Scrollup

केजरीवाल सरकार द्वारा सूरजमल विहार में बनाया जा रहा गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का पूर्वी कैंपस लगभग बनकर तैयार है| गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारीयों के साथ इसका निरीक्षण किया| इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में शिक्षा हमेशा से दिल्ली सरकार की प्राथमिकता रही है| इसी दिशा में दिल्ली सरकार ने आईपी यूनिवर्सिटी के इस शानदार ईस्ट कैंपस का निर्माण करवाया है जहाँ छात्रों को वर्ल्ड-क्लास शिक्षा मिलेगी| उन्होंने कहा कि ये कैंपस लगभग बनकर तैयार है और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी मई में इसका उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित करेंगे|

दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी के विज़न का परिणाम ये कैंपस

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी का ये कैंपस दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी के विज़न का परिणाम है| उनके मार्गदर्शन के कारण ही पूर्वी दिल्ली में यूनिवर्सिटी के इस शानदार कैंपस का सपना हकीकत में बदला है| और अब जब ये कैंपस बनकर तैयार हो गया है तो यहाँ हजारों छात्रों को वर्ल्ड-क्लास शिक्षा मिलेगी|

नए कैंपस में 2400 से अधिक छात्रों को मिल सकेगी वर्ल्ड क्लास शिक्षा,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मई में करेगे उद्घाटन

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस नए कैंपस में 2400 से अधिक छात्रों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मिल सकेगी| इस कैंपस में वर्तमान कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, डिजाईन एंड इनोवेशन, फायर-मैनेजमेंट, लिबरल आर्ट सहित 5 स्पेशलाइज्ड सेंटर बनाये जा रहे है| साथ ही यहाँ एक वर्ल्ड-क्लास सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण भी किया गया है| उन्होंने कहा कि कैंपस का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है और जल्द ही ये पूरा हो जायेगा| और फिर मई में इसका उद्घाटन कर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी इसे देश को समर्पित करेंगे|

उन्होंने कहा कि, किसी भी देश के स्कूल वहां कि बुनियाद को मजबूत बनाने के काम करते है और देश कितनी ऊँचाइयों तक जायेगा ये उसके विश्वविद्यालय तय करते है| अरविन्द केजरीवाल सरकार शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाते हुए बुनियाद को मजबूत करने के साथ-साथ देश को नंबर.1 बनाने के क्रम में अपनी यूनिवर्सिटीज के माध्यम से देश को ऊँचाइयों तक ले जाने का काम भी कर रही है|

आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस की विशेषताएं

  1. 5 स्टार रेटिंग के मानकों के साथ हुआ हाईटेक परिसर का निर्माण
  2. नेट जीरो एनर्जी कंसम्पशन के साथ कैंपस बिजली की जरूरतों को खुद करेगा पूरा
  3. भूजल संचयन के साथ जीरो सीवेज डिस्चार्ज की व्यवस्था
  4. तापमान कम करने के लिए फ्लाइएश से बनी ईंट का हुआ प्रयोग
  5. सौर ऊर्जा से जगमगाएगा पूरा कैंपस, हर बिल्डिंग के ऊपर सोलर पैनल की व्यवस्था

बता दे कि आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस में प्रशासनिक खंड, ऑडिटोरियम, शिक्षण खंड एवं खेल खंड शामिल है। इसके अतिरिक्त परिसर में अलग से लाइब्रेरी ब्लॉक भी बनाया गया है।

यहाँ 9 मंजिले 2 व 7 मंजिला 1 अकादमिक ब्लाक बनाया गया है| परिसर में 4 लेक्चर हॉल है, जिनमें प्रत्येक कि क्षमता 120 लोगों की है| साथ ही 100 लोगों की क्षमता वाले 24 क्लासरूम भी मौजूद है| यहाँ 300 लोगों कि क्षमता वाला स्पोर्ट्स हॉल भी बनाया गया है साथ ही 5 मंजिला ऑडिटोरियम ब्लॉक भी बनाया गया है जिसकी कुल क्षमता 650 है|

कैंपस में छात्रों के लिए हॉस्टल व रेजिडेंशियल ब्लाक का निर्माण भी किया गया है| यहाँ मौजूद अलग-अलग बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल में लगभग 500 छात्र रह सकते है| साथ ही स्टाफ से लिए 48 क्वार्टर भी मौजूद है|

खेल सुविधाओं का ध्यान रखते हुए स्पोर्ट्स हॉल के साथ-साथ कैंपस में 2 टेनिस कोर्ट व एक फुटबॉल फील्ड का निर्माण भी किया जा रहा है|

आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस में स्टूडेंट्स को मिलेंगे फ्लैगशिप कोर्स

यूनिवर्सिटी अपने पूर्वी कैंपस में छात्रों को बीटेक इन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग आदि जैसे शानदार कोर्स ऑफर करेगी|

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia