केवल “आप” ही एक आम आदमी का दर्द समझती है और आपके लिए बिजली-पानी, स्कूल- अस्पताल और सड़क का इंतजाम करती है – अरविंद केजरीवाल
मैंने दिल्ली के अंदर पांच साल में शानदार स्कूल-अस्पताल बना दिए, बिजली मुफ्त कर दी, भाजपा वाले क्यों नहीं करते हैं? – अरविंद केजरीवाल
भाजपा वाले कहते हैं कि गुजरात की जनता के लिए स्कूल -अस्पताल बनवाने और 24 घंटे बिजली देने की जरूरत ही नहीं, ये कहां जाएंगे, वोट तो हमें ही देने पड़ेंगे- अरविंद केजरीवाल
इनको अहंकार हो गया है, ये आम आदमी को आदमी नहीं समझते हैं, इस बार इनका अहंकार तोड़कर एक मौका “आप” को दीजिए- अरविंद केजरीवाल
गुजरात में “आप” की सरकार बनने पर मैं आपका भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी उठाऊंगा- आर्विंग केजरीवाल
गुजरात की जनता लिए शानदार स्कूल -अस्पताल, सड़कें बनवाएंगे, युवाओं को रोजगार और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे – अरविंद केजरीवाल
भाजपा ने बिना टेंडर किए घड़ी बनाने वाली कंपनी को मोरबी पुल बनाने का ठेका दे दिया, यह भ्रष्टाचार है, इनके लिए आपकी जिंदगी की कोई कीमत नहीं- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली/गुजरात, 16 नवंबर 2022
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के वलसाड में रोड शो कर कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही एक आम आदमी का दर्द समझती है और आपके लिए बिजली-पानी, स्कूल-अस्पताल और सड़क का इंतजाम करती है। मैंने दिल्ली के अंदर पांच साल में शानदार स्कूल-अस्पताल बना दिए, बिजली मुफ्त कर दी। भाजपा वाले क्यों नहीं करते हैं? इस पर भाजपा वाले कहते हैं कि गुजरात के लोगों के लिए स्कूल -अस्पताल बनाने और 24 घंटे बिजली देने की जरूरत ही नहीं है। ये कहां जाएंगे, वोट तो हमें ही देने पड़ेंगे। इनको अहंकार हो गया है। ये आम आदमी को आदमी नहीं समझते हैं। इस बार इनका अहंकार तोड़कर एक मौका “आप” को दीजिए। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में “आप” की सरकार बनने पर मैं आपका भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी उठाऊंगा। हम शानदार स्कूल -अस्पताल, सड़कें बनवाएंगे। युवाओं को रोजगार और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे। इन्होंने बिना टेंडर किए घड़ी बनाने वाली कंपनी को मोरबी पुल बनाने का ठेका दे दिया। यह भ्रष्टाचार है। इनके लिए आपकी जिंदगी की कोई कीमत नहीं- है।
“आप” की सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तरह एक मार्च से गुजरात में भी 24 घंटे बिजली आएगी और जीरो बिल आएगा – अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के वलसाड में रोड शो कर जनता को संबोधित किया। रोड शो में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिला। वहीं, सड़क के लिए दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का उत्साहवर्धन कर रहे थे। इस दौरान “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पिछले कुछ महीने से गुजरात आ रहा हूं। गुजरात के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। गुजरात के लोगों का अब मैं भाई बन गया हूं। कुछ लोग मुझे अपना बेटा मानते हैं। कुछ लोग मुझे अपना भाई मानते हैं। मैं गुजरात के हर परिवार का हिस्सा बन गया हूं। मैं भी आप लोगों को यह भरोसा देता हूं कि गुजरात में जब हमारी सरकार बनेगी, मैं आपका भाई बनकर, आपके परिवार का हिस्सा बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी उठाऊंगा। हम सबसे पहले महंगाई दूर करेंगे। गुजरात में बहुत ज्यादा महंगाई हो गई है। घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। लोगों की आमदनी बढ़ती नहीं है। समझ नहीं आता है कि महीने का खर्चा कैसे चलेगा? सबसे पहले 1 मार्च के बाद से आप लोगों को अपने बिजली के बिल देने की जरूरत नहीं होगी। आपका यह भाई आपकी बिजली का बिल भरेगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और जीरो बिजली का बिल आता है। पंजाब में हमारी सरकार है। पंजाब में 24 घंटे बिजली आती है और जीरो बिजली के बिल आता है। गुजरात में हमारी सरकार बनेगी, एक मार्च के बाद से 24 घंटे बिजली आएगी और जीरो बिजली का बिल आएगा।
दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाएं दूंगा और सारा खर्चा आपका भाई उठाएगा – अरविंद केजरीवाल
