आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमवार को कहा कि एमसीडी चुनाव हारने के बाद भाजपा की यही कोशिश है कि साम दाम दंड भेद किसी भी तरह से पार्षदों की खरीद-फरोख्त करें। इसके लिए भाजपा करोड़ों रुपए ऑफर कर रही है। लेकिन आप सरकार दिल्लीवालों के साथ मिलकर भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी।
आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में फिर से गंदी राजनीति शुरू कर दी है। उन्हें एमसीडी में अपनी हार मंजूर नहीं हो रही है। भाजपा ने 15 साल एमसीडी को लूटा। दिल्ली के एक एक वॉर्ड की स्थिति बुरी कर दी। इस सब से परेशान होकर दिल्ली की जनता ने उनको चुनाव में बुरी तरह हराया। अब इनकी यही कोशिश है कि साम दाम दंड भेद किसी भी तरह से पार्षदों की खरीद-फरोख्त करें। इनका घिनौना चेहरा सामने आ गया है।
एक तरह से एमसीडी बीजेपी की दुधारू गाय थी। लूट का एक बड़ा अड्डा था। इसलिए जबसे चुनाव हारे हैं, बेचैन हैं। भाजपा में शामिल होने के लिए करोड़ों रुपए ऑफर हो रहे हैं। आगामी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के साथ मिलकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।