अरविंद केजरीवाल के टाउन हॉल, रोड शो और नेताओं की रैलियों से आम आदमी पार्टी देगी चुनाव प्रचार अभियान को अंतिम मुकाम
- अरविंद केजरीवाल कल सुबह 9 बजे बुराड़ी विधानसभा से निकालेंगे रोड शो, आदर्श नगर में होगा सम्पन्न
- 23 से 30 जनवरी तक अरविंद केजरीवाल करेंगे 8 टाउन हॉल मीटिंग
21 जनवरी, 2020
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। आप अपने चुनाव अभियान को सीएम टाउन हॉल, रोड शो और रैलियों के माध्यम से अंतिम रूप देगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 23 जनवरी से 30 जनवरी तक कुल 8 टाउन हॉल मीटिंग करेंगे। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता रैलियां करेंगे। जिन विधानसभा क्षेत्रों में टाउन हॉल मीटिंग नहीं होगी, उनमे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनसभा के साथ रोड शो भी करेंगे।
पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इसलिए आज से आम आदमी पार्टी ने सभाओं के माध्यम से अपना आखिरी चरण का चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया। इस चुनावी कैंपेन की शुरुआत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा एवं कालकाजी विधानसभा, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने लक्ष्मी नगर विधानसभा एवं विश्वास नगर विधानसभा और गोपाल राय ने राजेंद्र नगर विधानसभा एवं हरि नगर विधानसभा से कर दिया है। इन तीनों ही नेताओं का चुनावी कैंपेन दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में, जनसभा के माध्यम से, रोड शो के माध्यम से, रैलियों के माध्यम से लगातार जारी रहेगा।
कल से होगा अरविंद केजरीवाल का रोड शो
गोपाल राय ने बताया कि कल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी रोड शो के माध्यम से इस चुनावी कैंपेन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कल सुबह 9:00 बजे बुराड़ी विधानसभा से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के रोड शो की शुरुआत होगी। इसके बाद यह रोड शो बादली विधानसभा होते हुए आदर्श नगर विधानसभा पर जाकर समाप्त होगा। शाम को होने वाला रॉड शो 4:00 बजे कृष्णा नगर विधानसभा से शुरू होकर शाहदरा विधानसभा पर समाप्त होगा। इस प्रकार कल से रोड शो के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी चुनावी प्रचार का मोर्चा संभालेंगे।
अरविंद केजरीवाल करेंगे 8 टाउन हॉल मीटिंग
गोपाल राय ने बताया कि जनसभा और रोड शो के साथ-साथ 23 जनवरी से टाउन हॉल मीटिंग्स की भी शुरुआत की जा रही है। 23 तारीख को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में पहली टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 8 टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा जो लगभग 30 जनवरी तक चलेंगी। जिन विधानसभाओं में यह टाउन हॉल मीटिंग्स होंगी, उन 8 विधानसभाओं को छोड़कर, अन्य 62 विधानसभाओं में अरविंद केजरीवाल जी के रोड शो और जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा।
24 जनवरी से कार्यकर्ता गारन्टी कार्ड लेकर जाएंगे घर-घर
गोपाल राय ने बताया कि हम अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने जो गारंटी कार्ड लॉन्च किया है। उसे हमारे कार्यकर्ता 24 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि लगभग 35 लाख घरों तक अरविंद केजरीवाल जी का यह गारंटी कार्ड पहुंचाया जाए। पार्टी लीडरशिप और कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाए जाने वाले चुनावी कैंपेन के साथ-साथ, आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित किए गए 70 उम्मीदवारों के लिए भी चुनावी कैंपेन की योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत सभी प्रत्याशी, नुक्कड़ सभाओं और पद यात्राओं के माध्यम से जनता के बीच प्रचार प्रसार का काम करेंगे।
आखरी दौर की कैंपेनिंग होगी त्रिस्तरीय – गोपाल राय
गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी की आखिरी चरण का जो कैंपियन है, वह तीन स्तरीय है। पहला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का, दूसरा आम आदमी पार्टी के 70 प्रत्याशियों का और तीसरा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का। इस तीन स्तरीय चुनावी कैंपेन के साथ आज से हम दिल्ली के चुनावी रण में उतर रहे हैं।
AAP plans Arvind Kejriwal’s Town Hall, roadshows and rallies of leaders, for the last phase of election campaign- Gopal Rai
– Arvind Kejriwal to take out roadshow from Burari assembly at 9 am tomorrow which will conclude at Adarsh Nagar-Gopal Rai
Arvind Kejriwal will hold 8 town hall meetings, from 23 to 30 January
New Delhi, January 21, 2020
Senior Aam Aadmi Party leader and AAP Delhi Convenor Mr Gopal Rai on Tuesday said that the AAP is all set to enter the last phase of their campaign. He said that the top leaders of AAP will regularly hold public gatherings across Delhi, as also padyatras and roadshows. Mr Rai said that AAP national convenor Mr Arvind Kejriwal will conduct 8 sessions of ‘Town Hall ‘ at different locations of Delhi and he will also hold regular roadshows in different assembly constituencies.
“Now that the nomination process is over, AAP has from today,started its public campaign. Today, Mr Manish Sisodia will kickstart this from Jungpura and Kalkaji Vidhan Sabha, Mr Sanjay Singh from Laxmi Nagar and Vishwas Nagar Vidhan Sabha. I will start it from Rajinder Nagar and Hari Nagar Vidhan Sabha. All three of us will regularly hold public gatherings across Delhi. We will enter the last leg of the campaign with public gatherings, padyatras and roadshows” said Mr Rai.
He also said that Delhi CM Arvind Kejriwal will also launch the public campaign through a roadshow tomorrow. It will begin from Burari, pass through Badli Vidhan Sabha and onto Adarsh Nagar, where it will end. There will be a roadshow in the evening too, that will begin from Krishana Nagar and end at Shahdara. Arvind Kejriwal takes charge of the election campaign through the medium of roadshows, from tomorrow. We will keep you updated about his daily roadshow schedule.
“Along with this, from 23rd January onwards, Town Hall meetings are scheduled. On 23rd January, the Town Hall will be held at Siri Fort Auditorium. From then on, up until then 30th January, 7 more Town Hall sessions will be conducted . The roadshows and public meetings will continue alongside. We are gearing up for our campaign from today, volunteers will receive a training session on the 23rd and from 24th January to 2nd February, a door to door campaign will be conducted, during which our volunteers will present Arvind Kejriwal’s Guarantee Card to every household in Delhi,” said Mr Rai.
He added, “We are creating a separate plan for candidates as well, which will focus on two aspects – nukkad sabha and pad yatra. So the last phase of our election campaign will be a three-tier one – by Arvind Kejriwal and other leaders, secondly by our candidates and the third, by our volunteers. And we are hopeful that the commitment and dedication with which Arvind Kejriwal has worked for the people of Delhi in the last five years will resonate with the people of Delhi and they will support Mr Kejriwal with the same commitment and love. We are confident that we will achieve our target of 67+.”
Leave a Comment