केजरीवाल सरकार की नीतियों और दिल्ली विकास मॉडल से प्रभावित होकर अलग-अलग पार्टियों से लोग लगातार ‘आप’ सरकार के परिवार में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज बवाना के पार्षद पवन सेहरावत फिर से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक ने टोपी और पटका पहनाकर पवन सेहरावत का पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान एमसीडी सहप्रभारी दीपक सिंगला भी मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज मेरे अजीज मित्र पवन सेहरावत ‘आप’ परिवार में लौट रहे हैं। पवन भाई बवाना सीट से इस बार दूसरी बार भारी बहुमत के साथ चुनाव जीते हैं।
फरवरी में संगठनात्मक गलतफहमियों के चलते वह भाजपा में चले गए थे लेकिन इनका मन यहीं में ही लगा हुआ था। वह लगातार मेरे साथ संपर्क में थे। सभी गलतफहमियों को दूर किया गया और आज फिर से अपने परिवार में उसी मान सम्मान के साथ वापस आ रहे हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से खुशी है कि पवन भाई फिर से पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मैं उनका आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं।