07 अप्रैल, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी की लगातार शिकायतों के बाद भी चुनाव आयोग ने दिल्ली भर में भाजपा द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक होर्डिंग पर कोई एक्शन नहीं लिया है। शिकायत किए 48 घंटे बीत जाने के बाद भी चुनाव आयोग द्वारा अबतक भाजपा को कोई समन नहीं भेजा गया है।
इस बाबत ट्वीट के ज़रिए आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि- दिल्ली भर में भाजपा के आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया में शिकायत दर्ज किए हुए 48 घंटे बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की ओर से बीजेपी को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग केवल विपक्षी दलों को ही नोटिस भेजेगा?
बता दें कि, भाजपा ने दिल्ली भर में आपत्तिजनक होर्डिंग्स लगाए है। इसे लेकर शुक्रवार सुबह ही आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया में इसकी शिकायत दर्ज की थी। लेकिन शिकायत करने के 48 बीत जाने के बाद भी चुनाव आयोग ने न तो इस विषय में कोई एक्शन लिया और न ही भाजपा को कोई नोटिस भेजा।
इसके विपरीत भाजपा द्वारा चुनाव आयोग में एक शिकायत करने के मात्र 12 घंटे के भीतर ही वरिष्ठ आप नेता आतिशी को नोटिस भेज दिया गया था। यही नहीं आतिशी को चुनाव आयोग का नोटिस मिलने से आधे घंटे पहले ही ये खबर मीडिया में चल चुकी थी।
ये चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है। सवाल उठाता है कि क्या चुनाव आयोग केवल भाजपा की शिकायतों पर ही संज्ञान लेगी और विपक्षी दलों के शिकायतों को नज़रअंदाज़ करेगी