– आम आदमी पार्टी की तरफ से पहला चुनावी कैंपेन “आप का रिपोर्ट कार्ड” होगा 24 दिसंबर को लांच
– पार्टी मुख्यालय पर तमाम विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में फूंका गया विधानसभा चुनाव का बिगुल
20/12/2019, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने आज पार्टी मुख्यालय पर औपचारिक तौर पर 2020 विधानसभा चुनाव कैंपेन को लांच किया। पार्टी ने “अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल” के नारे के साथ विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। अगले दो दिनों में पार्टी इस नारे के साथ सभी 70 विधानसभा में पदयात्रा करेगी। इस नारे को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
दिल्ली की सारी जनता कह रही है, लगे रहो केजरीवाल – मनीष सिसोदिया
पार्टी कार्यालय पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव कैम्पेन का स्लोगन लांच करने के दौरान कहा कि जब हम जनता के बीच जा रहे हैं, तो हर तरफ से यही कहा जा रहा है कि पांच साल बहुत अच्छे बीते। हर तरफ से कहा जा रहा है कि पांच साल में शिक्षा बहुत अच्छी हो गई। सरकारी स्कूल बहुत अच्छे हो गए। पांच साल में प्राइवेट स्कूलों में फीस नहीं बढ़ी। नहीं तो जीवन नरक हो जाता। पांच साल में 24 घंटे बिजली मिलने लगी। नहीं तो पाॅवर कट की वजह से लोगों की जिंदगी जनरेटर व इनवर्टर पर गुजर रही थी। जिन इलाकों में लोग टैंकर माफिया के बीच पिस रहे थे। पांच साल में उन से आजादी मिल गई। बिजली देश में सबसे सस्ती हो गई। लगभग 70 प्रतिशत घरों में बिजली के बिल नहीं आ रहे हैं। डोर स्टेप डिलीवरी, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा से लेकर मोहल्ला क्लीनिक तक के काम को देख कर लोग कह रहे हैं कि पांच साल बहुत अच्छा बीता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि अरविंद केजरिवाल अगले पांच साल तक भी मुख्यमंत्री बने रहें। अब चुनाव का समय आ गया है। आज आम आदमी पार्टी अपना चुनावी कैंपेन लांच कर रही है। जो जनता के बीच से निकल कर आया है।
ऐसा कम होता है कि नेता जाकर जनता से पूछे कि हमने क्या-क्या किया – मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि पांच साल की सरकार के बाद कोई नेता या मंत्री जनता के बीच जाए और चुनाव से ठीक पहले जाकर जनता से पूछे कि आप बताओ कि हमने क्या-क्या काम किए। आम तौर पर यही होता है कि चुनाव से ठीक पहले लोगों के बीच नेता जाकर पांच या दस मिनट का भाषण देकर कहता है कि हमने बहुत काम किया, इसलिए हमे वोट दो। हमने पिछले दिनों जो जन संवाद किए, उनमे जनता से जाकर हमने पूछा कि आप बताओ की क्या काम हुआ और जनता ने हर सभा में कहा कि “अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल”। हर जगह से यह नारा निकल कर आ रहा है। आज से दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का यह कैंपेन शुरू हो रहा है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल कैंपेन के तहत 70 विधानसभाओं में 21 व 22 दिसंबर तक पद यात्रा निकाली जाएगी। अलग-अलग वार्ड में पद यात्राएं होंगी और उसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल जी 24 दिसंबर को सरकार के पांच साल के काम का रिपोर्ट कार्ड लांच करेंगे। 25 दिसंबर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उस रिपोर्ट को लेकर घर-घर जाएंगे। दिल्ली कें सभी विधानसभाओं में करीब 35 लाख घरों तक रिपोर्ट लेकर जाया जाएगा। इसके अलावा, सभी विधानसभाओं में विधायक व नेता 10 से 15 दिन के अंदर 700 मोहल्ला सभाएं करेंगे। वरिष्ठ नेताओं द्वारा 7 बड़े टाॅउन हाल मीटिंग की जाएगी। मुझे उम्मीद है कि जनता काम के नाम पर फिर से हमें वोट देगी।
केजरीवाल सरकार के कामो की चर्चा विदेशों तक हो रही है : संजय सिंह
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी के बाद देश की यह पहली सरकार है, जो वादों से ज्यादा काम की है। देश की पहली सरकार है, जिसने अपने घोषणा पत्र में 70 वादे किए थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अपने वादों से ज्यादा काम कर के दिखाया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी जब स्कूलों का दौरा करने जाते थे, तब स्कूलों की दीवारों पर मकड़ी के जाले नजर आते थे। आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों को आप देखेंगे, तो ऐसा लगेगा कि हिन्दूस्तान में सबसे अच्छे प्राइवेट स्कूल होंगे, लेकिन हमने पांच साल में उससे बेहतर सरकारी स्कूल बना कर दिखाया। हमारे मोहल्ला क्लीनिक के माॅडल की चर्चा आज सिर्फ हिन्दूस्तान में नहीं है, बल्कि अमेरिका व न्यूजीलैंड समेत अन्य देषों में हो रही है। पहले लोग कहते थे कि अमेरिका से सीखो। आज अमेरिका वाले कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सरकार से सीखो। अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में हमने एक ऐसी सरकार चलाई, जिसने सभी वर्गों का ध्यान रखा। स्कूल व अस्पताल ठीक किया। मोहल्ला क्लीनिक बनाया। 