियों और दलित समाज के बारे में जितना सोचा और काम किया है, आज तक किसी भी पार्टी ने उतना नहीं किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों और दलित समाज के उत्थान के लिए उठाए गए बड़े कदमों के लिए हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद देते हैं और उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि तन मन धन से हम आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं।

नगर निगम की स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री आरबी ऊंटवाल जी ने कहा कि आज से पहले जितनी भी सरकारें दिल्ली में रहीं, कभी किसी ने सफाई कर्मचारियों के जीवन को सरल और सुगम बनाने के बारे में नहीं सोचा। अक्सर सफाई करते हुए सफाई कर्मचारियों की गटर में, नालों में मौत हो जाती थी। किसी सरकार ने उनके और उनके परिवार के बारे में नहीं सोचा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सफाई कर्मचारियों के बारे में सोचा और गटर में, सीवर में सफाई करने की विधि को सुगम बनाते हुए, सफाई कर्मचारियों को आधुनिक मशीनें मुफ्त में उपलब्ध करवाई।

एबीएस संघ महिला मंडल की अध्यक्षा रेखा टांक जी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब कभी भी किसी सफाई कर्मचारी की सफाई के दौरान मृत्यु हो जाती थी, तो पिछली सरकारें सहयोग के नाम पर मात्र सहानुभूति दे दिया करती थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने न केवल इन हादसों को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए, बल्कि जिन कर्मचारियों की इस प्रकार के हादसों में मृत्यु हो जाती है, उनके परिवारों को आर्थिक रूप से सहायता तथा उनके परिवार में से किसी एक व्यक्ति को नौकरी देने जैसे महत्वपूर्ण कदमो से उनके जीवन को सरल और सुगम बनाने की पहल की है। इस प्रकार की सहायता से उस कर्मचारी के पीछे जो उसकी पत्नी, उसके बच्चे रह जाते हैं, उनको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह अपना पालन पोषण खुद कर सकेंगे और उस परिवार को एक उच्च और बेहतर दर्जे का जीवन मिल सकेगा।

कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सैकड़ों लोगों में से कुछ विख्यात लोगों की सूची इस प्रकार से है….

-जयदेव निरंकारी, सेवानिवृत्त इनकम टैक्स अधिकारी।
-आरबी ऊंटवाल, अध्यक्ष, नगर निगम स्वच्छता कर्मचारी यूनियन।
-रेखा टांक, अध्यक्षा, एबीएस संघ महिला मंडल।
-पूजा, सचिव, एबीएस संघ महिला मंडल।
-रमेश तंवर, सेवानिवृत्त नगर निगम अधिकारी।
-सुरेंद्र जिंगाला, अध्यक्ष, वाल्मीकि महापंचायत शखरपुर।
-चौधरी ब्रह्म पाल, समाज सेवक।
-दादा शेर सिंह, समाज सेवक।
-पुरुषोत्तम एडवोकेट।

AAP gets support from Delhi’s sanitation workers & Dalit community

NEW DELHI

The Aam Aadmi Party of Delhi got another big boost on Tuesday as many noted leaders associated with the Safai Karmachari organizations of Delhi, Dalit social workers and leaders of the Dalit community along with hundreds of their workers joined the party in the presence of Hon’ble Chief Minister Mr Arvind Kejriwal. Aam Aadmi Party leader and Delhi Pradesh unit president of SC/ST cell Mr Kuldeep Kumar was also present in the program.

Hon’ble Delhi Chief Minister and AAP’s Nationa Convenor Mr Arvind Kejriwal welcomed everyone to the party by offering them the Aam Aadmi Party cap.

Mr Kejriwal said that the biggest contributor in forming the AAP government in Delhi is the sanitation workers of Delhi and the people of Dalit community. He also said that the kind of work the sanitation workers of Delhi does cannot be overlooked by any community because that work makes the city breathable and livable.

Mr Kejriwal expressed his heartfelt gratitude to all the people and assured them that the way the AAP stood with the Safai Karmacharis for the last 5 years, they have been with them in every difficulty at all times, even in the future the party will get all kind of contribution to the sanitation workers and will work together to make Delhi the cleanest city in the world.

A noted leader of SC/ST community, Mr Jai Dev Nirankari said that no party has done as much as the Delhi government of Aam Aadmi Party has done for the sanitation workers and Dalit community. He said that we thank Chief Minister Mr Arvind Kejriwal for the big steps taken by the Delhi government for the upliftment of the sanitation workers and the Dalit community and assure them that we stand with the AAP.

President of the Municipal Corporation’s safai karamchari union, Mr Arbi Untwal said that before today, no government has ever thought of making the lives of the sanitation workers simple and easy, in the form of governments in Delhi. Often the cleaning staffers died in the gutters, drains while cleaning and no government thought of them or about their family. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is the first Chief Minister who thought about the sanitation workers and made the modern machines available to the sanitation workers free of cost, facilitating the process of cleaning the sewer in the gutter.

Thanking the Chief Minister Arvind Kejriwal, another prominent leader Ms Rekha said that whenever a sanitation worker died during cleaning, the previous governments used to give the only sympathy in the name of cooperation. Chief Minister Arvind Kejriwal is the first Chief Minister of Delhi who has taken important steps not only to prevent these accidents but also financially and to the families of the employees who die in such accidents.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment