आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार एवं पुनर्गठन की श्रृंखला में दो और प्रकोष्ठ, ऑटो रिक्शा प्रकोष्ठ एवं ई-रिक्शा प्रकोष्ठ की घोषणा की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा जैसा कि आप सब को ज्ञात है पिछले 4 दिनों से आम आदमी पार्टी प्रतिदिन अपने प्रकोष्ठों में किए गए पुनर्गठन की घोषणाएं मीडिया के माध्यम से कर रही है। उसी श्रंखला में आज पांचवे दिन दो नए प्रकोष्ठों की घोषणा करने जा रही है।
गोपाल राय ने बताया यह दो प्रकोष्ठ ऑटो रिक्शा प्रकोष्ठ और ई रिक्शा प्रकोष्ठ ऐसे प्रकोष्ठ हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी को दिल्ली की राजनीति में कदम रखने और उसे सत्ता तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा प्रकोष्ठ शुरू से ही आम आदमी पार्टी के महत्वपूर्ण हिस्से रहे हैं, और हमें पूरी आशा है कि भविष्य में भी हम लोग यूं ही साथ मिलकर ऑटो रिक्शा चालकों, ई रिक्शा चालकों और दिल्ली की बाकी जनता के हित के कार्यों को करते रहेंगे।
उन्होंने कहा यह दोनों प्रकोष्ठ भी बाकी अन्य प्रकोष्ठ की तरह सरकार और ऑटो रिक्शा चालकों एवं ई रिक्शा चालकों के बीच एक मध्यस्थ का काम करेंगे। ऑटो रिक्शा चालकों एवं ई रिक्शा चालकों की जो भी समस्याएं हैं उनको सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और सरकार से उनका समाधान लेकर ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा चालकों तक पहुंचाने सरकार की मदद करेंगे।
पुर्नगठित किए गए पदाधिकारियों की सूची निम्न प्रकार से है….
ऑटो रिक्शा प्रकोष्ठ:-
संतोष पांडेय, अध्यक्ष
उपेंद्र सिंह, संगठन मंत्री
बिजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष
रमाशंकर कुशवाहा, उपाध्यक्ष
हैदर अली, सचिव
मो. हज़रत, सह-सचिव
ईसा बाबा, सह-सचिव
जावेद खान, कोषाध्यक्ष
ई-रिक्शा प्रकोष्ठ:-
राकेश गर्ग, अध्यक्ष
रतनेश कुमार पांडेय, संगठन मंत्री
रतन सैनी, उपाध्यक्ष
दयानंद नागर, उपाध्यक्ष
मो. शरीफ भाई, उपाध्यक्ष
जगन लाल, सचिव
शिव कुमार, सह-सचिव
सतीश यादव, कोषाध्यक्ष
बाकी सभी प्रकोष्ठ की तरह इन सभी प्रकोष्ठ में भी एक राज्य सर की टीम है, उसके नीचे लोकसभा, जिला, विधानसभा, वार्ड, पोलिंग स्टेशन और सब से नीचे बूथ स्तर की टीम का प्रावधान रखा गया है।
1 Comment