अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए रविवार को दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन ने कसाबपुरा इलाके में सीवर लाइन और नई पानी की बोरिंग सहित विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभागों के अधिकारियों सहित इलाके के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे ।
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने स्थानीय लोगों को विश्वास दिलाया कि उन्हें अब जल आपूर्ति और सीवर से संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। बल्लीमारान विधानसभा के कसाबपुरा इलाके के कुछ हिस्सों में क्षतिग्रस्त सीवर लाइन लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए अनावश्यक परेशानी का कारण बन रही थी, जिसको देखते हुए आज नई सीवर लाइन डालने का काम शुरू किया गया है।
बल्लीमारान विधानसभा में अधिक से अधिक विकास कार्य करने के संकल्प के साथ कसाबपुरा इलाके में पानी की बोरिंग और सीवर की लाइन ने निर्माण कार्य का रविवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर खाद्य-आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सहयोग से हुए बोरिंग के कार्य से इलाके में पानी की समस्या से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बल्लीमारान के कसाबपूरा इलाके में पानी की सप्लाई बढ़ाने के उद्देश्य से पानी की बोरिंग का काम करवाया जा रहा है, जिससे गर्मी के मौसम में स्थानीय निवासियों को पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की। स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार के ईमानदार शासन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में उन्हें दिल्ली सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लगातार मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र की साफ-सफाई का भी लगातार ध्यान रखा जा रहा है।