अब हम करेंगे स्वच्छ दिल्ली- MCD चुनाव के लिए AAP का घोषणापत्र जारी
राजधानी में आवासीय हाउस टैक्स करेंगे माफ़, 1 साल में दिल्ली को चमका कर दिखाएंगे: अरविंद केजरीवाल
सफ़ाई कर्मचारियों को हर महीने की 7 तारीख़ को दी जाएगी तनख्वाह, और सफ़ाईकर्मियों की होगी भर्ती: अरविंद केजरीवाल
तीन साल में दिल्ली को डेंगू-चिकनगुनिया से दिलाएंगे मुक्ति: अरविंद केजरीवाल
बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। जिसमें मुख्यत: राजधानी में आवासीय हाउस टैक्स माफ़ करने, 1 साल में दिल्ली को साफ़-स्वच्छ बनाने और सभी सफ़ाई कर्मचारियों को हर महीने की 7 तारीख़ को वेतन देने के वादे मौजूद हैं। घोषणापत्र जारी करने के इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष, दिल्ली प्रभारी आशीष तलवार, पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दीपक वाजपेई एंव चांदनी चौक से विधायक अल्का लाम्बा मौजूद रहीं।
‘आप’ संयोजक एंव दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाया कि दिल्लीवासियों को दिल्ली नगर निगम में एक बेहतर और ईमानदार शासन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘पिछले 10 साल से दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का कुशासन है और बीजेपी ने नगर निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा और दिल्ली को कचरे का डिब्बा बनाकर रखा हुआ है। आम आदमी पार्टी जब नगर निगम की सत्ता में आएगी तो निगम से ना केवल भ्रष्टाचार ख़त्म करेगी बल्कि दिल्ली शहर को 1 साल में चमकाने का काम भी करेगी।‘
आप संयोजक और दिल्ली सीएम श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी किए गए AAP के घोषणापत्र में पार्टी के वादों के कुछ प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं-
– दिल्ली में आवासीय हाउस टैक्स ख़त्म किया जाएगा और पिछला बकाया भी माफ़ किया जाएगा
– दिल्ली को अगले एक साल में साफ़-स्वच्छ बनाएंगे और राजधानी को चमका कर दिखाएंगे
– 3 साल में राजधानी दिल्ली को डेंगू-चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से मुक्ति दिलाएंगे
– दिल्ली नगर निगम में काफ़ी सारे काम और सर्टिफ़िकेट की सेवाओं को ऑनलाइन किया जाएगा ताकि इससे भ्रष्टाचार को ख़त्म किया जा सके और जनता को सहूलियत हो सके
– सफ़ाईकर्मियों को समय पर तनख्वाह देते हुए हर महीने की 7 तारीख़ को सीधा उनके बैंक खातों में पैसे भेजेंगे
– ज़रुरत के मुताबिक और सफ़ाईकर्मियों की भर्ती की जाएगी
– सफ़ाईकर्मियों को शहर की साफ़-सफ़ाई करने के लिए नई और अत्याधुनिक मशीनें मुहैय्या कराएंगे
– सफ़ाईकर्मियों को कैशलेस कार्ड देंगे और साथ ही उनकी बेटी के नाम एक फ़िक्स-डिपॉज़िट और कर्मियों को जीवन बीमा दिया जाएगा
– दिल्ली में मकानों के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया को ऑनलाइन और बेहद ही आसान किया जाएगा, दिल्लीवासियों को निगम ऑफ़िस जाकर रिश्वत देकर काम कराने से मुक्ति दिलाई जाएगी
– रहड़ी-पटरी वालों के लिए टाउन-वेंडिंग कमेटी का गठन किया जाएगा और सभी वेंडर्स को रजिस्ट्रेशन का सर्टिफ़िकेट दिया जाएगा
– दिल्ली में डंप-ज़ोन के सारे कचरे को हटाया जाएगा और लैंडफ़िल की ऊंचाई को धीरे-धीरे कम करते हुए ख़त्म किया जाएगा जिसमें अत्याधुनिक तकनीक की मदद ली जाएगी
– RWA की निगरानी में मोहल्ले और गलियों के काम कराए जाएंगे, जनता के कहने के मुताब़िक होंगे काम, RWA या मोहल्ला सभा के कहने पर ही काम करने की एवज में ठेकेदार का बिल पास किया जाएगा
– पार्कों के रख-रखाव में RWA की सक्रिय भूमिका को और बढ़ाया जाएगा।
– नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का और नियमित करने के काम में तेज़ी आएगी क्योंकि आप की दिल्ली सरकार पहले ही इन कॉलोनियों को नियमित करने की फ़ाइल को आगे बढ़ा चुकी है।
– दिल्ली में सभी निगम डिस्पेंसरी और अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और उनमें भी मोहल्ला क्लीनिक की तरह सभी दवाइयां और टेस्ट फ्री किए जाएंगे
– दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक विद्यालयों की खराब हालत को सुधारने के लिए उनका कायाकल्प दिल्ली सरकार के स्कूलों की तर्ज़ पर किया जाएगा और शिक्षा के स्तर को बेहतर किया जाएगा
– ज़रुरत के मुताबिक और प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी
– दिल्ली की सड़कों पर वॉटर-ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाएगा ताकि बरसात के मौसम में सड़कों पर पानी ना भरे
– भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के साथ दिल्ली नगर निगम को घाटे से बाहर निकाला जाएगा
‘इसके अलावा और भी कई वादे हैं जो आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किए हैं और इसमें कोई दोराय नहीं कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करती भी है। दिल्ली सरकार में पिछले 2 साल में आम आदमी पार्टी ने बिजली-पानी समेत अनेक वो वादे पूरे किए हैं जो पार्टी ने दिल्ली की जनता से विधानसभा चुनाव से पहले किए थे और बचे तीन साल में अपने एक-एक वादे को पूरा करेगी और ठीक ऐसे ही दिल्ली नगर निगम में भी उसी ईमानदारी से काम किया जाएगा और एक भ्रष्टाचार मुक्त और जनहितकारी प्रशासन दिल्ली की जनता को नगर निगम के माध्यम आम आदमी पार्टी देगी।‘
1 Comment