दिल्ली में अवैध पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए आम आदमी पार्टी की नगर निगम सरकार ने निर्णायक कदम उठाया है। एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने अवैध पार्किंग की समस्या पर आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि दिल्ली में विभिन्न जगहों पर अवैध पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम लगता है और लोगों को असुविधा होती है। साथ ही इससे एमसीडी की प्रतिष्ठ पर भी सवाल उठते हैं और उसे वित्तीय नुकसान भी होता है। मेयर ने आयुक्त से इस पर जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने को कहा है। साथ ही उन्होंने आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि वो अवैध पार्किंग के हॉट स्पॉट्स की पहचान कर, दस्तावेज तैयार कराने और इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दें। मेयर ने 5 दिनों के अंदर इसकी पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
एमसीडी में अवैध पार्किंग को लेकर चल रही खबरों के बीच मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि मेरे संज्ञान में आया है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बहुत सारी अवैध पार्किंग्स चल रही हैं। इन अवैध पार्किंग के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है, जो जनता के लिए परेशानी और असुविधा पैदा कर रही हैं और निगम की छवि को भी खराब कर रही हैं। साथ ही, इससे निगम को भारी राजस्व हानि भी हुई है। यह बहुत चिंता का विषय है।
एमसीडी की मेयर के पत्र में आगे लिखा है कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि दिल्ली में चल रही विभिन्न अवैध पार्किंग्स की पहचान करके सभी की एक सूची तैयार की जाए और कड़ी कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया जाए। आयुक्त 5 दिनों के अंदर महापौर के कार्यालय में इसकी पूरी रिपोर्ट जमा करें।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कुछ मीडिया के माध्यम से अवैध पार्किंग की खबरें सामने आई हैं। दिल्ली के सुभाष नगर, करोल बाग, गफ्फार मार्केट, अजमल खान रोड के बाजारों में अवैध पार्किंग की शिकायत मिल रही है। इन खबरों पर संज्ञान लेते हुए “आप” की एमसीडी सरकार ने आयुक्त से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में एमसीडी जनता को होने वाली ऐसी असुविधाओं से तुरंत निपटने में तेजी से काम करती रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर दिल्लीवासियों की सुविधाएं सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए एमसीडी ने मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की है।