200 यूनिट बिजली फ्री, 400 यूनिट बिजली आधे दाम पर दी। पानी मुफत में किया। महिलाओं को बस यात्रा फ्री की। बुजुर्गाे के लिए तीर्थ यात्रा शुरू की। मजदूरों के लिए मजदूरी दोगुनी कर दी। किसानों को आजादी के बाद फसल की बर्बादी पर सबसे ज्यादा 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया और जवानों की सहादत पर एक-एक करोड़ की सम्मान राशि देने का काम किया। स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के नारे जय जवान, जय किसान को किसी ने सच कर दिखाया है, तो वह है अरविंद केजरीवाल। दिल्ली की जनता को सबसे आगे रख कर हमने सारी योजनाएं पांच साल में लागू की और इसीलिए पूरे कैंपेने के दौरान जहां भी हम लोग गए, लोगों ने कहा, “अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरिवाल”। आगे का संकल्प व योजनाएं भी पूरा करके दिखाना है। इसीलिए आज जो यह नारा आज दिया गया है कि वह हमारी पांच साल के मेहनत का नारा है। यह हमारी पांच साल के संकल्पों को पूरा करने का नारा है। आज औपचारिक रूप चुनावी बिगुल बज चुका है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता व साथी से अपील की कि आगे के अभियान को जमीन स्तर पर पूरी समर्पित भाव से पूरा करना है।
दिल्ली के अंदर विकास की साकारात्मक राजनीति का माॅडल खड़ा हुआ – गोपाल राय
पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री नेता गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पांच साल केजरीवाल के नारे के साथ पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत के साथ पांच साल के सरकार सौंपी। आज वह पांच साल अच्छे साबित हुए हैं। पांच साल में सरकार की जो नीतियां रही हैं, सभी समाज, वर्ग व धर्मों को लेकर अमन चैन काम रखते हुए दिल्ली के अंदर विकास का एक साकारात्मक राजनीति का जो माॅडल खड़ा हुआ है। आज उसके दम पर दिल्ली के अंदर यह आवाज उठ रहे हैं कि अच्छे बीते पांच सालं, लेकिन आगे इसे जारी रखना चाहिए। यह इसलिए भी जरूर है, क्योंकि जो पिछले दिनों पांच साल में सरकार ने किया है, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बहुत तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। भाजपा वाले कह रहे हैं कि यह जो बिजली के बिल फ्री किए हैं, वह तीन महीने के लिए हैं। यह जो बस यात्रा फ्री हुई है, वह तीन महीने के लिए है। हम कहना चाहते हैं कि आज जो सुविधाएं दिल्ली के लोगों को मिल रही है। वह अरविंद केजरीवाल की सरकार में अगले पांच साल तक जारी रहेंगी। यह सिर्फ तीन महीने के लिए नहीं है। जितने काम आज आप देख रहे हैं, वह अगले पांच साल तक जारी रहेगा। दिल्ली में चाहे जो भी जितनी भी ताकत लगा ले। हम नाकारात्मक राजनीति का जवाब साकारात्मक राजनीति से देंगे। बुरे कामों का जवाब हम अच्छे कामों से देंगे। हमें भरोसा है कि दिल्ली की जनता नाकारात्मक राजनीति कने वालों को सबक सिखाएगी।
35 लाख घरों तक “आप का रिपोर्ट कार्ड” लेकर जाएगी पार्टी – गोपाल राय
24 दिसंबर को आम आदमी पार्टी का पहला चुनावी कैंपेन “आप का रिपोर्ट कार्ड* शुरू होगा। जिसमें 5 साल के अरविंद केजरीवाल सरकार के काम का लेखा-जोखा पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 7 टाउन हाँल कार्यक्रम के जरिए जनता के बीच जाएंगे और रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। साथ ही जनता से संवाद करेंगे। पार्टी के नेता 700 मोहल्ला सभा व 35 लाख घरों तक डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से लोगों तक सरकार का काम पहुंचाएंगे।
इस मौके पर पार्टी के सारे वरिष्ठ नेता जैसे मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, पंकज गुप्ता, एन डी गुप्ता, सुशील गुप्ता, राघव चड्ढा, दुर्गेष पाठक, आतिशी के साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र गौतम, सत्येंद्र जैन और इमरान हुसैन भी मौजूद थे।
इस तरह चलेगा अभियान
21 – 22 दिसंबर 2019: सभी 70 विधान सभाओं में विधायकों और पार्टी नेताओं द्वारा पदयात्रा, जन-जन का नारा
24 दिसंबर 2019: “आप का रिपोर्ट कार्ड” – पार्टी नेतृत्व द्वारा AAP सरकार की उपलब्धियों का विवरण
25 दिसंबर 2019 – 7 जनवरी 2020:
- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। दिल्ली भर में 7 टाउनहॉल में कार्यक्रम करेंगे। लोगों से संवाद करेंगे।
- सभी विधायक और प्रमुख नेता 700 मोहल्ला सभाओं (10 प्रति विधानसभा) का संचालन करेंगे।
- आप सरकार के काम को दिल्ली के सभी 35 लाख घरों तक पहुँचने के लिए एक व्यापक डोर टू डोर अभियान चलेगा।
PRESS RELEASE
Aam Aadmi Party launches its 2020 Election Campaign slogan “अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल”
– AAP’s first election campaign for 2020 Elections also launched – “AAP ka Report Card”