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने बच्चों के लिए बहुत शानदार स्कूल बनवाए हैं। लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकाल कर सरकारी स्कूल में भर्ती करा रहे हैं। गरीबों के बच्चे इंजीनियर बन रहे हैं। डॉक्टर बन रहे हैं। वकील बन रहे हैं। जैसे दिल्ली में हमने शानदार स्कूल बनाए हैं, वैसे ही गुजरात के अंदर भी चारों तरफ खूब सारे शानदार स्कूल बनाएंगे और आपके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी आपका यह भाई उठाएगा। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं आपके बच्चों का भविष्य बनाऊंगा। मैं आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा। दिल्ली में हमने शानदार हॉस्पिटल बनाया है। मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं। पूरे दिल्ली के अंदर इतने अच्छे सरकारी अस्पताल बनाए हैं कि प्राइवेट अस्पतालों में भी उतना अच्छा इलाज नहीं होता है, जितना दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज होता है। गुजरात में भी शानदार हॉस्पिटल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। दिल्ली में हमने सभी का इलाज मुक्त मुक्त कर दिया है। चाहे 5 रुपए की गोली हो या 15- 20 लाख रुपए का ऑपरेशन होना है, सब मुफ्त है। भगवान न करे कि कभी आपके घर में कोई बीमार हो। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप लोग स्वस्थ रहें, लेकिन आपके घर में अगर कोई बीमार होता है, तो चिंता मत करना, उसका इलाज आपका भाई कराएगा और सारा खर्च आपका भाई उठाएगा।
मैं पढ़ा-लिखा, देशभक्त और ईमानदार आदमी हूं, मुझे बिजली-पानी देने आता है और स्कूल-अस्पताल, सड़क बनवाने आते हैं – अरविंद केजरीवाल
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने 12 लाख युवाओं को पिछले 5 साल में रोजगार का इंतजाम किया है। गुजरात में भी बहुत बेरोजगारी है। बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं। यहां पर भी युवाओं को रोजगार दिलवाऊंगा और जब तक रोजगार नहीं मिलता, हर बेरोजगार युवा को तीन-तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। मैंने जो भी बातें मैंने कही है आज तक किसी भी पार्टी ने ऐसी बातें नहीं की होगी। आज कोई पार्टी यह नहीं कहती है कि हम स्कूल बनवाएंगे, इसलिए हमे वोट दो। कोई पार्टी यह नहीं कहती है कि हम स्कूल बनवाएंगे, इसलिए हमें वोट दो। कोई पार्टी यह भी नहीं कहती है कि हम 24 घंटे बिजली देंगे, इसलिए वोट दो। केवल आम आदमी पार्टी ही एक आम आदमी का दर्द समझती है। आपके लिए बिजली-पानी, स्कूल- अस्पताल और सड़क का इंतजाम करेंगे। गुजरात के चारों तरफ सड़कें टूटी पड़ी है। आपकी सड़के ठीक करेंगे। मैं पढ़ा-लिखा, देशभक्त और ईमानदार आदमी हूं। मुझे राजनीति करनी नहीं आती है अगर आपको राजनीति, गुंडागर्दी, गाली गलौज चाहिए तो उनको वोट दे देना। अगर आपको अपने बच्चों के लिए स्कूल बनवाने हैं, तो मुझे वोट दे देना। मैं आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवा दूंगा। मुझे स्कूल- अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बनवाने आता है। मैं इंजीनियर हूं, मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मुझे पानी-बिजली देने आता है, स्कूल-अस्पताल और सड़क बनवाने आते है।
आपने भाजपा को 27 साल दिए, मुझे पांच साल देकर देखिए, अगर मेरा काम पसंद नहीं आया तो पांच साल बाद मुझे भगा देना- अरविंद केजरीवाल
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी लोगों से मेरी एक ही विनती है कि 27 साल आपने उनको दिए, 5 साल मुझे देख कर देखिए। मैं सिर्फ 5 साल मांगने के लिए आया हूं। 5 साल कुछ ज्यादा नहीं होते हैं। एक बार मुझे प्रयोग करके देखिए, अगर मेरा काम पसंद नहीं आया तो पांच साल बाद मुझे भगा देना। मैं दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा। 27 साल आपने इन लोगों को वोट दिया। 27 साल कम नहीं होते हैं। मोरबी का भी पुल गिरा, इन्होंने घड़ी बनाने वाले को पुल बनाने का ठेका दे दिया। वो घड़ी बनाने वाली कंपनी है। उसने आज तक कभी पुल नहीं बनाया। बिना टेंडर किए, बिना प्रक्रिया पूरी किए इन्होंने घड़ी बनाने वाली कंपनी को पुल बनाने का ठेका दे दिया। यह भ्रष्टाचार है। इनके लिए आपकी जिंदगी कोई कीमत नहीं है। मैं जब भाजपा वालों से पूछता हूं कि दिल्ली में 5 साल के अंदर मैंने इतने अच्छे स्कूल अस्पताल बना दिए, बिजली मुफ्त कर दी, आप लोग गुजरात में क्यों नहीं करते हैं? इस पर भाजपा वाले कहते हैं कि इस की जरूरत नहीं है, ये लोग कहां जाएंगे इनको तो हमें ही वोट देने पड़ेंगे। ये लोग आप लोगों को कुछ समझते ही नहीं है। इनको लगता है कि गुजरात के लोग कहां जाएंगे? हमें ही वोट देने पड़ेंगे। इन लोगों को घमंड और अहंकार हो गया है। ये एक आम आदमी को आदमी नहीं समझते हैं। एक बार, इस बार इनका अहंकार तोड़ दो और एक मौका आम आदमी पार्टी को दीजिए।