नई दिल्ली, 1 मई 2024
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान के के तहत बुधवार को खिड़की एक्सटेंशन में संकल्प सभा की। नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सोमनाथ भारती के समर्थन में हुई सभा में लोगों ने 25 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने का जवाब वोट से देने की शपथ ली।
इस मौक़े पर आतिशी ने कहा कि, चुनाव का समय बहुत ज़रूरी समय होता है। क्योंकि हम पाँच साल में एक बार वोट डालते है और इस वोट का फ़ैसला 5 साल तक चलता है। ऐसे में जब हम वोट डालने जाए तो समझदारी से वोट डाले।
उन्होंने कहा कि, 2014 के चुनाव में देश भर के लोगों ने बहुत उम्मीद से भाजपा को अपना वोट दिया। लोगों को लगा कि शायद उनकी ज़िंदगी में सुधार आएगा, उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी, महंगाई कम होगी लेकिन भाजपा की सरकार को, नरेंद्र मोदी जी की सरकार को 10 साल बीत गए और उनकी सारी बारे जुमला साबित हुई। आम लोगों की ज़िंदगी में कोई बदलाव नहीं आया।
आतिशी ने जनता के सामने रखा भाजपा का रिपोर्ट कार्ड
भाजपा के 10 साल के शासन में महंगाई घटने के बजाय आसमान छूने लगी
आतिशी ने कहा कि, भाजपा ने नारा दिया था कि ‘बहुत हुई महंगाई की वार, अबकी बार मोदी सरकार’ लेकिन दस साल में महंगाई कम होने के बजाय और बढ़ गई। आज आम लोग जितना कमाते है उसमे घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। गैस सिलेंडर का दाम 300 से 1200 हो गया, डीज़ल का दाम 55 से बढ़कर 90 रुपये हो गया, पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये हो गई। पिछले 10 साल में हर चीज महँगी हो गई। ऐसे में इस बार जनता बढ़ी हुई महंगाई का जबाव देगी।
रोज़गार का वादा करने वाली भाजपा ने बेरोज़गारी को चरम पर पहुँचाया
उन्होंने कहा कि, भाजपा ने एक और नारा दिया था, बहुत हुई बेरोज़गारी की मार, अबकी बार मोदी सरकार। लेकिन पिछले 10 सालों के बेरोज़गारी कम नहीं हुई। बल्कि और ज़्यादा बढ़ गई। आतिशी में कहा कि, आज बेरोज़गारी चरम पर है। मोदी जी भारत को विश्वगुरु बनने की बात करते थे- उन्होंने महंगाई और बेरोज़गारी के मामले में भारत को विश्वगुरु बना दिया है।
आतिशी ने कहा कि, इनलोगों ने वादा किया था कि भ्रष्टाचार ख़त्म करेंगे और लोगों के अकाउंट में ₹15 लाख रुपये डालेंगे। लेकिन वो भी जुमला साबित हुआ। इनके सारे वादे जुमले साबित हुए। भाजपा ने अपने 10 सालों में दिखा दिया कि, इनका कोई भी वादा पूरा करने का इरादा नहीं है। यही कारण है कि, भाजपा अरविंद केजरीवाल से डरती है क्योंकि उन्होंने जो वादे किए उसे पूरा करके दिखाया।
आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। लोगों के बिजली के बिल जीरो आते है। केजरीवाल जी ने वादा किया था कि सरकारी स्कूलों को शानदार बनायेंगे, ग़रीब से ग़रीब परिवार के बच्चे को भी शानदार शिक्षा देंगे। आज दिल्ली सरकार के स्कूलों से पढ़े बच्चे मेकेनिक नहीं ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनते है, स्कूल से ड्रॉपआउट नहीं होते आईआईटी में, मेडिकल कॉलेज में दाख़िला लेते है। ये अरविंद केजरीवाल की सरकार है और उनके वादे है।
आतिशी ने कहा कि,अरविंद केजरीवाल जी ने अपनी माताओं-बहनों के लिए दिल्ली में डीटीसी की बस यात्रा फ्री कर दी। ये है अरविंद केजरीवाल जी की सरकार।
उन्होंने दिल्ली को मोहल्ला क्लिनिक दिए जहां दवाइयाँ भी फ्री है, टेस्ट भी फ्री है, इलाज भी फ्री है। अरविंद केजरीवाल जी ने आधुनिक युग का श्रवण कुमार बनकर दिल्ली के बुज़ुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा करवाई।
आतिशी ने कहा कि, चाहे फ्री बिजली हो, पानी हो, शानदार स्कूल हो, मोहल्ला क्लिनिक हो, फ्री बस यात्रा हो, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा हो वो इस देश में अगर पहली बार किसी आदमी ने करवाई है तो वो अरविंद केजरीवाल है। आज दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि, दिल्ली के लोगों की ज़िंदगी में सुधार आया है तो उसके पीछे सिर्फ़ एक आदमी अरविंद केजरीवाल है और यही कारण है कि भाजपा केजरीवाल से जलती है क्योंकि वो अपने वादे पूरे करते है इसलिए चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल जी को झूठे आरोप लगाकर भाजपा की केंद्र सरकार ने जेल में डाल दिया है।
उन्होंने कहा कि, भाजपा को भ्रम है कि केजरीवाल सिर्फ़ एक आदमी है। भाजपा को नहीं पता कि, उसने एक केजरीवाल को जेल में डाला है तो दिल्ली की सड़कों पर हज़ारों केजरीवाल दिल्लीवालों की ज़िंदगी बदलने के लिए उतर गये है।
उन्होंने कहा कि, इस चुनाव में वोट डालने जाए तो याद रखें कि कौन आदमी है जिसने उनकी ज़िंदगी बदली, जिसनें दिल्ली के आम लोगों की ज़िंदगी की सुधारने का काम किया तो उसे जेल भेज दिया गया। हमें याद रखना है कि जब हमें ज़रूरत थी तो हमारे साथ अरविंद केजरीवाल खड़ा था। इसलिए आज जब अरविंद केजरीवाल जी को ज़रूरत है तो पूरी दिल्ली उनके साथ खड़ी है।
आतिशी ने कहा कि, दिल्ली की जनता भाजपा को जबाव देगी कि वो अरविंद केजरीवाल जी को तो जेल में डाल सकते है लेकिन दिल्ली वालों के दिल से नहीं निकाल सकते क्योंकि अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों के दिल में रहते है। इस 25 मई को भाजपा की तानाशाही का, अत्याचार का, झूठे आरोपों का जबाव जनता अपने वोट से देगी