– Campaign slogan launched in the presence of all AAP MLAs, MPs, PAC members and Senior Party Leaders
20/12/2019, New Delhi
The Aam Aadmi Party formally kick started its 2020 Assembly Election Campaign today at AAP Headquarters in New Delhi by launching the campaign slogan “अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल” in the presence of all the AAP MLAs, MPs, members of Political Affairs Committee and senior party leaders. The party announced that over the next two days they will take the slogan to all 70 Vidhan Sabhas through padyatras ensuring that it reverberates in every nook and corner of the state for the upcoming Assembly Elections.
Addressing the press at party headquarters on the occasion of this launch, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said, “In the last four months, ever since the party started doing direct people interaction all over the city through thousands of jan-samwads, it is not the party leadership but the people of Delhi who are telling us the difference that Arvind Kejriwal government has made in their lives over the last 5 years. They had only one wish, that Arvind Kejriwal should become the CM again and continue delivering honest governance. That was how this slogan was born, the people of Delhi have coined it.”
Sharing the journey of AAP government in the last 5 years, senior party leader and Rajya Sabha MP Shri Sanjay Singh said, “Five years ago, the citizens of Delhi voted us to power to bring development in Delhi. Five years later, the people are saying that water, electricity, health and education sectors have improved vastly. This must be the only government in India’s history that has delivered over and above all the promises that it made 5 years back. We often hear about how governments in US and Europe do so much for their people, but thanks to Arvind Kejriwal, today the media and people across the world are talking about Delhi’s governance model – be it government schools, healthcare, free bus rides or free lifeline water and electricity.”
In addition to the slogan launch, the party also announced the launch of its first election campaign- “AAP ka Report Card” which will be released on 24th December 2019 presenting the achievements of the AAP government over the past 5 years. Sharing the details of this campaign, Cabinet Minister and Delhi State Convenor Shri Gopal Rai said, “From 25th December to 7th January, the party will take the report card to the doorsteps of the public through 7 collaborative Town halls by the Chief Minister Arvind Kejriwal himself who will interact with citizens directly, 700 Mohalla Sabhas (10 per Assembly) to be led by MLAs and a massive door-to-door campaign covering all 35 Lakh households by all the AAP MLAs, prominent Leaders and volunteers.” Shri Gopal Rai said that through this campaign, the party will directly connect to the people and show to them the results that their vote and honest politics have delivered over 5 years.
All the senior leaders of the party including Manish Sisodia, Gopal Rai, Sanjay Singh, Pankaj Gupta, ND Gupta, Sushil Gupta, Raghav Chadha, Durgesh Pathak, Atishi Marlena, Dilip Pandey, Rajendra Gautam, Satyender Jain, and Imran Hussain along with other AAP MLAs were present at the event.
Sequence of Campaign Activities
A series of events that will be undertaken for the election campaign were subsequently announced as follows:
20th December 2019: Launch of Campaign Slogan – अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल
21 – 22 December 2019: Padyatra by MLAs and party leaders in all 70 Vidhan Sabhas taking the slogan to the masses
24 December 2019: “AAP ka Report Card” – Release of achievements of the AAP Government by the party leadership
25 December 2019 – 7 January 2020:
a. Chief Minister Arvind Kejriwal to conduct 7 Townhalls across Delhi to interact with citizens, take questions and present the government’s report card
b. All AAP MLAs and Prominent Leaders to conduct 700 Mohalla Sabhas (10 per Assembly)
c. An extensive Door to Door exercise to reach all 35 Lakh households in Delhi
Leave a Comment